लड़ाई, लड़ाई और लड़ाई बिग बॉस 16 केवल इसी के बारे में है। हर रोज घर में कोई न कोई नई लड़ाई देखने को मिलती है और इस दौरान सभी घरवाले चिल्लाते भी हैं। इसी बीच बीते दिन अर्चना गौतम और साजिद खान के बीच घर में काफी लड़ाई-झगड़ा भी हुआ था। यह तब शुरू हुआ जब अर्चना ने साजिद खान को टोन्ट किया था और कहा था कि वह फेयर कैप्टन नहीं थे। यह लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे को गाली देना शुरू कर दिया। इस दौरान साजिद खान ने कहा, किसी का बाप चला रहा है बिग बॉस और इसके बाद बात काफी बढ़ जाती है। अर्चना गौतम इसके बाद साजिद खान के पिता पर एक रिमार्क कर देती हैं और फिर फिल्ममेकर आपे से बाहर चले जाते हैं। बात इतनी बढ़ जाती है कि वो उन्हें अपशब्द बोलते हैं और उनकी मां पर भी कमेंट करते हैं।
एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान और राहुल वैद्य ने इसी लड़ाई को लेकर अपने-अपने ट्विटर हैंडल पर साजिद खान को स्लैम किया। दोनों ने कहा कि इस बार अर्चना गौतम की गलती नहीं थी और साजित खान ने ही खराब रिमार्क्स बोले थे। दोनों ने साजिद खान को खुद को elistid कहने पर सवाल किए और कहा कि यह कैसे एक्सेप्ट किया जा सकता है।
केवल गौहर और राहुल ही नहीं बल्कि एक्स-कंटेस्टेंट VJ एंडी और उर्वशी डोलकिया ने भी दोनों की इस लड़ाई पर कमेंट करते हुए ट्विटर पर शेयर किया है और अर्चना गौतम का साथ दिया है।
तो आपको क्या लगता है कि वीकेंड का वार पर सलमान खान इस मामले पर क्या कहेंगे? क्या सलमान खान साजिद खान का साथ देंगे या फिर अर्चना गौतम का?
यह भी पढ़ें:
अर्चना और साजिद खान के बीच हुई महाभारत, दिखाई एक-दूसरे की औकात