Bigg Boss 16 Day 131 February 9 Highlights: अपनी जर्नी वीडियो देखकर प्रियंका, शालीन हुए इमोशनल और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ
बिग बॉस 16 का 131वां दिन घर का वो दिन था जिसका हर कंटेस्टेंट को इंतजार था। फिनाले में पहुंचे टॉप 5 कंटेस्टेंट को बिग बॉस उनकी सीजन में जर्नी दिखाने वाले थे। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में प्रियंका और शालीन के साथ दर्शकों को भी इनकी जर्नी देखने का मौका मिला और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ-
रोटी पर अर्चना ने फिर की सवाल जवाब
अर्चना ने शालीन से पूछा कि कितनी रोटी है और ज्यादा कौन सा बचा है। प्रियंका चिढ़ती हैं और कहती हैं कि मैंने उतना ही बनाया है जितना बोला गया था। फ्रिज से प्रियंका बचे हुए खाने की कटोरियां निकालकर दिखाती हैं।
शिव और स्टेन कहते हैं ये बात
शिव, शालीन और स्टेन किसी को ये मुद्दा पसंद नहीं आता है। शालीन कहते हैं कि प्रियंका बेकार में अर्चना को बोल रही है। दूसरी तरफ शिव कहते हैं कि यार अपना मुद्दा तो गया।
बिग बॉस ने सबसे की बात
Aakhir Bigg Boss contestants se kaunse khaas din ki baat kar rahe hai. Any guesses? 🧐#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/T7AjiSxvbY
— ColorsTV (@ColorsTV) February 9, 2023
बिग बॉस ने पूछा कि क्या फिर से यहां बिताए दिन जीना चाहेंगे। बिग बॉस ने सबको कहा कि वो समय आ गया है जब आप फिर से अपने इस घर में बिताए पलों को जीएंगे। वो सबको बताते हैं कि सबके आउटफिट आ गए हैं।
प्रियंका बाहर आती हैं
घर के बाहर फैन्स की हुजूम है और सभी प्रियंका को चीयर करते हैं। बिग बॉस कहते हैं कि आप ही बात करेंगी या मैं भी कुछ कहूं। बिग बॉस कहते हैं कि आज कोई बाइसनेस नहीं है, क्योंकि मैं आपकी इस सफर की तारीफ करूंगा। एकलौती ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो घर में आई तो थी अपने दोस्त के साथ, लेकिन उसके बावजूद कई बार सबसे अकेली पड़ गई। बिग बॉस ने कहा कि आपने इस घर में 131 दिन जिया है। अपनी जर्नी देखकर प्रियंका हंसी भी, गंभीर भी हुई और उनकी आंखे नम भी हुई।
शालीन आते हैं बाहर
बिग बॉस ने कहा कि आपने जिस भी दोस्ती की वो आप पर बैकफायर करते रहे. पहले सुंबुल, फिर टीना, आपके हर रिश्ते की यही कहानी रही। आप अपनी तरफ से सबके लिए करते रहे, उसे आपके दोस्तों ने गलत नियत का नाम दिया। जहां घरवाले आपको फेक बोलकर आपसे दूरी बना रहे थे, लेकिन दर्शक के साथ आपका रिश्ता मजबूत होता गया। अपनी जर्नी देखते हुए टीना का सेगमेंट देखते हुए शालीन काफी इमोशनल दिखते हैं। लेकिन फिर वो काफी खुश होते हैं। शालीन ने नेशनल टीवी पर साफ कहा कि कभी दिमाग कमजोर हो तो अच्छे लोग हैं, साइकेट्रिस्ट हैं, उनके पास जाएं, उन्हीं की वजह से आज मैं यहां खड़ा हूं। बिग बॉस ने कहा भी आपका उतार और चढ़ाव हमेशा लोगों को छूता रहा। आने वाले सीजन में शालीन भनोट को रिप्लेस करना नामुमकिन रहेगा।