ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Bigg Boss Friday

Bigg Boss 16 Day 56 Highlights: फहमान के आने से खुश हुई सुंबुल और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

शुक्रवार का वार यानी सलमान खान के फैन्स और बिग बॉस व्यूअर्स के लिए ट्रीट। वैसे भी इस सप्ताह बिग बॉस के घर में बहुत तरह-तरह की हलचल दिखी और सलमान ने कहा भी कि ये सप्ताह जबरदस्त रहा। एक तरफ अर्चना-साजिद की लड़ाई और दूसरी तरफ सुंबुल के तेवर और शालीन-टीना का साथ। आइए जानते हैं बिग बॉस में कल क्या हुआ- 

कैप्टेंसी टास्क कंटीन्यू हुआ

कैप्टेंसी टास्क में एक तरफ जहां कुछ घरवाले टास्क में व्यस्त दिखे। साजिद एक बार फिर अर्चना की बात पर भड़कते दिखे। उधर घर के अंदर अब्दु साजिद को समझाते हैं कि अगर वो अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं करते हैं तो वो घर से चले जाएंगे। साजिद फिर से भड़कते हैं। 

घर बना फिश मार्केट

ADVERTISEMENT

सौंदर्या और प्रियंका स्टैन को समझाने की बहुत कोशिश करती हैं कि उन्होंने सही तरह से काम किया है और शाही लोगो ने फिश पकड़ कर बाद में टोकरी में बर्फ डाला है। लेकिन स्टैन अपनी बात पर अड़े रहते हैं और आखिरकार शाही लोगों को ही विजेता घोषित करते हैं। कॉमनर्स ने शाही लोगों को चीटर कहा।

जब घर वाले टास्क के बाद बैठते हैं तो भी सबके मन में टास्क के दौरान हुई बातें होती रही हैं। अंकित ने टीना से कहा कि आप कुछ बोलिए मत। सौंदर्या ने कहा कि शालीन तो सिर्फ मुर्दों की तरह खड़ा था। कॉमन लोगों ने आपस में बात की कि स्टैन को मन था सही निर्णय लेना, लेकिन शिव और साजिद उसे रोक रहे थे।

फहमान की एंट्री

जैसे ही बिग बॉस ने कहा कि घर का पहला वाइल्ड कार्ड एंट्री होने का समय हो गया है, सभी घरवाले बहुत उत्साहित हैं। वाइल्ड कार्ड के नाम पर घर में फहमान की एंट्री होती है और सुंबुल पहले खुश होती हैं और फिर इमोशनल। सुंबुल उन्हें घर दिखाने ले जाती हैं।

ADVERTISEMENT

बिग बॉस को कहा थैंक्स

शालीन, टीना, प्रियंका और साजिद ने आपस में बात की कि बहुत सही समय पर फहमान की एंट्री हुई है। फहमान सबसे मिलते हैं। 

फहमान से अर्चना ने पूछा बाहर क्या हो रहा है

फहमान और सुंबुल पापा वाले इंसिडेंट पर बात करते हैं। इतने में अर्चना आकर फहमान को पूछती हैं कि अच्छा बताओ बाहर मेरा कैसा चल रहा है। अर्चना ने फहमान को बताया कि ये लोग मुझे बोलते रहते हैं कि गिड़ गिड़ाकर वापस आई हो, फहमान उन्हें कहते हैं अच्छा बनने के चक्कर में लोग बुरा बन जाते हैं। फहमान सुंबुल को भी समझाते हैं कि अकेले आई हो, किसी पर डिपेंडेंट होने की जरूरत नहीं है। 

ADVERTISEMENT

फहमान की हॉटनेस

शिव, स्टैन और अब्दु के सामने पहले निम्रित आकर कहती हैं कि फहमान तो शालीन से भी हॉट है। फिर थोड़ी देर में टीना आकर भी यही कहती हैं कि फहमान कितना हॉट है। 

शालीन ने फहमान से की बात 

शालीन ने कहा कि जब मैंने बात नहीं की तो सुंबुल ने मुझे गलत कहा और ये भी कहा कि तुम्हारी दोस्ती फ्ल्कचुएट होती है कि मैं उसे टाइम नहीं देता हूं और फिर पापा उसके कुछ और बोल रहे हैं। 

ADVERTISEMENT

राशन पर अर्चना ने किया डिसकशन

अर्चना ने पहले घी खत्म होने के लिए सुंबुल की क्लास लगाई, फिर रोटी पर अर्चना ने प्रियंका से बहस की और फिर अर्चना ने सौंदर्या से बहस शुरु की कि क्यों आपने मेरे सपोर्ट में नहीं बोला। इस पर खाना खाते हुए सौंदर्या परेशान हो गई और कहा कि मैं ये जनानिपना नहीं कर सकती हूं। अर्चना ने कहा कि उन्हें ऐसे दोस्त नहीं चाहिए। अर्चना ने प्रियंका को कहा कि जिसके घर में भी जाएगी तो वहां कलंक लग जाएगी, इसपर अंकित ने कहा कि तू अपना देख। 

सुंबुल और फहमान की बातचीत

फहमान ने सुंबुल को समझाया कि यहां पर अपनी बात को आगे रखने की बात है और यहां पर एक्सपेक्टेशन कम रख ताकि तुम्हारा मेंटल हेल्थ सही रहे। सुंबुल ने फहमान को कहा कि हमारी जो फैमिली है ( फैन्स) हमें देखकर क्रेजी हो गए होंगे।

ADVERTISEMENT

फिर रोई अर्चना

अर्चना सुबह के एंथम के समय रोने लगी और रात में लड़ाई के बाद फिर सुबह उन्हें समझाने के लिए सौंदर्या उनके पास गई और उनसे कहा कि यहां सभी लोग अकेले खेलने आए हैं और सभी अपना दिमाग ज्यादा ही चला रहे हैं।

अब्दु का मूड ऑफ

अब्दु का मूड ऑफ हो जाता है कि सब उन्हें बार-बार मुझे उठाते हैं और मैंने शालीन को हंसते हुए देखा है। शिव, स्टैन उन्हें समझाते हैं।

ADVERTISEMENT

फहमान से कराया गया टास्क

सलमान खान ने फहमान को सबकी गलतफहमियां दूर करने के लिए कहा और इसके लिए गुब्बारे तोड़ने वाला टास्क करवाया। फहमान ने कहा कि सुंबुल को गलतफहमी है कि वो वीक हैं, लेकिन सच कहूं तो वो बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। इस टास्क के बाद फहमान के बारे में सलमान ने सबको बताया कि फहमान अब घर से बाहर आएंगे।

25 Nov 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT