पहले दिन से ही साजिद खान घर के ऐसे सदस्य बन गए हैं, जिनके बारे में सभी कंटेस्टेंट्स काफी बात कर रहे हैं। ट्विटर थ्रेड से लेकर रेडिट फॉरम तक बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स तक सबकी उनके बारे में अलग-अलग राय है। लेकिन हमें लगता है कि गेम में उनकी स्ट्रेटेजी को समझने के लिए यह बहुत जल्दी हो जाएघा। जी हां, बिग बॉस 16 के नए प्रोमों के मुताबिक फिल्ममेकर अब अपनी शांत इमेज को बदलने के लिए तैयार हैं और अपनी रियल साइड दिखाने वाले हैं।
सोमवार को बिग बॉस ने घरवालों को नॉमिनेशन का टास्क दिया था और कई लोगों ने इस दौरान साजिद खान को बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया। इनमें से एक शालिन भनोट भी थे, जिन्होंने साजिद को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया और इससे वह काफी हैरान रह गए क्योंकि वह उन्हें अपना दोस्त मान रहे थे। इसके बाद हाल ही में बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आया है, इसके मुताबिक साजिद खान को अभी भी शालिन द्वारा उन्हें नॉमिनेट करने का गुस्सा बना हुआ है।
Day 4 के प्रोमो को ट्विटर पर एक बहुत ही दिलचस्प कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। इसमें लिखा है, ”साजिद और शालिन के बीच क्रिएट हुई है रिफ्ट, अब कैसे सॉल्व करेंगे वो अपनी टिफ? देखिए #BiggBoss16 सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार रात 9.30 बजे सिर्फ #Colors पर।”
क्लिप के मुताबिक बिग बॉस ने घर के अंदर एक छोटे से स्टैंड-अप कॉमेडी गिग का आयोजन किया था और साजिद खान ने भी इसमें हिस्सा लिया था। इस दौरान वह स्टेज पर शालिन को दोबारा से टोंट करते हुए दिखे और इसके बाद दोनों के बीच थोड़ी तू-तू मैं-मैं भी हुई।
हम तो इसमें पूरी तरह से शालिन की तरफ हैं क्योंकि घर में कभी भी कोई भी नॉमिनेशन को इतना नेगेटिवली नहीं लेता है और साजिद को भी ऐसा ही करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि शालिन ने प्रोमो में एकदम सही कहा कि, ”अगर वह गेम नहीं खेलना चाहते हैं तो उन्हें इस शो में नहीं आना चाहिए था।”
अगर आपने अभी तक बिग बॉस में हुए ड्रामा को मिस किया है तो यहां आप बिग बॉस सीजन 16 की डे 3 की हाइलाइट्स देख सकते हैं।
हम तो डे 4 का प्रोमो देखने के लिए शो के लाइव आने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।