ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Video: ‘Bigg Boss 16’ का टीजर हुआ रिलीज, सलमान खान ने बताया शो में इस बार क्या होगा नया

Video: ‘Bigg Boss 16’ का टीजर हुआ रिलीज, सलमान खान ने बताया शो में इस बार क्या होगा नया

टीवी की दुनिया के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 16 का टीजर सामने आ गया है। बिग बॉस के सीजन 16 के साथ एक बार फिर सलमान खान वापस आ रहे हैं और शो को होस्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं इंस्टाग्राम पर कलर्स टीवी ने बिग बॉस 16 के टीजर को रिलीज किर दिया है और साथ ही इसमें सलमान खान ने हिंट दिया है कि नया सीजन कैसा होने वाला है।

क्लिप की शुरुआत एक voice over के साथ होती है, जो कहते हैं, बिग बॉस ने 15 साल में सबका गेम देखा है। वीडियो में गौहर खान, लेट सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, हिना खान, शिल्पा शिंदे और तनीषा मुखर्जी की झलक दिखाई गई है। साथ ही इसमें यह भी कहा गया है कि, ”इस बार बिग बॉस अपना गेम दिखाएंगे।”

इसके बाद सलमान खान एक खराब से घर में एंटर करते हुए नजर आते हैं, जहां चीजें टूटी हुईं और बहुत धूल मिट्टी दिखती है। जैसा कि वॉइसऑवर में कहा गया था वैसा ही सलमान खान बोलते हैं, ”इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे।”

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ”इन 15 सालों में सबने खेला अपना-अपना गेम, लेकिन अब बारी है बिग बॉस के खेलने की। जल्द ही आ रहा है बिग बॉस 16 केवल कलर्स पर।” पोस्ट पर कमेंट करते हुए गौहर खान ने लिखा, यस बिग बॉस। वहीं फैंस ने भी नए सीजन को दिखा कर अपनी एक्साइटमेंट दिखाई है।

ADVERTISEMENT

बिग बॉस, एक डच रियलिटी शो बिग ब्रदर पर आधारित है। शो का पहला सीजन 2006 में सॉनी टीवी पर एयर हुआ था, जिसमें अर्शद वारसी होस्ट थे। शिल्पा शेट्टी ने अर्शद को रिप्लेस किया था और वह दूसरे सीजन की होस्ट थीं। अमिताभ बच्चन ने तीसरे सीजन को होस्ट किया था और उसके बाद से सलमान खान शो को होस्ट करते आ रहे हैं।

वैसे तो अभी तक बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि चारु असोपा और उनके पति राजीव सेन को इस शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है। चारू ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था, ”हां, मुझे बिग बॉस के नए सीजन के लिए ऑफर दिया गया है लेकिन राजीव को लेकर मुझे कोई आइडिया नहीं है। वहीं, मुझे नहीं लगता कि शो को साथ में करने में मुझे कोई दिक्कत है क्योंकि काम काम होता है।”

रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज गिल सलमान खान के साथ बिग बॉस 16 को होस्ट करने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की शूटिंग 1 अक्टूबर से शुरू होंगी।

12 Sep 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT