वीकेंड के वार पर सलमान खान आते हैं और बिग बॉस के घर में पूरे हफ्ते हुई घटनाओं पर घरवालों से बात जरूर करते हैं। पिछले हफ्ते टीना शालीन के अलावा अर्चना और स्टेन से उनकी झगड़े पर बातचीत की। आइए जानते हैं बिग बॉस के घर में कल क्या हुआ-
टीना को फिर सलमान समझाते हैं
शो के शुरू होते ही सलमान ने फिर से टीना दत्ता को समझाया। इस समय शालीन काफी समय वॉशरूम एरिया में ही समय पास करते रहते हैं। सलमान प्रियंका को भी समझाते हैं कि आप पूरी तरह से हीरोइन मटीरियल है लेकिन इतना बोलने वाले को बर्दाश्त करना मुश्किल होता है। आप बड़ी हीरोइन बनोगी, आपका एक ही दुश्मन है वो आप खुद हो। फिर शालीन आते हैं और सलमान को बताते हैं कि उन्हें पता नहीं चला कि वो आ चुके हैं।
शालीन को भी समझाया गया
शालीन कहते हैं कि जब आप किसी से दिल से पसंद करते हो और ये सब होता है कि ये सब आपको प्रभावित करता है। शालीन फिर कहते हैं कि आई लाइक हर। सलमान उन्हें ,समझाते हैं कि बार-बार बोलने से अच्छा है कि आप उनको खुद आने दो। उनका वेट करो या हो सकता है कि आपको कोई और ऐसा मिल जाए जो आपको कंफ्यूज न करे। सलमान ने टीना को डांटा तो बीच में आए शालीन और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ
सलमान अर्चना और एमसी स्टेन पर आते हैं
सलमान घरवाले से बात करते हैं और पूछते हैं कि अर्चना और एमसी स्टैन के झगड़े में ज्यादा गलत कौन है। सभी अर्चना को गलत बताते हैं, लेकिन सौंदर्या कहती हैं कि अर्चना ने स्टेन से नॉर्मल तरीके से रही कहा था। इसपर सलमान खान ने पहले सौंदर्या को सुनाया और फिर अर्चना से कहा कि आप स्टेन के फैन फॉलोइंग से जल गई। अर्चना अपनी गलती समझने के लिए तैयार ही नहीं थी। सलमान ने उन्हें कहा कि आपको जो भी दिक्कत थी आप जाकर अब्दु से बात करिए। अर्चना ने झगड़े के दौरान कहा था कि बिग बॉस मेरा बाप है, इसपर स्टेन ने कहा कि क्या तुम्हारी मॉम का बिग बॉस के साथ संबंध है क्या। मां,बाप, भाई, बहन पर जाने के लिए सलमान ने स्टेन से भी बात की।
सलमान ने कहा कि पिछले हफ्ते अर्चना और स्टेन ने घर में गंध मचा रखी थी। सलमान ने अर्चना को उनकी पुरानी सारी बातें जो उन्होंने शालीन-टीना, विकास, प्रियंका को कही बातों के लिए भी बातें सुनाई।
फिर रिएक्ट करती हैं अर्चना
सलमान के जाते ही अर्चना फिर शुरु हो गई और साजिद से पूरानी बातें बोलना शुरु कर गई। अर्चना ने ये भी कहा कि आज से मैं कुछ नहीं कहूंगी क्योंकि आज से ये मेरे लिए घर नहीं है, ये सिर्फ सेट है। प्रियंका और सौंदर्या सभी उनका समझाती हैं कि इसे इगो पर मत लो। सलमान वापस आकर फिर से अर्चना को डांट लगाते हैं। सलमान स्टेन को भी समझाते हैं कि अपनी बात को सही करो, सही चलो, अच्छे दोस्त बनाओगे उतने आगे जाओगे।
साजिद प्रियंका को समझाते हैं
साजिद प्रियंका को समझाते हैं कि तुम्हें बहुत लंबा काम करना है और तुम अच्छा काम करोगी। मैंने भी तुमसे पहले कहा था, लेकिन तुमने मेरी बात नहीं सुनी थी। तुम मुझे सिर्फ घर का एक कंटेस्टेंट मानती हो।
श्रीजिता की भी क्लास लगी
सलमान वापस आकर श्रीजिता की भी क्लास लगाते हैं कि आप गलत बात सबको क्यों बता रही थी और इतना बोल रही थी कि बिग बॉस ने आपको मना किया था।
सलमान ने खोला घरवालों के समाने सीक्रेट्स
सलमान ने एक एक करके घरवालों को बताया कि उनके पीछे उनके बारे में क्या बोला गया और घरवाले को बताना था कि उन्हें क्या लगता है कि किसने उनके बारे में ये बात कहा होगा। सलमान खान ने इस सेगमेंट में ऐसे-ऐसे कंमेट्स घरवालों को सुनाए जो कि उनके बीच के इक्वेशन को बदल भी सकता है।
सलमान की बातों पर होता है डिसकशन
सलमान के जाने के बाद साजिद और शालीन, टीना और श्रीजिता, शिव और स्टेन, प्रियंका और साजिद सभी एक दूसरे से अपने-अपने स्टेटमेंट के बारे एक दूसरे को क्लियर करते हैं। साजिद सुंबुल को भी अपने स्टेटमेंट क्लियर करते हैं। टीना के सामने ही साजिद, प्रियंका उन्हें कहते हैं कि वो फिर शालीन के पास चली जाएंगी। निमृत शिव को सॉरी बोलती हैं क्योंकि उन्होने अपने खिलाफ बोले स्टेटमेंट को गेस करते हुए कहा कि शिव ने कहा होगा। शिव कहते हैं कि उनके दिल में दर्द हुआ। शिव स्टेन से कहते हैं कि टीना का बाहर कुछ है।
घरवालों के फैमिली से आए लोग
घरवालों से मिलने के पहले सलमान ने सभी घरवालों को स्टेज पर बैठाया। टीना की मम्मी, स्टेन की मम्मी, शालीन की मम्मी, अर्चना का भाई, श्रीजिता का मंगेतर, निमृत के पापा, शिव की मम्मी और सुंबुल के अंकल स्टेज पर आते हैं। सभी ने अपने कैंडीडेट को खूब प्रमोट किया और उनकी हर गलती को सही ठहराया। निमृत के पापा ने कहा कि प्रियंका ने निमृत के लिए ट्रोल खरीदा है क्योंकि वो उनसे इंसेक्योर हैं। शालीन की मम्मी कहती हैं कि शालीन सही है, क्यूट है। टीना की मम्मी कहती हैं कि टीना का मुझे भी बुरा लगता है, लेकिन ये उसका नेचर है। शालीन लेकिन उसके पीठ पीछे बोलता रहता है, इसपर शालीन की मम्मी कहती हैं कि नहीं ऐसा नहीं है।
सलमान ने कराया रिएलिटी चेक
सलमान खान ने बताया कि सात नॉमिनेटेड सदस्यों में से चार बॉटम फोर में शालीन,सौंदर्या, टीना और अर्चना शामिल हैं। शो का सिर्फ एक महीना बचा है और शो में वही बचेगा जो सबसे सच्चा होगा। सलमान सबसे पूछते हैं कि बॉटम फोर में सबसे रियल कौन है, इसमें ज्यादातर लोगों ने अर्चना का नाम लिया।
MYGLAMM के इस FREE GIFT के साथ एक स्टार की तरह हो GLAMM Up