ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16: शो के एक्सटेंशन के बाद इस वजह से सुंबुल तौकीर की फीस की गई 50% कम

Bigg Boss 16: शो के एक्सटेंशन के बाद इस वजह से सुंबुल तौकीर की फीस की गई 50% कम

बिग बॉस 16 5 हफ्तों के लिए आगे बढ़ गया है क्योंकि शो की टीआरपी काफी अच्छी जा रही है और दर्शकों को बिग बॉस का यह सीजन काफी पसंद आ रहा है। हालांकि, इसी बीच ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं कि घर की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर की फीस कम कर दी गई है। दरअसल, एक लीडिंग डेली के मुताबिक सुंबुल तौकीर घर की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थीं और ऐसी उम्मीदें थीं कि वह घर में काफी अच्छी भूमिका निभाएंगी और साथ ही टीआरपी को भी बूस्ट करेंगे लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई हैं।

इसके बाद अब जब शो को 5 हफ्तों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है तो मेकर्स सुंबुल तौकीर की फीस को 50% कम कर देने के फैसले पर पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक सुंबुल को 12 लाख हर हफ्ते के मिल रहे थे लेकिन अब उन्हें केवल 6 लाख रुपये दिए जाएंगे जो वाकई में एक बड़ी अमाउंट है। हालांकि, यह कंफर्म नहीं है कि ऐसा किया जा चुका है लेकिन सही में इस बारे में विचाकर कर रहे हैं। जैसा कि शो को आगे बढ़ा दिया गया है ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स को पहले के मुकाबले अधिक फीस दी जाती है लेकिन इस मामले में सुंबुल की फीस को घटाया जा रहा है। ऐसे में यदि यह सच है तो बिग बॉस के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब किसी कंटेस्टेंट की फीस को कम किया जा रहा है।

बता दें कि सुंबुल को अभी भी घर के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक माना जाता है क्योंकि अब वह अपनी राय भी घर में रखने लग गई हैं। साथ ही वह हाल ही में घर की कैप्टन भी बनी थीं लेकिन अब वक्त ही बता पाएगा कि वह कब तक इतनी स्ट्रॉन्गली खड़ी रहती हैं और दर्शकों का मनोरंजन कर पाती हैं। हालांकि, सुंबुल का गेम उनके पिता के गेम में अधिक घुसने की वजह से खराब हुआ था। अब उनके पिता ने खुद को गेम से थोड़ा दूर कर लिया है तो सुंबुल अपनी गेम खेल पा रही हैं और धीरे-धीरे उभर भी रही हैं। फहमान खान के घर में आने के बाद सुंबुल का गेम भी काफी बदला है।

यह भी पढ़ें:
Bigg Boss 16 Day 80 December 20 Highlights

ADVERTISEMENT
21 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT