हम सभी को इस बात से सहमत होना होगा कि बिग बॉस 17 हर एपिसोड के साथ और मनोरंजक होता जा रहा है। मन्नारा चोपड़ा की क्यूटनेस से लेकर अंकिता लोखंडे की स्मार्टनेस तक, अभिषेक के ड्रामा से लेकर मुनव्वर फारूकी के माइंड गेम्स तक- यह सीज़न सुपर मसाला है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन कंटेस्टेंट्स को कितनी सैलरी मिलती है? ठीक है, हमारे पास आपके लिए इसका भी जवाब है। वैसे आपको विश्वास नहीं होगा कि सबसे ज्यादा फीस पाने वाला बिग बॉस 17कंटेस्टेंट कौन है!
बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट की फीस | Bigg Boss 17 Contestants Salary Per Week In Hindi
अब जब शो शुरू होने के साथ ही दिलचस्प होने लग गया है तो चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस 17 का हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन है? और किसे सबसे कम फीस मिल रही हैं। तो आइए जानते हैं हर हफ्ते हर एक कंटेस्टेंट कितना चार्ज कर रहा है।
16. खानजादी उर्फ फिरोजा (Khanzaadi Bigg Boss 17 Fee)

फिरोजा खान, जिन्हें खानजादी के नाम से भी जाना जाता है, बिग बॉस 17 में वो सबसे कम भुगतान पाने वाली कंटेस्टेंट्स में से एक हैं, पर वीक के लिए खानजादी लगभग 3 लाख रुपये कमाती हैं।
15. सनी आर्या उर्फ तहलका (Sunny Arya Bigg Boss 17 Fee)

तहलका भाई, एक लोकप्रिय YouTuber जो अपने मज़ाक के लिए जाने जाते हैं, बिग बॉस 17 में मजबूत प्रतियोगियों में से एक हैं। शो में अपनी भागीदारी के लिए प्रति सप्ताह लगभग 3.5 लाख रुपये सैलरी चार्ज कर रहे हैं।
14. अरुण महाशेट्टी (Arun Mashettey Bigg Boss 17 Fee)

यूट्यूबर अरुण महाशेट्टी हैदराबाद के मशहूर कॉन्टेंट क्रिएटर में से एक हैं। वो एक ऑनलाइन गेमर हैं और हैदराबादी अंदाज में सबको एंटरटेन कर रहे है। अरुण महाशेट्टी पर वीक के लगभग 3.5 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं।
13. नाविद शोले (Navid Sole Bigg Boss 17 Fee)

लंदन के सेलेब्रिटी नवीद शोले इस सीजन बिग बॉस 17 का हिस्सा हैं। अपनी इंटरनेशल बैकग्राउंड के बावजूद, नाविद भी कम फीस पाने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक हैं, जो एक हफ्ते के लगभग 4 लाख रुपये फीस के तौर पर ले रहे हैं।
12. रिंकू धवन (Rinku Dhawan Bigg Boss 17 Fee)

पॉपुलर टीवी शो ‘कहानी घर घर की’ में अपनी भूमिका के लिए जानी जाने वाली रिंकू धवन बिग बॉस 17 में एक वीक के लगभग 4 लाख रुपये कमा रही हैं।
11. विक्की जैन (Vicky Jain Bigg Boss 17 Fee)

अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन भी उनके साथ बिग बॉस के घर में हैं। जहां विक्की की एंट्री शो में एक दिलचस्प गतिशीलता जोड़ती है, वहीं वह इस सीज़न में कम भुगतान वाले प्रतियोगियों में से एक है। बिग बॉस 17 के घर में रहने के लिए विक्की पर वीक लगभग 5 लाख रुपये फीस ले रहे हैं।
10. अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar Bigg Boss 17 Fee)

उडारियां फेम अभिषेक कुमार का हाईवोल्टेज ड्रामा बिग बॉस की सुर्खियां बना हुआ है। अभिषेक भी बिग बॉस शो में रहने के लिए अच्छी खासी रकम ले रहे हैं। वह कथित तौर पर एक वीके के लिए 5 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं।
9. सना रईस खान (Sana Raees Khan Bigg Boss 17 Fee)

सना रईस खान, एक क्रिमिनल लॉयर हैं, जो आर्यन खान जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल होने के लिए जानी जाती हैं। बिग बॉस 17 में हर वीक के लिए 6 लाख रुपये अच्छी-खासी सैलरी ले रही हैं।
8. अनुराग डोबाल (Anurag Dobhal Bigg Boss 17 Fee)

अनुराग डोबाल यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। उन्हें लोग UK07 Rider के नाम से जानते हैं जो असल में देहरादून से हैं। वो सबसे मशहूर मोटो व्लॉगर में से एक हैं। अनुराग बिग बॉस में पर वीक के लिए 7.5 लाख रुपये फीस चार्ज कर रहे हैं।
7. ईशा मालवीय (Isha Malviya Bigg Boss 17 Fee)

अभिषेक कुमार की एक्स-गर्लफ्रेंड रह चुकीं ईशा मालविया को शो उड़ारियां से पॉपुलैरिटी मिली थी। वो बिग बॉस शो के लिए 7.5 लाख रुपये फीस चार्ज कर रही हैं।
6. जिग्ना वोरा (Jigna Vora Bigg Boss 17 Fee)

हंसल मेहता की स्कूप फेम जिग्ना वोहरा भी बिग बॉस का हिस्सा बनी हैं। वो एक पूर्व जर्नलिस्ट हैं। उन्होंने बिहाइंड द बार्स इन बायकुला नाम की बुक भी लिखी है, जो उनकी ही कहानी है। इसी पर करिश्मा तन्ना की एक नेटफ्लिक्स सीरीज भी आधारित है। जिग्ना एक वीक का 7.5 लाख रुपये फीस के तौर पर चार्ज कर रही हैं।
5. नील भट्ट (Neil Bhatt Bigg Boss 17 Fee)

‘गुम है किसी के प्यार में’ शो से मशहूर हुए नील भट्ट ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा के साथ बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया है। अपनी सीनियरिटी के हिसाब से नील हर हफ्ते के लिए लगभग 7-8 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं।
4. मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui Bigg Boss 17 Fee)

स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी प्रति सप्ताह लगभग 7-8 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। मुनव्वर फारूकी अपनी कॉमेडी में हिंदू देवी-देवताओं पर की गई नकारात्मक टिप्पणी को लेकर विवादों में भी रह चुके हैं। इस समय बिग बॉस की वजह काफी सुर्खियों में हैं।
3. मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra Bigg Boss 17 Fee)

प्रियंका और परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस 17 में रहने के लिए हर हफ्ते 10 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। उनकी क्यूटनेस लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है।
2. ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma Bigg Boss 17 Fee)

ऐश्वर्या शर्मा, जो गुम है किसी के प्यार में का भी हिस्सा थीं, अपने पति नील भट्ट के साथ बिग बॉस 17 के घर में हैं। एक्ट्रेस अपने पति से ज्यादा फीस ले रही हैं। जी हां, ऐश्वर्या हर वीक के 11-12 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। बता दें, ऐश्वर्या खतरों के खिलाड़ी 13 की फाइनलिस्ट थीं।
1. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande Bigg Boss 17 Fee)

Bigg Boss के 17वें सीजन में सबसे ज़्यादा फीस लेने वाला कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्टर अंकिता लोखंडे ही हैं। अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ शो में आई हैं। अब तक तो अंकिता इस सीज़न की Highest Paid Contestant हैं। बिग बॉस 17 में हर हफ्ते के लिए अंकिता को 12 लाख रुपये की मोटी रकम फीस के तौर पर दी जा रही है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स