Bigg Boss 16 का यह सीजन अब कुछ ही वक्त में खत्म होने वाला है लेकिन इसके साथ ही रियलिटी शो काफी दिलचस्प भी होता जा रहा है। ऐसा इस वजह से क्योंकि सीजन की शुरुआत से शुरू हुई टीना दत्ता और शालिन भनोट की दोस्ती अब दुश्मनी में बदल गई है। इसी बीच वीकेंड का वार के प्रोमो में टीना दत्ता, प्रियंका चाहर चौधरी से शालिन भनोट के बारे में कई गलत-गलत बाते करते हुए दिखाई देती हैं और इस पर सुपरस्टार काफी नाराज हो जाते हैं और टीना को काफी डांटते हैं। वह कहते हैं कि जब तक दोनों साथ थे तब तक उन्होंने सब चीजों को अपने अंदर रखा लेकिन अब वो अपनी भड़ास बाहर निकाल रही हैं।
सलमान खान, टीना दत्ता से पूछते हैं कि किस कारण से उन्होंने इन सब बातों को पहले नहीं किया और अब एकदम से वह यह सब बातें कर रही हैं। इस पर टीना दत्ता तुरंत ही रोने लग जाती हैं और कहती हैं कि मुझे घर जाना है। इस प्रोमो को देखने के बाद सुंबुल खान के फैंस इसे कर्मा बता रहे हैं और कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्होंने पहले सुंबुल तौकीर के साथ ऐसा किया था और अब उनके खुद के साथ ऐसा हो रहा है।
सलमान खान की इस बात को सुनने के बाद शॉक में रह जाते हैं और उनके फेशियल एक्सप्रेशन यह बता रहे होते हैं। इसे देखकर लगता है कि उन्हें टीना और प्रियंका के बीच हुई इन बातों की कोई जानकारी नहीं है।
इतना ही नहीं सलमान खान शालिन भनोट द्वारा टीना के लिए कही गई बात पर भी उनकी क्लास लगाते हैं और उन्हें कहते हैं कि आप ऐसा कैसे बोल सकते हैं। इसके बाद शालिन कहते हैं कि अगर मेरी रेप्यूटेशन की बात होगी तो मैं क्या करूंगा और सलमान खान उन्हें समझाते हैं।