Bigg Boss 16 February 1 Promo: टिकट टू फिनाले नहीं मिलने पर सुंबुल से अपसेट हुई मंडली, एमसी स्टेन ने कही ये बड़ी बात
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में मंडली का माहौल बिगड़ते दिखा है। पहले तो निमृत और स्टेन के समझौता न करने की वजह से सुंबुल के हाथ से टिकट टू फिनाले निकल गया और फिर खुद सुंबुल की गलती की वजह से नॉमिनेशन टास्क में सुंबुल के साथ-साथ स्टेन और शिव भी नॉमिनेट हो गए। जाहिर है शो के आखिरी नॉमिनेशन में जहां बचने पर स्टेन और शिव फिनाले के फायनल एंट्री बनते, वहां किसी और की गलती की वजह से नॉमिनेट हो जाना किसी भी को अखरना नैचुरल है, लेकिन इसके बाद जो होने वाला है वो मंडली लवर्स और खुद साजिद खान का भी दिल तोड़ सकता है। गौरतबल है कि इसी टास्क के बाद अर्चना, प्रियंका और शालीन को अब निमृत के साथ ही फिनाले में एंट्री मिल गई है।
Mayoos ho chuki hai @TouqeerSumbul task ke baad. 😢#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/vFhSIZU30U
— ColorsTV (@ColorsTV) January 31, 2023
शो के 122वें दिन बिग बॉस के टास्क के बाद ये बताए जाने पर कि सुंबुल की वजह से उनकी टीम नॉमिनेशन टास्क में हारी है, सुंबुल का मूड काफी खराब होता है। पहले तो वो सबसे बात करना बंद करती हैं जिससे निमृत और स्टेन काफी इरीटेट दिखते हैं, लेकिन जब सुंबुल अपनी गलती के बाद अपना रवैया नहीं बदलती हैं तो स्टेन और निमृत भी दिल की भड़ास निकालने से पीछे नहीं हटते दिखेंगे। चैनल द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में जहां निमृत कहती हैं कि इससे पोलाइट पोलाइट होने में हमारी वाट लग गई है, वहीं स्टेन जैसी तीखी बात अभी तक सुंबुल के लिए किसी ने नहीं कहा है।
क्या कहते हैं स्टेन
प्रोमो में पहले निमृत सुंबुल को समझाने की कोशिश करती हैं जिस पर सुंबुल कहती हैं कि मुझे ये सब नहीं सुनना है। फिर स्टेन कहते दिखते हैं, मुझे ये ऐटीट्यूड एकदम पसंद नहीं है। कौन सी छोटी है, पैसे कमा रही है, घर बिर है, इतने बड़े शो में आई है, बहुत बड़ी बात है। कितनी मैच्योर बात करती है, विक्टिम कार्ड प्ले कर रही है।
शिव को प्रोमो में कुछ भी कहते नहीं दिखाया गया है और उनका सुंबुल के प्रति कैसा रिएक्शन है ये तो शो के लेटेस्ट एपिसोड को देखने के बाद ही पता चलेगा।