home / एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 Day 127 February 5 Highlights: अर्चना गौतम ने फाइनल राशन टास्क किया रद्द तो भड़के प्रियंका और निमृत और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

Bigg Boss 16 Day 127 February 5 Highlights: अर्चना गौतम ने फाइनल राशन टास्क किया रद्द तो भड़के प्रियंका और निमृत और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

आखिरकार बिग बॉस 16 अपने आखिरी हफ्ते में पहुंच गया है और 12 फरवरी को बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। इस वक्त घर में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं और ऐसे में घर में बराबर मात्रा में फन और ड्रामा दिखाई दे रहा है। शेखर सुमन के साथ यह सीचन का आखिरी बिग बुलेटिन था और ऐसे में वह घर के अंदर भी आते हैं। साथ ही अर्चना गौतम घर का आखिरी राशन टास्क रद्द करवा देती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस 16 में कल क्या-क्या हुआ।

शिव के लिए बाथरूम साफ करती हैं अर्चना

दरअसल, शिव की आंख अभी तक भी ठीक नहीं हुई है और इस वजह से अर्चना को काफी बुरा लगता है और वह निमृत से कहती हैं कि वह शिव की ड्यूटी भी करेंगी लेकिन शिव उन्हें प्यार से ऐसा करने से मना कर देते हैं। हालांकि, इसके बाद भी अर्चना खुद को वॉशरूम में बंद कर लेती हैं और सफाई करने लगती हैं और इस पर निमृत जाकर उन्हें रोकती हैं और दोनों को देख शालीन भनोट हंसने लग जाते हैं।

बिग बुलेटीन के साथ अवॉर्ड शो लाए शेखर सुमन

यह बिग बॉस 16 का आखिरी बिग बुलेटीन था और इसके साथ ही वह घरवालों के लिए अवॉर्ड शो भी लेकर आते हैं। अर्चना को किचन क्वीन का अवॉर्ड मिलता है। शालीन को ढोलक का अवॉर्ड मिलता है। प्रियंका को टांग अड़ाना का अवॉर्ड मिलता है। शिव और स्टैन को अपनी दोस्ती के लिए दोस्ती का अवॉर्ड मिलता है। निमृत को कैप्टन का अवॉर्ड मिलता है और अंत में शेखर घर के अंदर आकर सभी घरवालों से मिलते हैं।

राशन टास्क

एपिसोड का क्लाइमैक्स फाइनल राशन टास्क के साथ होता है, जो बिल्कुल भी स्मूथली नहीं होता है क्योंकि घरवालों को आपसी सहमति से एक दूसरे को परफॉर्मेंस के आधार पर रैंक करना होता है। हर किसी को उसकी रैंक के मुताबिक ही पर्सनल राशन मिलने का यह टास्क होता है। इसमें अर्चना और शालीन, निमृत को आखिरी रैंक के लिए वोट करते हैं लेकिन वह कहती हैं कि वह घर की एक्टिव सदस्य रही हैं। प्रियंका, स्टैन और शिव शालीन को आखिरी रैंक के लिए चुनते हैं। इसके बाद शालीन मान जाते हैं और लास्ट रैंक पर खड़े हो जाते हैं।

ADVERTISEMENT

अर्चना और निमृत के बीच हुई जमकर बहस

राशन टास्क में अर्चना और निमृत के बीच काफी लड़ाई हुई क्योंकि अर्चना कहती हैं कि उन्हें पांचवी रैंक लेनी चाहिए। इसके बाद अर्चना ने निमृत पर अकेले गेम न खेलने का भी आरोप लगाया। वहीं शालीन इस दौरान अर्चना का सपोर्ट करते हैं। अर्चना फिर निमृत पर बार-बार वेकअप कॉल मिलने का भी आरोप लगाती हैं। अंत में शिव भी अर्चना की सहमति में आ जाते हैं और फिर निमृत पांचवी रैंक पर आने के लिए तैयार हो जाती हैं। इसके बाद चौथी रैंक को लेकर घरवालों में काफी लड़ाई होती है क्योंकि अर्चना कहती हैं कि स्टैन को इस रैंक पर होना चाहिए और बाकि सभी घरवाले कहते हैं कि अर्चना को चौथी रैंक पर होना चाहिए लेकिन अर्चना अड़ जाती हैं और काफी लड़ाई के बाद में टास्क को रद्द कर दिया जाता है।

अर्चना से नाराज हुए प्रियंका और निमृत

प्रियंका और निमृत दोनों ही अर्चना द्वारा राशन टास्क को रद्द कर दिए जाने की वजह से काफी नाराज हो जाते हैं। प्रियंका और निमृत दोनों ही उन पर इल्जाम लगाते हैं कि वह बहुत जिद्दी हैं और दोनों उनके हाथ का बना खाना खाने से इंकार कर देते हैं। इसी बीच शिव और शालीन के बीच अपनी लड़ाई चलती रहती है। शिव, शालीन पर झूठा होने का आरोप लगाते हैं।

अर्चना को मिलता है प्रियंका और निमृत के हाथ का बना चाइनीज खाने का मौका

राशन टास्क के रद्द हो जाने के बाद में बिग बॉस निमृत और प्रियंका को अर्चना के लिए चाइनीज खाना बनाने का चैलेंज देते हैं। यह टास्क बहुत ही गलत वक्त पर होता है क्योंकि दोनों ने ही अर्चना पर इल्जाम लगाया था कि उनके कारण पूरा हफ्ते सबको भूखा रहना होगा। इसके बाद निमृत और प्रियंका साथ में किचन में काम करते हैं और यह दो दुश्मनों के बीच में एक युनिटी का दृश्य दिखाता है। बाद में अर्चना काफी एन्जॉय करते हुए खाना खाती हैं।

06 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text