बिग बॉस 17 को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और इस सीजन के सबसे चर्चित सदस्य अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपनी पर्सनल लड़ाई के कारण सुर्खियों में आ रहे हैं। दरअसल, शो को शुरू हुए अभी दूसरा हफ्ता ही हुआ है लेकिन इसके बाद भी नियमित तौर पर विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच बार-बार फैंस को लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। इस वजह से अब दोनों के फैंस और दर्शक भी उनके बोन्ड पर सवाल उठाने लगे हैं।
अंकिता ने विक्की की ईशा मालवीय से बढ़ रही करीबी का लगाया इल्जाम

अंकिता ने विक्की से अपनी लड़ाई के दौरान ये इल्जाम लगाया था कि वो उनके साथ अधिक वक्त नहीं बिता रहे हैं और पूरा वक्त अन्य घरवालों के साथ बिजी रहते हैं। इस पर विक्की, अंकिता से नाराज हो जाते हैं और कहते हैं कि अगर वो केवल उनके साथ ही बैठे रहेंगे तो वो गेम में आगे कैसे जाएंगे और किस तरह से गेम में जीत पाएंगे। अंकिता, विक्की की इस बात से बेहद नाराज हो जाती हैं और फिर जब वो ईशा से उन्हें अपने पर्सनल मैटर पर बात करते हुए देखती हैं तो उन्हें और भी बुरा लगता है।
अंकिता से सवाल करते हैं विक्की

घर में आने के बाद से ही अंकिता को काफी अकेला महसूस हो रहा है और उन्हें ऐसा लग रहा है कि विक्की उनका सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। इस वजह से अंकिता काफी बुरा महसूस कर रही हैं। अंकिता जब विक्की से इस बारे में बात करती हैं और ईशा से बढ़ रही उनकी करीबी के बारे में बोलती हैं तो विक्की कहते हैं कि हमने शो में साथ में हिस्सा लिया है लेकिन हम साथ में नहीं खेल रहे हैं। इसके बाद विक्की कहते हैं कि आप मेरा साथ कब दोगे क्योंकि वो कभी भी कॉपरेट नहीं करती हैं या जब भी विक्की कोई जिम्मेदारी लेने की सोचते हैं तो उनका सपोर्ट नहीं करती हैं।
विक्की को Illogical लग रही हैं अंकिता

विक्की, अंकिता को Illogical कहते हैं और कहते हैं वो उनका सपोर्ट नहीं कर रही हैं। विक्की कहते हैं, ”मेरी कभी भी इज्जत उतार देती है। अगर आप मेरी इज्जत नहीं करेंगी तो मैं आपसे बात नहीं करूंगा। आपने मुझसे कहा था कि हम अपना-अपना गेम खेलेंगे।” इतना ही नहीं रात में सोने से पहले भी दोनों के बीच लड़ाई होते हुए ही नजर आती है। अंकिता, विक्की से कहती हैं वो उन्हें इंपोर्टेंस नहीं दे रहे हैं। साथ ही वो ईशा को हर चीज में घुसा रहे हैं, जो उन्हें पसंद नहीं आ रहा है।
विक्की कहते हैं वो नहीं हैं अंकिता के गुलाम

विक्की कुछ दिनों से नियमित रूप से चल रहे इस मनमुटाव से काफी गुस्से में आ जाते हैं। इस वजह से वो अंकिता से कहते हैं कि वो ऐसी उम्मीद न रखें कि वो जोरू का गुलाम बनेंगे। वो ये भी मानते हैं कि पति के रूप में वो फेल हुए हैं और फिर अंकिता से पूछते हैं, ”और नाक कटानी है रिलेशनशिप की?”
बिग बॉस हाउज छोड़ना चाहती हैं अंकिता

दोनों के बीच अनबन इतनी बढ़ जाती है कि अंकिता कहती हैं कि वो घर से जाना चाहती हैं। इस पर विक्की कहते हैं कि वो उनसे क्यों नाराज हो रही हैं और ऐसे चेहरे बना रही हैं।
गौरतलब है कि घर में आने के बाद से ही अंकिता लोखंडे थोड़ा परेशान हैं। इसका असर विक्की जैन के साथ उनके रिश्ते पर भी दिखाई दे रहा है। हालांकि, हम उम्मीद करते हैं कि दोनों के बीच चीजें जल्द ही सही हो जाएं। इस बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं।