बिग बॉस 16 के फिनाले में अब बस 1 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। ऐसे में इस शो को लेकर कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ दर्शकों को भी उत्सुकता बढ़ती जा रही है। जैसे-जैसे बिग बॉस 16 फिनाले की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में गेम हर गुजरते दिन के साथ इंटेस होता जा रहा है।
शो में पिछले हफ्ते 12 कंटेस्टेंट थे, लेकिन इस वीकेंड का वार में तीन कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गए। श्रीजीता डे के बाद अब्दु रोजिक और फिर साजिद खान को घर से बाहर भेजने के बाद घर का माहौल बदल गया है। अब कहा जा रहा है कि घर से बाहर निकलने अगला नंबर टीना दत्ता का लग सकता है। क्योंकि इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में अब घरवाले टीना दत्ता को टारगेट करेंगे। जिससे टीना दत्ता नॉमिनेशन टास्क में फेल हो जाएंगी।
सरप्राइज एविक्शन में साजिद खान हुए घर से बाहर और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ
नॉमिनेशन टास्क से होगा फैसला
दरअसल, बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड का प्रोमो आउट हो गया है। इस एपिसोड में दर्शकों को नॉमिनेशन टास्क देखने को मिलेगा। प्रोमो से पता चलता है कि बिग बॉस के मेकर्स ने घरवालों के लिए नॉमिनेशन का दलदल तैयार कर रखा है और कंटेस्टेंट इसमें एक-दूसरे को झोंकने वाले हैं।
टीना है टारगेट
प्रोमो में दिखाया गया है कि मंडली का हर सदस्य टीना दत्ता का नाम लेता है। निमृत, सुम्बुल, सौंदर्या सभी टीना को नॉमिनेट करते हैं और कहते हैं कि खेल में उनकी भागीदारी दूसरों की तुलना में कम है। वहीं टीना ने सौंदर्या को नॉमिनेट किया। इस प्रोमो से साफ है कि टीना के बाद अब सौंदर्या घरवालों के निशाने पर हैं।
फिनाले से पत्ता हुआ साफ
प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस कहते हैं कि जो सदस्य घर का कैप्टन बनेगा उसे फिनाले का टिकट मिलेगा। सबसे पहले निमृत को कप्तान बनाया गया है, लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि अगर निमृत कप्तानी बरकरार रखेंगी तो ही उन्हें फिनाले का टिकट मिलेगा। अब घरवाले उनकी कप्तानी को हड़पने के लिए नये-नये पैतरे इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अब ये तो साफ हो गया है कि फिलहाल टीना दत्ता का पत्ता फिनाले से कट चुका है और उसकी जगह निमृत ने अपना नाम दर्ज करा लिया है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स