ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16: श्रीजीता डे ने घर की पहली वाइल्ड कार्ड बनकर की एंट्री, उड़े टीना दत्ता के होश

Bigg Boss 16: श्रीजीता डे ने घर की पहली वाइल्ड कार्ड बनकर की एंट्री, उड़े टीना दत्ता के होश

बिग बॉस 16 में गुरुवार को दो वाइल्ड कार्ड्स की एंट्री होने वाली है जिनका नाम श्रीजीता डे और विकास मानकताला है। बता दें कि श्रीजीता घर से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं और वह एक बार फिर वाइल्ड कार्ड बनकर घर में वापसी कर रही हैं, जिसका पता चलने के बाद टीना दत्ता काफी हैरान रह जाती हैं। जैसे ही श्रीजीता घर में एंटर करती हैं वैसे ही वह टीना के साथ अपना युद्ध शुरू कर देती हैं और कहती हैं कि वह यहां उन्हें एक्सपोज और घर भेजने के लिए आई हैं।

चैनल द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में टीना एक कमरे में एंटर होती हैं, जहां श्रीजीता पहले से ही मौजूद होती हैं। इसके बाद वह टीना को उनसे दूर रहने के लिए कहती हैं। यहां तक कि वह टीना को कहती हैं कि उनका ऑरो नकारात्मक है और उनका दिल काला है। इस पर टीना हैरान रह जाती हैं और वह कमरे से बाहर चली जाती हैं। हालांकि, घर के बाकि सभी सदस्य श्रीजीता का खुशी से स्वागत करते हैं। हालांकि, टीना को उनका घर में वापस आना बिल्कुल पसंद नहीं आता है। बाद में श्रीजीता, शालिन को गले भी लगाती हैं और टीना को चिड़ाने की पूरी कोशिश करती हैं। वहीं निमृत कौर, शिव ठाकरे और अन्यों को श्रीजीता की एक्टिंग काफी पसंद आती है लेकिन ये टीना को बिल्कुल पसंद नहीं आता और वह रोने लग जाती हैं।

वहीं घर में आने वाले दूसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एक्टर विकास मानकताला हैं, जो अपने शो लेफ्ट राइट लेफ्ट के लिए जाने जाते हैं। एक्टर अन्य घरवालों से आगे निकलने का दावा कर रहे हैं। जैसे कि घर फिलहाल दो गुटों में बंटा हुआ है तो विकास कहते हैं कि वह घर में अकेले खेलने वाले हैं। वह किसी भी ग्रुप का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं और वह खुद को ही अपना सबसे बड़ा कॉम्पिटिशन मानते हैं।

इसी बीच बीते एपिसोड में घरवालों को अगले हफ्ते होने वाले राजा-रानी के चुनाव के लिए एक टास्क दिया गया था, जिसमें 3 राउंड्स हुए थे और इनमें से 2 राउंड में संचालक अंकित गुप्ता ने कैदियों को डिसक्वॉलिफाई कर दिया था। इस वजह से अब सभी जेलर अगले हफ्ते होने वाले राजा-रानी टास्क के लिए दावेदार बन गए हैं। हालांकि, इससे घर के कुछ सदस्य बिल्कुल खुश नहीं हैं और अब घर में दो नए वाइल्ड कार्ड्स के आने के बाद चीजें कैसे बदलती हैं, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

ADVERTISEMENT
08 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT