बिग बॉस 16 को 2 महीने से अधिक वक्त हो गया है और साथ ही अब सब घरवाले अपनी पहचना भी दर्शकों के बीच बना चुके हैं। शो का ये सीजन हर तरह से सुपर एंटरटेनिंग है और फैन्स से लेकर सेलेब्स तक सभी को पूरी तरह से इंगेज किया है। जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ-
शालीन टीना को लेकर परेशान
शालीन अंकित से बात करते हैं टीना ऐसा क्यों बिहेव करती हैं, हमेशा कहती हैं दूर रहो, दूर रहो। अंकित उन्हें बताते हैं कि टीना इमेज कॉन्शियस हैं। इसके पहले टीना भी प्रियंका को कहते दिखती हैं कि वो शालीन को लेकर ऑब्सेस्ड नहीं है।
Bigg Boss 16 Day 64 Episode Highlights: घरवालों ने टीना दत्ता को बताया ‘दिल का काला’
सौंदर्या निमृत से कहती हैं कि अच्छा हुआ सलमान ने मुझे मेरे और अंकित की दोस्ती को लेकर कुछ नहीं कहा। नहीं तो मेरा साथ में रहना मुश्किल हो जाता है। बहुत डॉमिनेट करती हैं अंकित को, इस पर निमृत ने भी कहा कि लेकिन आपका और अंकित का तो कुछ नहीं है।
टीना ने क्लियर किया अपना स्टैंड
शो में आए हैं प्यार करने के लिए, मैं ऑब्सेस्व हूं उसे लेकर ये सब मुझे नहीं चाहिए। इस पर साजिद ने कहा कि कल तुमने हॉट पोटैटो की तरह शालीन को ड्रॉप कर दिया। ऐसा न हो कि तुम शो में रेप्यूटेशन की वॉट भी लग जाए और तुम जीत भी न पाओ, ऐसा नहीं होना चाहिए।
अंकित आए प्रियंका के पास
प्रियंका ने कहा कि मैं तो तुमसे बात करने के लिए मरती रहती हूं। तू कहता है कि मैं सिर्फ गेम की बात करती हूं, लेकिन आज मैं दिनभर अर्चना के साथ थी और हमने बहुत सारी बात की। प्रियंका ने अंकित से कहा, समझाते हुए, कि हम बात नहीं करेंगे, तुम सबसे बात करो। अंकित उन्हें गले लगाते हैं और दोनों के बीत सब नॉर्मल होने के बाद उन्हें पप्पी देने कहते हैं।
शालीन और अर्चना के पंगे
अर्चना ने सिर्फ ये कहा कि बाथरूम साफ नहीं है और जैसे ही निमृत ने इस बारे में शालीन को कहा तो ये भी पता चला कि बाथरूम शालीन का काम है जिसे टीना कर रही हैं। शालीन आकर अर्चना से खूब लड़ते हैं। लेकिन शालीन लड़ाई के बाद भी एक मोमेंट में ये कहते हैं कि मूंह अच्छा होता तो और सही रहता है।
ऐसे होती है गलतफहमी
शालीन किचन में सुंबुल से कहते हैं कि इसमें काली मिर्च कम होती तो मैं और खा सकता था, लेकिन अभी गले में लग रहा है। इसपर सुंबुल कहती हैं, अंडे के साथ खा लो। तो शालीन ककहते हैं अभी अंडे के साथ ही खा रहा था। सुंबुल स्माइल करते हुए ब्लश भी करती हैं। ऊघर साजिद की मंडली के लोगों ने आपस में चर्चा की कि शालीन कैप्टेंसी के लिए सुंबुल को तारीफ दे रहे हैं तभी सुंबुल ऐसा रिएक्ट कर रही है।
शेखर सुमन ने स्टैन को किया कॉपी
शेखर सुमन ने घरवालों को अपने रैप और रैप में घरवालों पर कटाक्ष से खूब हंसाया। बिग बुलेटिन विद शेखर में लोगों को शेखर का काफी अलग अंदाज दिखेगा।
घरवालों ने खोला दिल का राज
बिग बॉस ने सबसे कहा कि घर में हर इंसान इतने दिनों से अपने दिल में बहुत कुछ रखा है। फिर बिग बॉस ने घरवालों को कंफेशन रूम में बुलाकर अपने दिल की बात कहने का मौका दिया। इस गपशप के दौरान खुद बिग बॉस ने कंटेस्टेंट की दिल की बात ही नहीं सुनी, बल्कि उन्हें गाइड किया, सच का सामना कराया और एक दोस्त की तरह समझाया। शिव, प्रियंका सभी बिग बॉस के सामने बहुत इमोशनल हुए। प्रियंका ने कहा कि उन्हें अब बाहर जाकर अपने काम की चिंता हो रही है, शिव ने कहा कि सभी मुझे प्रैक्टिकल समझते हैं लेकिन मैं और मेरे घरवाले जानते हैं कि मैं बहुत इमोशनल हूं।
शनिवार की वार में जनता से मिलने के बाद घरवाले पहले से ही काफी इमोशनल थे और ऐसे में बिग बॉस से मिलने के बाद अपने दिल की बात रखते हुए काफी इमोशनल हो गई।