ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 Day 87 December 27 Highlights: अर्चना और विकास के बीच चाय बनाने को लेकर हुई जमकर लड़ाई और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

Bigg Boss 16 Day 87 December 27 Highlights: अर्चना और विकास के बीच चाय बनाने को लेकर हुई जमकर लड़ाई और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

बिग बॉस 16 को 2 महीने से अधिक वक्त हो चुका है और घरवाले अब तक दर्शकों के बीच काफी मशहूर हो गए हैं। घर के अंदर अब तक 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है और यह पहली बार है जब बिग बॉस के घर का कंटेस्टेंट एक डॉग भी बना है। इस डॉग का नाम महीन हैं और वह एक दिन पहले ही घर के अंदर आई हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस 16 में कल क्या-क्या हुआ है।

दूध को लेकर सुबह-सुबह हुआ कलेश

घर में आए राशन में कॉमन राशन में दूध को लेकर सुबह-सुबह ही कलेश शुरू हो गया है। सुबह के वक्त सभी लोग कॉमन राशन के दूध की चाय पी रहे होते हैं और इसमें एक दूध का पैकेट खत्म हो जाता है, जिसकी वजह से अर्चना परेशान हो जाती हैं। इस पर शालिन गार्डन एरिया में कमेंट्री करते हुए कहते हैं कि अर्चना अंदर दूध को लेकर लड़ रही हैं।

विकास और सुंबुल के बीच हुई लड़ाई

विकास, सुंबुल और साजिद बाथरूम एरिया में साथ में मौजूद होते हैं और इस दौरान एक बार फिर से साजिद और विकास के बीच में लड़ाई शुरू हो जाती है। हालांकि, इस दौरान साजिद दोनों के बीच की लड़ाई को शांत करते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं बाद में शालिन भी सुंबुल से बात करते हुए उन्हें समझाते हैं और कहते हैं कि दिल पर मत लेना।

अंडे को लेकर अर्चना और विकास के बीच हुई अनबन

विकास, अर्चना को कहते हैं कि उन्होंने उनके 2 अंडे खाए हैं और अर्चना कहती हैं कि मैंने सिर्फ एक ही अंडा खाया है। इसके बाद अर्चना, शालिन और टीना के सामने भी कहती हैं कि उन्होंने नहीं खाया है। इस पर विकास कहते हैं कि मुझे इसे लेकर मुद्दा नहीं बनाना है।

ADVERTISEMENT

महीन से सभी घरवाले कहते हैं अपने दिल की बात

पहले शिव महीन से बात करते हुए नजर आते हैं। इसके बाद टीना भी महीन से अपने दिल की बात करते हुए नजर आती हैं और महीन आराम से लेट कर उनकी बातें सुन रही होती है। टीना, शालिन को लेकर अपने शिकवे बता रही होती हैं और साथ ही अपनी नॉमिनेशन के बारे में बात करती हैं।

एक बार फिर अर्चना के अगेंस्ट गए घरवाले

घरवाले एक बार फिर से अर्चना के खिलाफ होते हुए नजर आए। दरअसल, किचन में जाकर अर्चना काफी चीजें बोलने लग जाती हैं और इस वजह से आसपास मौजूद प्रियंका, श्रीजीता उनके खिलाफ हो जाते हैं।

लिविंग एरिया में एकत्रित हुए घरवाले

अर्चना की गलतफहमी दूर करते हैं बिग बॉस और कहते हैं कि अर्चना को ऐसा लगता है कि कुकड़ूकू केवल उन्ही के लिए बजता है। बिग बॉस फिर घरवालों से कल का स्क्रीनप्ले पूछते हैं और घरवाले गैस करते हुए बताते हैं कि कैप्टेंसी टास्क होगा। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि इस हफ्ते फिर से घर में एक ही कैप्टन होगा। इसके बाद बिग बॉस पूछते हैं कि घर के नॉन नॉमिनेटिड सदस्यों अर्चना, शिव, सुंबुल, अब्दू और साजिद में से घरवालों का चुनाव करते हैं। घरवाले कहते हैं कि स्टैन, शिव और अब्दू को कैप्टन के टास्क के लिए चुनते हैं।

कैप्टेंसी टास्क बताते हैं बिग बॉस

बिग बॉस एक बार फिर घरवालों को लिविंग एरिया में एकत्रित होने के लिए कहते हैं और बताते हैं कि तीनों दावेदारों के लिए क्या टास्क है। बिग बॉस कहते हैं कि इस बार दावेदारों के फैंस ही कैप्टन का चुनाव करेंगे और इसके लिए घर में इलैक्शन किया गया। इसके साथ ही दावेदारों को विरोधी दावेदारों को लेकर स्पीच भी देनी होगी और आखिरी राउंड में उन्हें घर के एक सदस्य को मनाना होगा कि वो दर्शको के सामने एक परफॉर्मेंस दे और हर राउंड में दर्शक चुनाव करेंगे और जिसे सबसे अधिक वोट मिलेंगे वह कैप्टन बनेगा।

ADVERTISEMENT

दर्शकों के घर में आने के साथ शुरू होता है टास्क

स्टेज पर सबसे पहले अब्जू जाते हैं और अपना पक्ष रखते हुए स्पीच देते हैं और साथ ही दर्शकों के लिए गाना गाते हैं। दूसरी बार में शिव ठाकरे जाते हैं और दर्शकों को उनके लिए वोट करने के लिए मनाते हैं। तीसरी बार में स्टैन जाते हैं और वह बताते हैं कि वह कैप्टन क्यों बनना चाहते हैं। पहले राउंड के खत्म होते ही, फैंस बैलेट बॉक्स में अपना वोट दे देते हैं। फैंस के लिए डांस करते हैं शालिन और उनके साथ फैंस भी डांस करते हुए नजर आते हैं।

चाय को लेकर विकास और अर्चना के बीच हुई लड़ाई

विकास और अर्चना के बीच चाय बनाने के लिए लड़ाई होती है। इसके बाद अर्चना चाय के पानी का बर्तन ही उठा देती हैं और सारा पानी नीचे गिर जाता है। इस दौरान थोडा पानी प्रियंका पर भी गिरता है और बात काफी बढ़ जाती है। प्रियंका कहती हैं कि इस वजह से मेरे ऊपर पानी गिर गया और फिर अर्चना और विकास आपस में लड़ने लगते हैं।

टास्क का दूसरा राउंड

दूसरे राउंड में तीनों एक दूसरे के विरोध में बात करते हैं। बिग बॉस, टीना से पूछते हैं कि उन्हें क्या लगता है कि इस राउंड में कौन जीतेगा तो वह कहती हैं कि लगता है कि स्टैन जीतेगा। इसके बाद शिव और प्रियंका साथ में फैंस के लिए डांस करते हैं। बिग बॉस कहते हैं कि तीसरे राउंड में आपको घर के अन्य सदस्यों का साथ लेना होगा।

तीसरा राउंड

साजिद खान अब्दू का सपोर्ट करते हैं और उनके लिए परफॉर्म करते हैं। स्टैन के लिए डांस करती हैं सुंबुल। वोटो की गिनती पूरी होने के बाद बिग बॉस घोषणा करते हैं कि शिव इस हफ्ते घर के कैप्टन बने हैं।

ADVERTISEMENT

Bigg Boss 16 Day 86 December 26 Highlights: घर में नये मेहमान का हुआ स्वागत, ये सदस्य हुए नॉमिनेट

MYGLAMM के इस FREE GIFT के साथ एक स्टार की तरह हो GLAMM Up

27 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT