बिग बॉस 16 जब से शुरू हुआ है तब से दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कमी नहीं छोड़ा है। हर एपिसोड के साथ शो और रोचक हो रहा है। हर दिन बीतने के साथ घर में रहने वालों का चेहरा धीरे-धारे सामने आ रहा है। और जो चीजें बच जाती हैं वो शुक्रवार के वार में खुद सलमान खान आकर पूरा कर देते हैं। आइए जानते हैं कि शो के 63वें एपिसोड में जो कि शुक्रवार का वार भी था में सलमान ने क्या कहा और बिग बॉस में कल क्या हुआ-
बिग बॉस ने करवाया खुलासा
बिग बॉस ने पीठ पीछे बातचीत का खुलासा करने के लिए टास्क करवाया जिसमें हर किसी को ये गेस करना था कि बताया गया वाक्य किसने कहा है। सही गेस के बाद जिसने ये कहा है उसे गिलेटिन के पीछे खड़ा करवा कर कीचड़ फेंकना होता है। इस टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स जब सही गेस कर रहे थे तब तो उन्हें सच का पता चल ही रहा था, लेकिन जिनका नाम गेस किया उन्हें उन सभी कंटेस्टेंट की खरी खोटी सुननी पड़ी।
प्रियंका ने अंकित पर फेंका कीचड़
अंकित के स्टेटमेंट सुनकर जहां सभी घरवाले हंस रहे थे, प्रियंका थोड़ा हर्ट हो गई और उन्होंने पूरे जोर से अंकित के फेस पर कीचड़ फेंका। प्रियंका ने अंकित को गुस्से में कहा भी कि गेम के अलावा मैं कुछ और इसलिए नहीं बोलती की बाहर की बातें यहां करना नहीं है और मैं जहां रहती हूं वहां कि होके रहती हूं। सौंदर्या ने जब कहा कि ये जेनरिक स्टेटमेंट था और प्रियंका ने उन्हें अपने और अंकित के बीच आने के लिए मना किया। लेकिन सौंदर्या बोलती रहती हैं और फिर प्रियंका और सौंदर्या की जमकर लड़ाई होती है। अंकित कहते रहते हैं मत बोलो, लेकिन दोनों लड़कियों ने ये सुना ही नहीं।
टीना नाराज हो गई
टीना ने जैसे ही अपने बारे में वो स्टेटमेंट पढ़ा कि “केक नहीं काटा क्योंकि कुत्ता मरा है, कुत्ते बूढ़े होंगे तो मरेंगे ही”, टीना ये सुनते ही बहुत नाराज होती हैं। वो कहती हैं कि क्या इस घर में लोगों के पास दिल नहीं है, क्या यहां कोई सेंसिटिव है भी।
अंकित से खूब लड़ी प्रियंका
अंकित ने प्रियंका को बाथरूम एरिया में बात करने कहा लेकिन प्रियंका उन्हें कुछ बोलने ही नहीं देती हैं। अंकित उन्हें समझाने की बहुत कोशिश करते हैं, लेकिन प्रियंका बिलकुल नहीं सुनी। आखिर में अंकित भी नाराज होकर चले जाते हैं। कुछ देर बाद ही प्रियंका को मनाने अंकित उनके पास आते हैं, लेकिन प्रियंका रोती रहती हैं। शिव, साजिद सभी प्रियंका को समझाने के लिए आते हैं, लेकिन इस बार फिर अंकित नाराज होकर चले जाते हैं।
रिलेशनशिप से मना करते हैं अंकित
साजिद से अंकित अपने दिल के बारे में बात करते हैं और बताते हैं कि प्रियंका कुछ सुन नहीं रही है। अंकित ने ये भी कहा कि हमारी दोस्ती है, रिलेशनशिप नहीं। इस पर साजिद कहते हैं कि लेकिन दुनिया को ये रिलेशनशिप ही लगती है। इसके बाद साजिद अपना सीखा हुआ लाइफ लेसन उन्हें बताते हैं कि, रिलेशनशिप में आप सुना नहीं सकते हो, आपको सुनना ही पड़ता है।
सलमान का घर आना
सलमान ने अंकित से बात करते हुए पूछा कि आज क्यों लड़ाई हुई? अंकित ने सब बताया, और सलमान ने अंकित को कहा कि सिर्फ उसे ही सलाह दो जो कि उसे सुने। फिर वो प्रियंका से पूछे कि आप उन्हें क्यों समझाती रहती हैं। लेकिन जब वो आपको कुछ बताते हैं तो आप उन्हें कहती हैं मुझे मत बताओ। सलमान प्रियंका को भी समझाते हैं।
टीना को सलमान ने कही ये बात
टीना को सलमान ने कहा भी कि आपका केक नहीं काटने का कारण था कि आपको कैप्टन नहीं बनने मिला, लेकिन आपने सबको कहा कि आपका डॉग नहीं है इसलिए आप सेलिब्रेट करेंगी। ये गलत है क्योंकि अपने डॉग के मरने के बारे में आपने पहले कहा तभी सबको पता चला। सलमान मे उन्हें समझाया कि आपने अर्चना को मुद्दा दिया।