बिग बॉस 16 की नई कैप्टन निमृत कौर अहलूवालिया बन जाती हैं तो टीना दत्ता काफी नाराज हो जाती हैं और वह खुद से वादा करती हैं कि 3 दिन में उनकी कैप्टेंसी को खत्म कर देंगी। दरअसल, शो के नए प्रोमो में बिग बॉस, शिव ठाकरे को कंफेशन रूम में बुलाते हैं और बोलते हैं कि अब आपने सोच लिया है कि अगला राजा कौन बनेगा तो उनका नाम भी बता दीजिए। इस पर शिव निमृत कौर का नाम लेते हैं और इस बात से टीना को काफी बुरा लगता है। इस वजह से टीना खुद से प्रोमिस करती हैं कि वह 3 दिन में निमृत की कैप्टेंसी को खत्म कर के रहेंगी।
कलर्स ने इस नए प्रोमो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा, निमृत बनी घर की नई कैप्टन, क्या इससे टीना घर में क्रिएट करेंगी नई टेंशन? इतना ही नहीं प्रोमों में निमृत और टीना के बीच में बहस होते हुए भी दिखाई देती हैं। हालांकि, घर के नए कैप्टन को लेकर कुछ दर्शक खुश नहीं है। इतना ही नहीं कुछ ने तो बिग बॉस पर biased होने का आरोप भी लगाया है।
बता दें कि टीना, साजिद खान के कैप्टन बनने के बाद से ही शिव, निमृत और साजिद तीनों को ही ये बोलते हुए नजर आती रही हैं कि अब उन्हें घर का कैप्टन बनना है। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से निमृत को ऐसा लग रहा था कि टीना उन लोगों से कैप्टन बनने की डील कर रही हैं और इस वजह से निमृत को अच्छा भी नहीं लग रहा था और उन्होंने यह बात शिव को भी बोली थी। लगता है कि इसी वजह से शिव ने टीना का नहीं बल्कि निमृत का नाम कैप्टन के लिए दिया। हालांकि, इस बारे में आपका क्या कहना है।