ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 latest update

Bigg Boss 16 Day 68 Highlights:राजा अंकित और साजिद के खिलाफ बिग बॉस ने की साजिश और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

बिग बॉस 16 के 68वें एपिसोड में कई ऐसी चीजें हुई जिन्हें देखते हुए पलकें झपकाना मुश्किल था। शो में राजा अंकित से कई बार बिग बॉस नाराज हुए, उनपर तंज भी कसा और फिर आखिरकार उनके खिलाफ साजिश रचते भी दिखे।

अपसेट शालीन

शालीन और टीना की एक दिन पहले हुई बातचीत के बाद शालीन बाथरूम एरिया में ही सोते हैं। सुबह इस बारे में सौंदर्या अर्चना को बताती हैं। टीना जाकर शालीन का हाल चाल पूछती हैं, लेकिन शालीन बहुत खुश नहीं दिखते हैं।

निमृत हैं अपसेट

निमृत ने साजिद से कहा कि मैं अपना रीजन आपसे बोल सकती हूं जब आप उसे बिना इरीटेट हुए सुने। आपको कुछ बोलने जाती हूं तो आप मुझे रोक देते हैं। साजिद उनसे पूछते हैं कि जो सुनकर मैं हेल्प नहीं कर सकता हूं तो उसे सुनकर मैं क्या करूं। इस पर निमृत कहती हैं कि आप मेरे लिए समय नहीं निकालते हैं। आज मैं आपको पहली बार हक से बोल रही हूं कि मुझे आपकी जरूरत थी आप कहां थे। निमृत रोती हैं। और कहती हैं कि मैं अपने लिए वीक शब्द सुनते सुनते थक गई हूं।

अब्दु शिव से हुए नाराज

शिव, स्टैन, साजिद और अब्दु साथ में चॉक्लेट खाते हैं। सबलोग आपस में इसे शेयर करते हैं और शिव मजाक में कहते हैं कि अब्दु को स्टैन चॉक्लेट दे रहे होते हैं तो शिव कहते हैं इसको मत दे। इसपर अब्दु नाराज हो जाते हैं और बाहर सोफे पर लेट जाते हैं। अब्दु को सब मनाते हैं और शिव कहते हैं कि अब मैं मजाक नहीं करूंगा।

ADVERTISEMENT

शिव और टीना ने की सुलह

साजिद ने शिव और टीना को साथ में बैठकर बात करने कहा और दोनों ने बात भी की। इसी गपशप में शिव ने बताया कि उन्हें भी घर में प्यार हुआ था, लेकिन दोनों का अब ब्रेकअप हो गया है। टीना भी अच्छे दोस्ती करती हैं और पुरानी बातें भूलने के लिए कहती हैं।

अंकित को बिग बॉस ने कहा मॉरली करेक्ट

बिग बॉस ने मजाक में ही लगा दी अंकित की क्लास कि उनके सोने का असर पूरे घर में दिख रहा है और वो खुद को सेफ हो गए हैं इसलिए घर और शो जाए भाड़ में। बिग बॉस ने अंकित से पूछे कि वो किसे राजा या रानी नहीं बनाना चाहते हैं। साजिद, अब्दु, निमृत, शिव, अर्चना और एम सी स्टैन, ये नाम अंकित ने लिए। प्रियंका, टीना, शालीन, सुंबुल और सौंदर्या सीधे बने कैप्टेंसी के दावेदार। लेकिन बिग बॉस ने जो लोग दावेदार नहीं बने हैं उन्हें भी इस बार कैप्टन बनने का मौका देते हुए टास्क करवाया। साथ ही अंकित को अपने पसंदीदा नाम चुनने के लिए मॉरली करेक्ट भी कहा।

