बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान ने लगता है आखिरकार अपना सबक सीख लिया है और उन्होंने उन लोगों का स्टैंड लेने से मना कर दिया है, जिन्होंने उनका स्टैंड नहीं लिया। दरअसल, शो के नए एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है और इसमें वह शालिन भनोट को कहते हुए दिखाई देती हैं कि वह उन लोगों के साथ खड़ी नहीं होती हैं, जो दुनिया के सामने उनकी बेइज्जती करते हैं। इस दौरान कई दर्शकों एक्ट्रेस के फैसले का समर्थन करते हुए नजर आए तो वहीं कुछ ने कहा कि वह वापस शालिन के पास ही जाएंगी।
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बिग बॉस 16 के नए एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘सुंबुल ने लिया खुद का स्टैंड, क्या यही है उनके और शालिन की दोस्ती का एंड है?’ प्रोमो में दरअसल, शालिन एक बार फिस से सुंबुल के साथ चीजें सही करने की कोशिश कर रहे होते हैं।
शालिन, सुंबुल के पास जाते हैं और कहते हैं, ”इस घर में सबसे बड़ी ताकत पता है कौन है, आप, मैं और टीना। जब कोई उंगली उठाता है ना तो अपनों के साथ खड़ा हुआ जाता है। इस पर सुंबुल रोते हुए कहती हैं, आंख बंद करके मैंने आपका साथ दिया, मेरे को क्या मिला, बेइज्जती। मुझे मत बताओ अपनों के साथ कब खड़ा होना है, मैं उनके साथ खड़ी रहती हूं जो मेरे साथ खड़े हों। जो मेरी धज्जियां उड़ा दें पूरी दुनिया के सामने, मैं उके साथ खड़ी नहीं रहूंगी कभी।”
प्रोमो पर रिएक्ट करते हुए एक व्यूअर ने लिखा, ”पहली बार सुंबुल के लिए तालिया”। अन्य ने लिखा, ”सुंबुल you are fire good”। तीसरे ने लिखा, ”उम्मीद है कि वह शालिन और टीना के साथ इसी एटीट्यूड को कायम रखेंगी”। वहीं अन्य ने लिखा, ”हां प्लीज हम इस टॉक्सिक फ्रेंडशिप का अंत चाहते हैं।”