कार्तिक आर्यन हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 16 में पहुंचे। दरअसल, एक्टर की फिल्म शहजादा जल्द ही रिलीज होने वाली है और इस हफ्ते फराह खान शो को होस्ट कर रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान खान अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस दौरान फराह खान, उन्हें अर्चना गौतम के साथ एक रोमांटिक सीन करने को कहती हैं लेकिन एक्ट के दौरान अर्चना की जुबान फिसल जाती है और सब हंसते रह जाते हैं।
अर्चना को इस दौरान अदरक वाली चाय बनाने की एक्टिंग करनी थी और कार्तिक आर्यन उनके पीछे खड़े होते हैं। अर्चना रोमांटिक अंदाज में दिखाई देती हैं और इस दौरान कार्तिक आर्यन उनको पीछे से पकड़े हुए होते हैं। वह कहती हैं, ‘हय छोड़ो ना मम्मी देख लेंगी’ और ऐसा बोलते हुए वह कार्तिक का हाथ पीछे करती हैं और आगे कहती हैं, ‘कौन से गेट आए हो भइया’। इसके बाद अर्चना और कार्तिक दोनों ही जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं और साथ ही बाकि सब लोग भी और फराह कमेंट करते हुए कहती हैं, ‘भइया बोल दिया, ये लो।’
इंस्टाग्राम पर प्रोमो को शेयर किए जाने के बाद कई दर्शकों ने भी इस पर कमेंट किए हैं। एक ने लिखा, ‘जब भइया तकियाकलाम हो’। अन्य ने लिखा, ‘एय हय अर्चना की तो निकल पड़ी भइया’। तीसरे ने लिखा, बेचारा कार्तिक और एक अन्य ने लिखा, ‘कार्तिक बी लाइक : इमोशन डैमेज।’
कार्तिक आर्यन फिलहाल अपनी फिल्म शहजादा की प्रमोटिंग कर रहे हैं और इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन दिखाई देंगी। बता दें कि यह दोनों की साथ में दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों 2019 में फिल्म लुका छिपी में नजर आए थे। शहजादा फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म वैलेंटाइन वीक के मौके पर रिलीज हो रही है। फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय, राजपाल यादव, सचिन खेड़कर आदि कई स्टार्स भी नजर आएंगे।