Bigg Boss 16 Day 125 February 3 Highlights: घरवालों से मिले बादशाह, करण जौहर ने घरवालों को कराया टास्क और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ
बिग बॉस के 125वें दिन टॉर्चर टास्क में चोटिल होने के बाद शुक्रवार के वार में घरवालों ने की थोड़ी मस्ती और थोड़ा टास्क क्योंकि घरवालों से होस्ट के तौर पर मिल रहे थे करण जौहर। करण जौहर ने इस एपिसोड में अपने अंदाज से घरवालों से काफी जूसी बातें की और लोगों को हंसने का काफी मौका भी दिया। और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ-
शिव की आंख अब भी है दिक्कत में
शिव सुबह से ही अपनी आंख से परेशान हैं। अर्चना भी उनकी आंख देखकर परेशान हो जाती हैं और कहती हैं कि बिग बॉस मैंने ऐसा नहीं सोचा था। मेरी वजह से किसी की आंख न चली जाए। वो शिव से हालचाल पूछने जाती हैं, लेकिन स्टेन और निमृत उनसे लड़ने लगती हैं। निमृत को अपने चेहरे पर लगे निशान से रुलाई भी आती है।
स्टेन और अर्चना में लड़ाई
अर्चना शिव को सॉरी बोलती हैं और ये भी कहती हैं कि ठीक हो जाएगा। इसके बाद रूम से बाहर निकलते ही स्टेन और निमृत फिर उनसे भिड़ते हैं। अर्चना ने कहा कि ऐसा था तो तुमलोग भी नहीं डालते ना।
अर्चना होती हैं इमोशनल
अर्चना रोने लगती हैं कि कोई मेरे साथ नहीं है, कोई मेरा सपोर्ट करने के लिए भी नहीं है। प्रियंका को भी लगता है कि मेरे साथ बैठेगी तो गलत हो जाएगी। मैंने क्राइम कर दी है, ये लोग मुझे हमेशा गलत दिखाते हैं।
अर्चना और सुंबुल की लड़ाई
सुंबुल ने कहा कि सब ठीक है, लेकिन आपने नमक छिड़कर चेहरे पर मारा है। यहां भी सबकी बहस होती है और सुंबुल चली जाती हैं।
करण जौहर घरवालों से मिलते हैं
ना मैं सलमान हूं, ना मैं फराह हूं, मैं हूं करण जौहर। आंखे मत मिलिए। आज मंडली का दिवाला निकलने वाला है और कोई एक घर से निकलने वाला है। शालीन से करण ने टीना के बारे में पूछा है। अर्चना से करण जौहर ने पूछा कि क्यों बदल गई हो। शिव के आंख के बारे में भी करण ने पूछा। फिर उन्होंने शिव से पूछा कि धतरंग-ततरंग क्या है। फिर वो सुंबुल से कहते हैं कि 17 मिनट कहां गया पता ही नहीं चला। वो सुंबुल को कहते हैं कि आपको ध्यान रखना चाहिए था।
करण ने पूछा सबसे ये सवाल
करण ने घरवालों से पूछा कि वो किस घरवाले को टैटू बनाने की सलाह देंगे। निमृत के लिए शिव ने शेरनी बोला था। जबकि अर्चना ने आग निकलती हुई एनाकोंडा। स्टेन ने शालीन के लिए गिरगिट बताया, जबकि शालीन को चश्मा का टैटू मिलना चाहिए। शिव ने लोमड़ी का टैटू दिया है, अर्चना ने शिव को घंटा दूंगी। शिव ने अर्चना को चम्मच दिया।
करण ने घरवालों के साथ किया प्रैंक
हंसी मजाक के बाद अपने आपको स्ट्रॉन्ग कीजिए। रेटिंग्स की वजह से ये सीजन एक महीना और चलेगा। कुछ लोग वापस भी आएंगे। ये सुनकर सभी घबरा गए। फिर वो सबको बताते हैं कि ये सीजन ब्लॉकबस्टर है और इसका फिनाले 12 फरवरी को ही होगा।
स्पॉटलाइट में बुलाकर कंटेस्टेंट्स से किया सवाल
इसके बाद करण ने सबको अलग-अलग सिचुएशन देकर एक्ट कराया। इसके बाद करण ने प्रियंका को निमृत को कुछ चीजों में रैंक करने के लिए कहा। किल निमृत या शालीन, स्टेन से शादी और डेट शिव से। करण ने इस बारे में भी कहा कि निमृत कभी भी शिव की प्रायऑरिटी नहीं बन पाई।
फिर करण निमृत को बुलाते हैं और प्रियंका के बारे में बात करते हैं। निमृत ये भी कहती हैं कि एरोगेंस या सेल्फ ऑब्सेशन की वजह से प्रियंका को नहीं जीतना चाहती हैं। फिर शालीन को बुलाया गया। स्टेन ने इसी सवाल जवाब में प्रियंका के लुक्स और ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करते हैं।
शिव हुए शालीन से नाराज
करण जौहर ने टास्क के दौरान शालीन से पूछा कि क्या शिव बुली है। इसके जवाब में शालीन ने हां कहा। इस बात पर शिव शालीन से नाराज हो गए और कहा कि मैं तुम्हारे साथ नहीं बैठना चाहता हूं और इसलिए हम लोग तुमको फेक कहते हैं। वो शालीन के कही हर पॉइंट पर बात करते हैं और अपनी नाराजगी बताती हैं। शालीन अपनी सफाई देते हैं।
प्रियंका और अर्चना
प्रियंका अर्चना से कहती हैं कि स्टेन अच्छा दिख रहा है। वो स्टेन से भी कहती हैं कि ये लुक तुमपर अच्छा लग रहा है।
बादशाह मिलते हैं घरवालों से
बादशाह करण जौहर के साथ स्टेज पर मिलने के बाद घर में जाते हैं और अर्चना को रोज देते हैं। वो स्टेन के साथ रैप भी करते हैं। फिर वो घरवालों से टास्क कराते हैं जिसमें घरवालों को एक दूसरे को वॉल ऑफ फेम और वॉल ऑफ शेम के हिसाब से बताना था।