अब्दू रोजिक के घर से जाने के बाद बिग बॉस में मायूसी का माहौल बना हुआ है। घर के सभी सदस्य अब्दू रोजिक को काफी याद कर रहे हैं और उन्हें मिस कर रहे हैं। हालांकि, इसके बाद भी घर में काफी हंगामा देखने को मिला। अर्चना की घर के कई सदस्यों से लड़ाई भी हुई। तो चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस में कल क्या हुआ।
सुंबुल और स्टैन कहते हैं कि घर में आने का फैसला गलत था
सुंबुल, स्टैन और साजिद साथ में बैठे होते हैं और सुंबुल कहती हैं कि इस घर में आने का मेरा फैसला गलत था। इसके बाद स्टैन भी कहते हैं कि मेरा भी यह फैसला गलत था लेकिन तुझे पता है कि यह तेरे रास्ते में था और इस वजह से तुझे यहां से होकर ही निकलना था। इसके बाद सुंबुल की आंखों में पानी आ जाता है और साजिद उन्हें थोड़ा समझाते हैं।
घर में बजा गाना तो सभी घरवाले नाचते आए नजर
घर के अंदर एकदम से बिग बॉस गाना बजा देते हैं और सभी घरवाले थिरकने लग जाते हैं। गाने के बजते ही सभी घरवाले काफी खुश हो जाते हैं और अपने शानदार मूव्स दिखाने लग जाते हैं। इसके बाद घरवाले बिग बॉस को थैंक्यू बोलते हैं।
घर की लड़कियां करती हैं नींबू चम्मच रेस
घर की सभी लड़कियां नींबू-चम्मच रेस लगाती हैं और इसमे सुंबुल और सौंदर्या जीतती हैं और इसके बाद सैकेंड राउंड में दोनों रेस लगाती हैं। इसके बाद बिग बॉस सुंबुल से पूछते हैं कि उन्होंने स्कूल कब खत्म किया था और वह कहती हैं कि अभी 12वीं में हूं और बिग बॉस कहते हैं कि तभी, क्योंकि इस वक्त स्कूलों में स्पोर्टस डे मनाया जाता है।
घरवालों को पिज्जा पार्टी देते हैं बिग बॉस
बिग बॉस घरवालों को इसके बाद डाइनिंग एरिया में आने के लिए कहते हैं और वहां सभी के लिए पिज्जा रखा होता है। बिग बॉस कहते हैं कि यह पिज्जा आप सभी लोगों के लिए है और वह कहते हैं कि आज की पार्टी मेरी तरफ से है। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि 4 हफ्तों बाद यह शो खत्म हो जाएगा। बिग बॉस कहते हैं कि यह शो चार चांद छू रहा है और इसलिए यह शो 4 हफ्ते और बढ़ रहा है। बिग बॉस कहते हैं कि अब आप 12 फरवरी तक अपने फैंस को एंटरटेन कर पाएंगे। बिग बॉस कहते हैं कि इस वजह से आपको यह दावत दी जा रही है।
बाथरूम क्लीनिंग को लेकर सौंदर्या से शालिन की शिकायत करती हैं अर्चना
अर्चना सौंदर्या को बोलती हैं कि शालिन ने बाथरूम को सही से साफ नहीं किया है और वह उन्हें दिखाती भी हैं। इसके बाद सौंदर्या, शालिन को बोलती हैं कि उन्होंने सही से बाथरूम साफ नहीं करते हैं और इस वजह से अर्चना और शालिन के बीच में लड़ाई हो जाती है।
स्रीजीता कहती हैं घर में हॉट लड़कों को भेजों
स्रीजीता, शिव और शालिन से बात कर रही होती हैं और कहती हैं कि हमने बिग बॉस को घर में हॉट लड़कों को भजने के लिए कहा है। इसके बाद शिव और शालिन कहते हैं कि विकास आया तो है और स्रीजीता कहती हैं वह बिल्कुल भी हॉट नहीं है।
साजिद अपने पास्ट के बारे में करते हैं बात
