बिग बॉस का 59वां दिन काफी ट्विस्ट भरा था। पहले तो शिव का टीना को धोखा देना और फिर किस्मत के भरोसे नॉमिनेशन टास्क की शुरुआत करना। एपिसोड में एक क्षण भी ऐसा नहीं रहा कि फैन्स अपना ध्यान कहीं और जा सके या चैनल चेंज कर सके। ये भी बता दें कि ये दिन इसलिए भी स्पेशल था कि इस दिन टीना का बर्थडे था और एक्ट्रेस पहली बार अपना रियल साइड लोगों को खुलकर दिखाते नजर आई थी। और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ-
दूर-दूर दिखे अंकित-प्रियंका
अंकित और प्रियंका के बारे में साजिद, अब्दु, सुंबुल सभी बात करते हैं कि इनके बीत कुछ तो बड़ा हुआ है कि ये अब तक बात नहीं कर रहे हैं।
टीना की कैप्टन बनने की चाहत
शिव और निमृत टीना के बारे में बात करते हैं कि अगर वो कैप्टन नहीं बनी तो वो जबरदस्त फटने वाली है। दूसरी तरफ शालीन प्रियंका के साथ सुंबुल के पापा के कॉल के बारे में बात करते हैं।
निमृत और सौंदर्या की दोस्ती
निमृत टीना का नाम बिना लिए ये कहती हैं कि उनका पेशेंस लेवल अब खत्म हो रहा है। फिर दोनों शालीन के बारे में भी बात करते हैं और कहते हैं कि ये दोनों ही बहुत स्मार्ट है। एक इधर लोगों को डील करता है, दूसरा उधर। इस बातचीत के पहले शालीन और प्रियंका आपस में बात कर रहे थे। इसपर निमृत ने कहा टीना भी इधर दिनभर डील ही क्रैक करती है।
शालीन से दुखी हुए स्टैन
किसी बातचीत के बीच में शालीन ने कैजुअली स्टैन के पापा को लेकर ऐसा कहा कि क्या हुआ वो अब नहीं रहे, इस पर स्टैन काफी दुखी हुए।
शिव ने खेला गेम
बिग बॉस ने शिव से कहा कि क्योंकि आप सब डील कर चुके हैं तो पैसा और समय खर्च करने से अच्छा है कि आप सीधे यहां बात बता दीजिए कि किसे कैप्टन बनाएंगे। शिव ने निमृत का नाम लिया और घर वाले दंग रह गए। टीना स्माइल करती रह गई क्योंकि उन्होंने सबसे कहा था कि वो कैप्टन बनना चाहती हैं।
निमृत बनी घर की रानी
इस बार बिग बॉस ने गेम चेंज करते हुए निमृत को रानी बनाते हुए ये भी कह दिया कि इस हफ्ते कोई भी रानी का फेवरेट नहीं होगा। बिग बॉस ने ये भी क्लियर किया कि अब सभी घर वाले एक हैं, सभी सारे काम करेंगे और सभी को नॉमिनेशन और बेघर होने का खतरा रहेगा।
शिव पर चढ़े घरवाले
शिव से प्रियंका ने पूछा कि आपने टीना को क्यों नहीं बनाया। इस पर शिव ने कहा कि मैं टीना पर विश्वास नहीं करता, वो बायस हो सकती है। इस पर प्रियंका, सौंदर्या ने कहा कि लेकिन निमृत पहले कैप्टन बन चुकी हैं और सबको चांस मिलना नहीं चाहिए। प्रियंका ने ये भी कहा कि हमने देखा नहीं है कि टीना कैसी कैप्टन बनती।
टीना ने मांगा जवाब
टीना ने निमृत से पूछा कि आप और शिव के बारे में क्या बात हुआ था। टीना ने साफ-साफ कहा कि तुम लोग सब झूठे, धोखेबाज हो।
टीना के अंगेस्ट हुई ये बातें
शिव ने कहा कि हमें अपने लोग चाहिए, फेक लोग नहीं चाहिए। टीना के बारे में सभी चुगली करते हैं। निमृत ने भी टीना से सीधे कहा कि वो यहां खेलने आई हैं और कैप्टन बनने के लिए अपना सौ प्रतिशत देंगी। साजिद ने टीना के बारे में कहा कि नॉमिनेट होने पर इसकी फट गई।
शालीन ने टीना को खूब समझाया
टीना ने कमरे में बैठे-बैठे अपनी भड़ास शालीन के सामने निकाली। टीना ने शालीन से कहा कि अब मुझे कैप्टन नहीं बनना। लेकिन मैं अब सबको तोड़ूंगी। आज मेरा जो दिल टूटा है न अब मैं कभी कैप्टन नहीं बनूंगी। शालीन टीना के साथ बने रहे। टीना को शालीन ने कहा कि निमृत अवसरवादी है।
बिग बॉस ने टीना से की बातचीत
बिग बॉस ने टीना से पूछा कि क्या निमृत ने आपको नहीं बताया था कि ये एक नम्बर गेम है। निमृत का जो चेहरा सामने है वो कितना सही है। बिग बॉस ने टीना को समझाया कि हार के बाद असल सफलता आती है। इस समय टीना ने अपना बर्थडे केक भी कंफेशन रूम में ही काटा और कहा भी कि मैं सिर्फ अपनों के साथ केक काटना पसंद करूंगी।
साजिद से निमृत ने कही ये बात
निमृत ने साजिद से कहा कि सर मैं वैसी इंसान नहीं हूं जो कि दिल में कुछ रखे और मुंह पर कुछ।
नॉमिनेशन के लिए बना वॉर जोन
बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क में कटाक्ष मारते हुए सबको नॉमिनेशन टास्क समझाया। अपनी बात में बिग बॉस ने ये भी कहा कि सबको नजर आ रहा है कि इस घर में दो गुट है। बिग बॉस ने ,सबको बताया कि बज़र बजने पर बंकर के अंदर जाने के लिए अपनी-अपनी टीम से एक गेट कीपर बनेगा और गेट कीपर जिसे चाहे उसे बंकर में आने से रोका जा सकता है।
शालीन ने सुंबुल को अंदर जाने से रोका। अर्चना ने शिव को रोका। प्रियंका ने साजिद जी को किया नॉमिनेट। सौंदर्या ने शालीन को रोका। प्रियंका ने कहा कि साजिद जी टीम ऑफ सेवन से साजिद जी को नॉमिनेट करते हुए कहा कि वो ही इस टीम के मास्टरमाइंड हैं और टीम को बहुत प्रभावित करते हैं। इनके जाने से सबको अपना गेम दिखाने का मौका मिलेगा। सौंदर्या ने शालीन को नॉमिनेट करते हुए सबसे पहला कारण ये बताया कि उन्होंने गौतम को घर से निकाला। प्रियंका को आखिर में शिव ने किया नॉमिनेट।
नॉमिनेशन के दौरान टीना और शिव ने एक दूसरे को खूब खुलकर खरी खोटी सुनाई। शिव बार-बार उन्हें हैप्पी बर्थडे कह कह कर चिढ़ाते हैं और टीना को शालीन ने संभाला और रिलैक्स करवाया।
Bigg Boss 16 Day 58 Highlights: बिग बॉस हुए खफा घरवालों को भुगतनी पड़ी सजा
रोती दिखी टीना
शिव, निमृत जितना टीना से चिढ़े बैठे थे, टीना भी उतना ही दुखी थी। उन्होंने शालीन के सामने कहा भी कि मेरी रियल लाइफ की भी यही दिक्कत है कि कोई मुझसे प्यार से बात करता है तो मैं उसे दोस्त मान लेती हूं। लेकिन इस घर में कोई आपका दोस्त नहीं है, कुछ भी रियल नहीं है और कोई भी हमेशा आपके साथ रहेगा।