एक्सटेंशन के बाद से बिग बॉस 16 में घर के अंदर का माहौल ज्यादा गरमाया हुआ दिख रहा है और हर कंटेस्टेंट पूरे दमखम के साथ खुद के मुद्दे सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं। इन सब में अब भी जो एक चीज घर में कायम है वो है अंकित गुप्ता और प्रियंका चहर चौधरी की दोस्ती और एक दूसरे के लिए खड़े होने का ऐटीट्यूड।
शो के 80वें दिन जहां अर्चना गौतम ने अंकित को ये कहकर नॉमिनेट किया कि वो प्रियंका को अपनी तरह घर के अंदर अकेले खेलते हुए देखना चाहती हैं। वैसे अर्चना के अलावा और लोगों ने भी अंकित को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया है और इस हफ्ते अंकित घर से बाहर होने वालों की लिस्ट में शामिल हैं।
अब शो में बिग बॉस प्रियंका को अंकित को सुरक्षित करने का मौका देते दिखेंगे। चैनल द्वारा शेयर किए गए शो के लेटेस्ट प्रोमो में बिग बॉस प्रियंका को पहले गंवाए हुए 25 लाख रुपए कमाने का मौका देते हैं। शर्त ये होती है कि प्रियंका 25 लाख तभी ला पाएंगी जब अंकित उसी क्षण घर से बेघर हो जाएंगे। वीडियो में प्रियंका असमंजस में पड़ जाती है, जबकि अर्चना और साजिद उन्हें कटाक्ष के रूप में पुरानी बातें याद दिलाते हैं।
प्रियंका ने चुना अंकित या प्राइज मनी
But if she doesn't press, the prize money will become zero and Ankit will get saved from the elimination.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 20, 2022
Priyanka decide to save Ankit Gupta from immediate elimination and let go of the prize money.
Most of the housemates support her decision however Sajid Khan commented.
वीडियो को अंत तक देखकर और सोशल मीडिया पर बिग बॉस से जुड़े ट्वीट्स के हवाले से ये कहा जा सकता है कि ऐसी चर्चाएं हैं कि प्रियंका ने अपनी और अंकित की दोस्ती को रियल रखते हुए एक्टर को 25 लाख से ऊपर रखा है। लेकिन इसके लिए उनके कारण क्या हैं ये जानने के लिए आज का बिग बॉस देखना न भूलें।
Bigg Boss 16 Day 80 December 20 Highlights: एम सी स्टैन ने किया टीना दत्ता को नॉमिनेट