साजिद खान कहते हैं कि मैं अपने 30 और 40 की उम्र में काफी एरोगेंट था। मैं शालिन जैसा ही था और मैं कई चीजों का ध्यान नहीं रखता था। मैं कई बार डायरेक्टर के साथ बुरा व्यवहार कर देता था और एक दिन मुझे एहसास हुआ।
टीना और स्रीजीता अपनी चीजों को सुलझाते हैं
टीना और स्रीजीता साथ में बैठते हैं और अपने बीच के अंतर के बारे में बात करते हैं। स्रीजीता कहती हैं कि मुझे भी आप से कोई परेशानी नहीं है। टीना कहती हैं कि आपने मेरे बारे में कई चीजें बोली हैं। इसके बाद दोनों अपने बीच की बातों को खत्म कर लेते हैं।
शेखर सुमन एट्रोलजर बनकर आते हैं
घर के अंदर शेखर सुमन आते हैं और सभी सदस्यों का भविष्य बताते हैं। शेखर सुमन काफी हंसी मजाक करते हुए घरवालों की घर के अंदर की भविष्यवाणी करते हैं। साथ ही शेखर सुमन दर्शकों का भी काफी मनोरंजन करते हैं। इसके बाद शेखर सुमन घरवालों से कुछ मजेदार सवाल भी करते हैं।
चॉकलेट को लेकर सुंबुल और टीना के बीच हुई लड़ाई
टीना दत्ता कहती हैं कि कैप्टन के लिए आई हुई चॉकलेट गायब हो रही हैं। इसके बाद सुंबुल कहती हैं कि ऐसा नहीं है, मैंने किसी को भी चॉकलेट नहीं दी है। दोनों के बीच यह बात थोड़ी बढ़ जाती है और दोनों के बीच की बात बढ़ गई है। सुंबुल बाद में सौंदर्या और निमृत को कहती हैं कि वह मुझे बोल रही हैं कि मैं उनसे डरती हूं। इसके बाद टीना कहती हैं कि मैंने आपको पकड़ लिया था तो बाद में कैसे चोरी होती है।
रोटी बनाने को लेकर होती है बहस
अर्चना कहती हैं कि उन्होंने कहा था कि अब एक वक्त रोटी और एक वक्त चावल का सिस्टम कर लेते हैं। मैंने दोपहर में 50-55 रोटियां बनाई हैं और इतनी रोटी बनाना आसान है क्या। हालांकि, प्रियंका कहती हैं कि उन्हें और अंकित को रात के वक्त रोटी खानी है। इसके बाद दोनों के बीच में रोटी और आटे को लेकर लड़ाई हो जाती है। इसके बाद शिव से बात करते हुए अर्चना रोने लग जाती हैं। अर्चना कहती हैं कि मैंने हमेशा एक्स्ट्रा रोटी देती हूं लेकिन मुझे ऐसे बोलती है वो।
MyGlamm फेस ऑफ द सीजन, कौन है रेस में आगे
बिग बॉस सभी घरवालों के लिए स्क्रोल भेजते हैं और टीना इसे पढ़ती हैं। टीना कहती हैं कि MyGlamm फेस ऑफ द सीजन का चैलेंज सभी फीमेल कंटेस्टेंट के बीच है तो देखते हैं कि कौन इस रेस में आगे है। इस हफ्ते भी प्रियंका चहर चौधरी ही पहले नंबर पर बनी हुई हैं और दसूरे नंबर पर निमृत है।
खाना बनाने को लेकर सौंदर्या और अर्चना के बीच भी हुई लड़ाई
सौंदर्या और अर्चना के बीच भी बाद में खाना बनाने को लेकर लड़ाई हो जाती है। इसके बाद अर्चना अकेल में खुद से बात करती हैं। इसके बाद शालिन को भी अर्चना गुस्से में बोलते हुए दिखाई देती हैं। फिर अर्चना गुस्से में आती हैं और प्रियंका को सुनाने लग जाती हैं और शालिन भी उनके आगे आ जाते हैं और उन्हें उकसाने लग जाते हैं। अर्चना भी काफी गुस्से से उन्हें बोलती हैं कि तुझे सूखी रोटी खिलाउंगी।
अर्चना और सौंदर्या की लड़ाई सुलझवाते हैं साजिद
साजिद खान किचन में अर्चना को खींच कर लाते हैं और सौंदर्या के साथ उनकी लड़ाई को सुलझवाते हैं। इस दौरान निमृत भी उन्हें समझाती हैं और सौंदर्या और अर्चना दोनों ही रोते हुए दिखाई देती हैं।