बिग बॉस भारत के सबसे मशहूर टीवी रियलिटी शो में से एक है और इस रियलिटी शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। बिग बॉस हमेशा ही किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहता है और इसके कोंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स हमेशा ही लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब होते हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 के खत्म होने के बाद अब मेकर्स बिग बॉस के 17वें सीजन की तैयारी में लग गए हैं जो इस बार काफी एक्साइटिंग होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन इस सीजन में बिग बॉस का हिस्सा बनने वाले हैं।
बिग बॉस सीजन 17 की एंटीसिपेशन पहले ही हाई पिच पर है। उत्साहित दर्शक और फैंस बेसब्री से शो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इस साल सीजन को ओटीटी पर स्ट्रीम नहीं किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर लोग सलमान खान को भी बेसब्री से शो के होस्ट के रूप में देखने का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की पार्टिसिपेशन को शो में कंफर्म कर दिया गया है। हालांकि, कपल ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है।
बिग बॉस 17 के बारे में डिटेल्स
बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ आने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस बार भी सलमान खान ही शो के होस्ट के रूप में नजर आएंगे। अफवाहों की मानें तो इस साल बिग बॉस की थीम सिंगल कंटेस्टेंट्स और कपल्स कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में इस साल शफाक नाज, ऐश्वर्या शर्मा, अंजुम फैक, अवेज दरबार, सीमा हैदर और सचिन मीना नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है।