क्या था टास्क

टास्क में जेल में अंकित द्वारा रिजेक्ट किए गए दावेदार जेल में रहेंगे और अंकित के द्वारा चुने गए लोग जेल के जेलर बनेंगे। बिग बॉस ने हर राउंड में अलग अलग टास्क दिया है जिसमें जेल के अंदर के लोगों को जेल से निकलना है। साजिद, अब्दु, निमृत, शिव, अर्चना और एम सी स्टैन बने कैदी, प्रियंका, टीना, शालीन, सुंबुल और अर्चना बने पुलिस। 

टास्क का ओवरव्यू

पहले राउंड में सौंदर्या बनती हैं ऑन ड्यूटी जेलर। इस राउंड में सौंदर्या चाभी को घेरे रहती हैं और कैदी में निमृत और अर्चना ने उनका पैर पकड़ लिया। अंकित ने राउंड को डिसक्वालिफाई किया। साजिद, स्टैन कहते हैं ऐसे हम नहीं जीतेंगे। इसी बीच ऐश्वर्या और सौंदर्या आपस में खुलकर लड़ी। सौंदर्या ने बार-बार कहा कि पैर पकड़ कर धक्का मारा है अर्चना ने। 

ADVERTISEMENT

सेकंड राउंड में जेलर सुंबुल है। इस बार टास्क में दीवार फांदकर भागना होता है। शिव इस राउंड में दीवार फांदने में सफल रहते हैं। तीसरे राउंड में प्रियंका जेलर बनती हैं और इस बार टनल पार करना होता है। थोड़े मुश्किल से और जेलर के पैर के नीचे से अर्चना टनल क्रॉस कर जाती हैं। 

आखिर अंत में तीन राउंड में टास्क खत्म हुआ क्योंकि अंकित ने पहले और आखिरी राउंड को खारिज कर दिया था। बिग बॉस ने अंकित को शर्मिंदा करते हुए अंकित के निर्णय को अपना लिया। 

अंकित, साजिद के गेम व्यू

बाद में अंकित ने कहा कि टेक्निकली टास्क उधर को जीताने के लिए डिजाइन था। दूसरी तरफ शिव, निमृत साजिद को बोलते हैं कि आप कैसे ये कह रहे थे कि ऐसा लगा कि आप अंकित को सपोर्ट कर रहे हैं। निमृत ने उन्हें जोर से कहा कि ये जगह ऐसा सोचने की नहीं है। इस पर साजिद नाराज होकर कहते हैं कि मैं यहां आकर बदल कैसे सकता हूं मेरे लिए पहले दोस्ती है।उधर अंकित सुंबुल से डिस्कस करते हैं कि ये समझ नहीं आ रहा है कि एक के साथ छह की फाइट कैसे सही थी। 

बिग बॉस का गेम प्लान

बिग बॉस ने टीना, शिव और निमृत तो बुलाकर कहा कि अंकित और साजिद दो ही लोग हैं जिन्हें हमने बात करता सुना कि गेम दूसरे टीम के लिए डिजाइन्ड था। बिग बॉस ने ये भू कहा कि अंकित और साजिद दोनों ऐसे लोग हैं जिनको टास्क से कोई फर्क पड़ता ही नहीं है। टीना ने कहा कि अंकित को घर जाना है, जबकि शिव को लगता है कि साजिद का घर को देखने का नजरिया अलग है। बिग बॉस ने टीना से कहा कि अंकित को हमने कई बार समझाया है, वो पार्टिसिपेट कर रहे हैं और बच भी रहे हैं, कुछ नहीं कर रहे हैं और साजिद के बारे में भी बोलते हैं कि इनके रहने पर आपको सवाल उठाने चाहिए। साथ ही बिग बॉस ये भी याद दिलाते हैं कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो आगे आप सबको घर जाना पड़ सकता है । बिग बॉस ने टीना, शिव और निमृत को ये भी कहा कि आप तीनों ऐसे लोग हैं जो इस घर में जी रहे हैं और अपने इमोशन, दर्द और दुख को लोगों को दिखा रहे हैं।

ADVERTISEMENT

आने वाले एपिसोड में घर में वाइल्ड कार्ड के रूप में लोग श्रीजिता की एंट्री देखने वाले हैं

07 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT