home / एंटरटेनमेंट
Sreejita is set to marry her fiance wedding plan in hindi

BB16 की ये कंटेस्टेंट एक नहीं बल्कि 2 बार करेंगी शादी, वैलेंटाइन डे पर एक्ट्रेस ने शेयर किया वेडिंग प्लान

टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 का विनर घोषित हो चुका है। 12 फरवरी को शो के होस्ट सलमान खान ने ‘बिग बॉस 16’ के लिए एम.सी स्टेन के नाम की घोषणा की। शो के बाद कंटेस्टेंट्स फिलहाल क्या कर रहे हैं? ऐसी चर्चा हो रही है। बिग बॉस के बाद कई लोगों को नए-नए ऑफर मिले हैं वहीं दूसरी ओर सीरियल ‘उतरन’ से लाइमलाइट में आईं टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। 

जी हां, बिग बॉस सीजन 16 खत्म होने के बाद से श्रीजिता डे अब अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। श्रीजिता अपने बॉयफ्रेंड माइकल बीपी (Michael BP) से शादी करने जा रही हैं। वैसे भी श्रीजिता डे ने अपनी पर्सनल लाइफ को फैंस से कभी नहीं छुपाया है और एक्ट्रेस ने माइकल के बारे में तब ही बता दिया था जब उन्होंने सगाई की थी। अब वैलेंटाइन डे के मौके पर उन्होंने बताया है कि वो जल्द ही अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेंगी।

2 बार होगी शादी

हाल ही में, एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने खुलासा किया है कि वह इसी साल 1 जुलाई को अपने मंगेतर माइकल के साथ शादी करने वाली हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि उनकी शादी दो बार होगी। पहली शादी क्रिश्चियन वेडिंग और दूसरी शादी हिंदू परंपरा से होगी।

श्रीजिता डे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इसी साल शादी 1 जुलाई को क्रिश्चियन तरीके से होगी। उसके बाद अक्टूबर या नवंबर के महीने में हिंदू विवाह होगा। परंपरा के मुताबिक पहली शादी जर्मनी में होगी। उसके बाद दूसरी शादी हिंदू अंदाज में गोवा या उनके होमटाउन कोलकाता में होगी। 

ADVERTISEMENT

बेहद रोमांटिक था लव प्रपोजल

श्रीजिता डे और माइकल बीपी के रिश्ते की बात करें तो 2021 में माइकल बीपी ने एफिल टावर के सामने श्रीजिता को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था। सगाई के डेढ़ साल बाद अब कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में अपनी पहली मुलाकात के बारे में कहा, “हमने पहला वैलेंटाइन डे साथ में सेलिब्रेट किया था और एक-दूसरे को कोई गिफ्ट न देने का फैसला किया था, लेकिन मैंने उन्हें एक कैप दी थी, जिसे आजतक उन्होंने नहीं पहनी।” 

एक-दूसरे के प्यार में हैं पागल

श्रीजिता के बॉयफ्रेंड माइकल बीपी जो अब मंगेतर हैं वो  जर्मनी के रहने वाले हैं लेकिन काम के सिलसिले में वह मुंबई में ही सेटल हो चुके हैं। यहां पर वह अपने काम और श्रीजिता पर पूरा ध्यान देते हैं। श्रीजिता और माइकल साल 2019 से एक साथ हैं। श्रीजिता डे अपने मंगतेर माइकल के प्यार में पागल हैं और इसका सबूत एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट है। इंस्टाग्राम पर कपल की ढेर सारी रोमांटिक तस्वीरें मौजूद हैं, जिसमें दोनों ही एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं। 

15 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text