बिग बॉस 16 में एक मंडली के बीच आखिरकार दरार आते हुए नजर आई। जी हां, जैसा कि हमने प्रोमो में देखा साजिद खान और निमृत कौर के बीच में कल के एपिसोड में मन मुटाव होते हुए नजर आता है। इसके अलावा भी घर में काफी हंगामा होता है और इसे देखना आपके लिए भी मनोरंजक होगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस 16 में कल क्या-क्या हुआ।
साजिद खान ने जताई नाराजगी
साजिद खान, निमृत कौर के पास जाते हैं और कहते हैं कि वह इस बार सेफ हैं और अंकित और प्रियंका सेफ हैं। हालांकि, अगर मैं अंकित को सेफ करता हूं तो आप लोग बोलते हैं। वह कहते हैं कि अंकित का जब मैंने सपोर्ट किया था तो शिव और निमृत तुम दोनों ने मेरी बहुत वाट लगाई थी। इसके बाद निमृत कहती हैं कि मैंने उसे नहीं बोला था मुझे सेफ करने के लिए। इसके बाद साजिद खान कहते हैं कि फिर हमारे बीच में कल 5वें नंबर पर जाने को लेकर इतनी बात हुई थी। इसके बाद निमृत कहती हैं कि सौंदर्या ने केवल फेवर लौटाया है।
टीना और शालिन साथ में बात करते आए नजर
शालिन और टीना एक बार फिर घर में साथ में दिखाई देते हैं और अपने बीच में आए अंतरों के बारे में बात करते हैं। इस दौरान शालिन भनोट अपनी बात रखते हुए नजर आते हैं और टीना को कहते हैं कि मैंने कुछ नहीं किया। आप दोस्ती, दोस्ती कर रही हैं, यह कैसी दोस्ती है। इस पर टीना कहती हैं कि आप मुझ से ऐसे बात नहीं कर सकते हैं। इसके बाद शालिन कहते हैं कि आप मेरे पर भरोसा रखें। इसके बाद टीना भी नाराज हो जाती हैं और वहां से चली जाती हैं।
विकास से बात करते हुए शालिन कहते हैं कि मेरा घाटा है
विकास और शालिन साथ में गार्डन एरिया में बैठे होते हैं और वह कहते हैं कि यह शायद दूसरी बार है जब टीना और मैं साथ में नॉमिनेट हुए हैं। ऐसे में अगर वह जाती हैं तो भी मेरा घाटा है और अगर मैं जाता हूं तो भी मेरा घाटा है। इस पर विकास कहते हैं कि मेरे से ये बात मत कर, तू मेरा भी बेवकूफ बना रहा है और खुद भी बना रहा है।
साजिद खान ने निमृत को किया ग्रुप से बाहर
साजिद खान सुबह के वक्त अब्दू के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठे होते हैं और उन्हें कहते हैं कि हम दोस्त हैं और इससे मेरा मतलब है कि आप, मैं, स्टैन और शिव।
सुबह-सुबह टीना और शालिन के बीच में हुई लड़ाई
सुबह के वक्त विकास, शालिन और टीना साथ में बैठे होते हैं और इस दौरान किसी बात पर फिर से टीना और शालिन के बीच में लड़ाई हो जाती है और टीना कहती हैं कि अब तुम जहां बैठोगे मैं वहीं तुम्हारे सामने बैठूंगी।
अर्चना गौतम और प्रियंका चहर चौधरी के बीच होती है लड़ाई
सुबह के वक्त प्रियंका कहती हैं कि मैं अकेले 14 लोगों का खाना नहीं बना सकती हूं। इसके बाद अर्चना किचन में होती हैं और अंकित को बोलती हैं कि अभी घर का बुरा वक्त चल रहा है और इस वजह से उन्हें प्रियंका को समझाना चाहिए। इस पर अंकित कहते हैं कि मैं किसी को क्यों बोलूं। इसके बाद अर्चना और प्रियंका के बीच में लड़ाई हो जाती है। इसके बाद दोनों के बीच बात खत्म हो जाती हैं और वह पोहा बनाती हैं और अर्चना को कहती हैं कि तू टेस्ट करके बता।
अब्दू को खाने को लेकर अर्चना और प्रियंका के बीच हुई बहस
अर्चना और प्रियंका साथ में बैठे होते हैं और तब अर्चना, प्रियंका को समझा रही होती हैं कि अगर तेरी ड्यूटी है तो तू अब्दू के लिए अलग से बनाएगी ना। फिर प्रियंका कहती हैं कि मैं भूल गई थी और इस पर अर्चना कहती हैं कि जब सुंबुल ने कहा तो क्यों मना किया और प्रियंका कहती हैं कि वह मुझे ऑर्डर दे रही थीं। इसके बाद अर्चना कहती हैं कि तुझे ट्रॉफी भी चाहिए और काम भी नहीं करना है और फिर दोनों के बीच की बात काफी बढ़ जाती है और दोनों के बीच लड़ाई हो जाती है।
सौंदर्या और टीना के बीच होती है बहस
ड्यूटी बांटने को लेकर टीना और सौंदर्या के बीच में लड़ाई हो जाती है। दरअसल, प्रियंका के नाश्ता सही से नहीं बनाने पर अर्चना घर की तीनों कैप्टन के पास जाती हैं और कहती हैं कि मैं लंच अकेले बना लूंगी। इसके बाद ड्यूटी को लेकर टीना और सौंदर्या के बीच में बहस हो जाती है।
सौंदर्या को फिर मिला खास अधिकार
एक बार फिर सौंदर्या ने बजर सबसे पहले बजा दिया और इस वजह से उन्हें फिर से राशन के टास्क में खास अधिकार मिल गया। टास्क के लिए घर के गार्डन एरिया में रूम के मुताबिक 4 ठेले रखे गए हैं। इसके बाद टास्क शुरू होता है और सौंदर्या घोषणा करती हैं कि पहले राउंड में रूम ऑफ 3 का राशन लूटा जाएगा। बता दें कि इस पूरे टास्क के दौरान घरवालों को बैग को टांगे रखना होगा। दूसरे राउंड में सौंदर्या कहती हैं कि रूम ऑफ 6 का ठेला लूटा जाएगा। साजिद खान और स्टैन नहीं करते हैं टास्क। टास्क सही से ना करने पर बिग बॉस घरवालों को दंड देते हैं और उन्हें स्टोर रूम में बुला कर सभी को अपने बैग्स को खाली करने के लिए कहते हैं। साजिद खान और स्टैन कहते हैं कि अब्दू के लिए यह गेम अनफेयर है। तीसरे राउंड में कैप्टन रूम का ठेला लूटने की घोषणा करती हैं सौंदर्या। आखिरी राउंड में रूम ऑफ 2 के ठेले को लूटने की घोषणा करती हैं सौंदर्या।
कार्य को लेकर बिग बॉस ने घरवालों से किया सवाल
बिग बॉस पूछते हैं कि कार्य में हिस्सा लेने वाले सदस्यों में से कोई भी सदस्य ऐसा है क्या जिसका बैग खाली हो। इसके बाद वह खासतौर पर अब्दू से सवाल करते हैं। बिग बॉस कहते हैं कि कैप्टन सौंदर्या ने यह फैसला लिया किया रूम नंबर 4 के ठेले का राशन नहीं लूटा जाएगा और इस वजह से रूम नंबर 4 के ठेले का सारा राशन रूम 4 में ही जाएगा। इसके बाद बिग बॉस सौंदर्या और प्रियंका से पूछते हैं कि इस बार तो मैं फेयर हूं ना।
अर्चना को मनाते हुए दिखती हैं प्रियंका
सुबह में हुई लड़ाई के बाद प्रियंका, अर्चना के पास जाती हैं और उन्हें मनाती हैं। इस दौरान अर्चना कहती हैं कि मुझे किचन को लेकर ये सब चीजें पसंद नहीं है। इसके बाद प्रियंका कहती हैं कि तूने क्या-क्या बोला मेको और अर्चना कहती हैं कि मैंने बस यही बोला और फिर दोनों एक दूसरे को गले लगा कर बात को खत्म करते हैं।

शालिन, विकास और टीना आपस में करते हैं बात
टीना, शालिन और विकास साथ में बैठे होते हैं और शालिन कहते हैं कि मेरे अंदर काफी ग्रैविटी है। इसके बाद विकास कहते हैं कि आपमे ग्रैविटी है और दोनों हंसने लगते हैं। हालांकि, यह बात शालिन को कुछ खास पसंद नहीं होती है। इसके बाद एक बार फिर से टीना और शालिन के बीच में थोड़ी अनबन हो जाती है। टीना कहती हैं कि आप भी तो कहते हैं कि सौंदर्या मुझ से बेहतर हैं और दोनों के बीच बात बढ़ जाती है और फिर शालिन वहां से चले जाते हैं।