बिग बॉस में कल तो काफी हंगामा देखने को मिला। एक ओर जहां, राजा-रानी टास्क के दौरान घरवालों के बीच जमकर कहा-सुनी हुई तो वहीं दूसरी ओर बिग बॉस ने सुंबुल के पिता द्वारा कंफेशन रूम में की गई बात के बारे में घर के लोगों को बता दिया। इसके बाद टीना और शालिन दोनों ही सुंबुल से काफी ज्यादा नाराज हो गए। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको डिटेल में बताते हैं कि बिग बॉस में कल क्या-क्या हुआ।
सुबह-सुबह शालिन करते दिखे टीना को कैप्टन बनाने की बात
सुबह-सुबह ही निमृत, टीना, शालिन भनोट, सुंबुल तौकीर और साजिद खान साथ में बैठे होते हैं और शालिन कहते हैं कि अब टीना दत्ता को कैप्टन बनाया जाना चाहिए क्योंकि वह काफी वक्त से कैप्टन बनना चाहती हैं। इसके बाद निमृत कहती हैं कि मेरा पहला मकसद यही है कि दूसरी टीम का कोई भी कैप्टन ना बनें। इसके बाद निमृत कौर अहलूवालिया और टीना के बीच थोड़ी बहस हो जाती है। निमृत कहती हैं कि आपको भरोसा क्यों नहीं है और टीना कहती हैं कि मुझे भरोसा है। हालांकि, निमृत कहती हैं कि अगर मुझे और टीना दोनों को मौका मिलेगा और टास्क होगा तो मैं खुद से टास्क नहीं हारूंगी।
बिग बॉस घरवालों से करते हैं कंफेशन
बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं और कहते हैं कि घर का मौसम बदला हुआ है। इस वक्त घर में नाराजगी का मौसम छाया हुआ है। वह कहते हैं कि एक साजिद और अर्चना की नाराजगी है। वहीं एक नाराजगी, प्रियंका और अंकित की है, जहां एक दूसरे को ही दोनों को मनाना होता है। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि मेरा और आपका रिश्ता भरोसे पर टिका है और इसमें नाराजगी की कभी गुंजाइश नहीं थी और ना होनी चाहिए। बिग बॉस कहते हैं कि यह रिश्ता ट्रांसपेरेंसी पर टिका हुआ है और इस वजह से मैं घर में एक कंफेशन करना चाहता हूं। इसके बाद बिग बॉस सुंबुल और उनके पिता के बीच हुई बातचीत का वीडियो घरवालों को दिखाते हैं।
बिग बॉस ने सुंबुल और उनके घरवालों के प्रति जताई नाराजगी
बिग बॉस ने कहा कि सुंबुल के घरवालों ने ह्यूमेरिटेरियन ग्राउंड पर हम से कॉल करवाया और उसके बाद उन्होंने गेम के बारे में बात की। बिग बॉस कहते हैं कि मैंने यह फैसला ह्यूमेरिटेरियन ग्राउंड पर लिया था और इस वजह से मैंने ये बात छिपा कर रखी और मुझे लगा कि यह सही नहीं है। बिग बॉस कहते हैं कि यह नाइंसाफी बाकि घरवालों के साथ ही हुई है। इसके बाद शालिन भनोट काफी नाराज हो जाते हैं और टीना भी काफी गुस्सा हो जाती हैं।
टीना कहती हैं अंकल मेरा करेक्टर असेसिनेशन क्यों कर रहे हैं
सुंबुल और उनके पिता के बीच की बातचीत को सुनने के बाद टीना काफी नाराज हो जाती हैं और कहती हैं। टीना गुस्से में कहती हैं कि वह मुझे नेशनल टीवी पर कमीना बोल रहे हैं। वो टीवी पर मेरा करेक्टर असेसिनेशन कैसे कर सकते हैं। केवल टीना ही नहीं बल्कि शालिन भी काफी नाराज हो जाते हैं। शालिन कहते हैं कि तुम मुझसे दूर रहो।
प्रियंका, अर्चना और सौंदर्या करते हैं इस मामले पर बात
किचन में प्रियंका चौधरी, अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा साथ में खाना बना रहे होते हैं और इस बारे में बात करते हैं। तभी सौंदर्या कहती हैं कि यह बहुत सेंसिटिव मामला है और इस पर मजाक भी नहीं कर सकते हैं। तभी प्रियंका कहती हैं कि उसे अभी भी समझ नहीं आएगा। वहीं दूसरी ओर सुंबुल रो रही होती हैं और प्रियंका कहती हैं कि वो रो रही है और इसलिए बुरा भी लग रहा है।
सुंबुल बोलती हैं दोनों को सॉरी
साजिद खान के समझाने के बाद सुंबुल शालिन और टीना दोनों को सॉरी बोलती हैं। हालांकि, दोनों बोलते हैं कि सॉरी बोलने से क्या होगा। टीना कहती हैं कि आपके पिता ने मेरा नुकासन कर दिया है। यह सब हो गया है।
घरवालों को गार्डन एरिया में बुलाते हैं बिग बॉस
बिग बॉस सभी घरवालों को गार्डन एरिया में बुलाते हैं और वहां मौजूद शिप पर सवारे होने के लिए कहते हैं। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि इस वक्त राजा या रानी बनने का मौका केवल शिव, निमृत और टीना के पास ही है। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि बोर्ड पर तीन तस्वीरें लगी हैं जो शिव और उनके फेवरिटी की है। हालांकि, इस टास्क में सभी घरवाले हिस्सा ले सकते हैं और अंत में जिन तीन कंटेस्टेंट की त्सवीरें बोर्ड पर रहेंगी उन्हें ही अगले हफ्ते कैप्टेंसी टास्क करने का मौका मिलेगा। इस टास्क के लिए बिग बॉस गार्डन एरिया को फिशरी में बदल देते हैं।
टास्क के दौरान हाइपर हुए साजिद खान
टास्क में शुरू के दो राउंड शिव और उनके फेवरिट जीत जाते हैं और इस वजह से अर्चना काफी गुस्सा हो जाती है। वह ताना देती हैं कि ये फेयर तो नहीं सकते हैं और इस पर साजिद खान हाइपर हो जाते हैं और अर्चना की ओर आने लगते हैं लेकिन सभी घरवाले उन्हें रोक लेते हैं। इसके बाद सुंबुल, अर्चना को बोलती हैं कि डर गईं तुम, डर गई ना और अर्चना कहती हैं कि हां मैं डर गईं। इसके बाद अर्चना कहती हैं कि राजा डरते हैं मेरे से। इसके बाद शिव भी लड़ाई में आ जाते हैं और उन्हें जलकुकड़ी कहते हैं।