Bigg Boss 16 Day 122 January 31 Highlights: निमृत के बाद प्रियंका, अर्चना, शालीन की हुई फिनाले में एंट्री और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ
बिग बॉस 16 अपने फिनाले के काफी करीब पहुंच चुका है और घरवालों के बीच अब ये समझ आ गई है कि अब जो होगा वो जनता के हाथ में ही होगा। हालांकि अभी भी घर में अकसर ही नोक झोंक दिख रही है। शो के 122वें दिन एक बार फिर बिग बॉस ने गेम को ट्विस्ट किया और नॉमिनेशन टास्क को पूरी तरह बदल कर रख दिया। इसका रिजल्ट ये हुआ कि हमेशा सेफ रहने वाली मंडली के तीन सदस्य नॉमिनेट हो गए। और जानिए बिग बॉस में कल क्या क्या हुआ-
एंथम से हुई दिन की शुरुआत
निमृत, शिव और शालीन एंथम के दौरान बहुत खुश और झूमते हुए नजर आए। सुंबुल और स्टेन शांति से खड़े दिखे।
निमृत और अर्चना के बीच सुलह
सुबह-सुबह अर्चना के पास निमृत आकर सॉरी कहती हैं क्योंकि उन्होंने उन्हें एक वर्ड कहा था। फिर अर्चना उनके पास पकौड़े लेकर जाती हैं। ऐसा लगता है कि दोनों आपस में सुलह कर चुके हैं।
मंडली के बीच की गपशप
स्टेन, निमृत और शिव शालीन के बारे में बात करते हैं। कहते हैं कि ये हमेशा बचकान बिहेव करते हैं। फिर अर्चना के पकौड़े के बारे में बात होती है और शिव कहते हैं कि तुम पकौड़े खा रही थी क्या। डिसकशन थोड़ा बढ़ जाता है और निमृत थोड़ा चिढ़ जाती हैं। सुंबुल कहती हैं कि मैं सोकर उठी हूं और मैं इतना सीरियस बात नहीं कर सकती हैं। निमृत स्टेन से भी चिढ़ती हैं। निमृत सफाई देती हैं कि उन्होंने अर्चना को माफ नहीं किया है और वो जानती हैं कि आज नॉमिनेशन है इसलिए अर्चना आई थी। लेकिन इस बात पर वो स्टेन और शिव से भी नाराज होती दिखी और शिव ने भी स्टेन से कहा कि कुछ बातों को दिल में रखना जरूरी है।
सुंबुल को लगी चोट
सुंबुल शिव के साथ मस्ती करते हुए खुद को सिर पर चोट लगा लेती हैं। लेकिन ये चोट गंभीर नहीं होती है।
शिव-स्टेन जिल्लत बॉयज
निमृत और सुंबुल बात करती रहती हैं और शिव, स्टेन और शालीन उठकर चले जाते हैं। इसपर निमृत कहती हैं कि ये बहुत रूड था। शिव कहते हैं कि मस्ती थी। शिव कहते हैं कि दिखाओ ऐटीट्यूड तुम्हारा दिन है। स्टेन कहते हैं हम हैं ही जिल्लत बॉयज़।
अर्चना और प्रियंका की गपशप
अर्चना प्रियंका को पहले अपनी शायरी सुनाती हैं और फिर कहती हैं कि स्टेन को मन ही नहीं था यहां रहने का लेकिन उसको यहां रखा गया। जब उसकी टीशर्ट वगैरह आई तब वो यहां रहने के लिए रेडी हुआ। बदल गई प्रियंका चौधरी की किस्मत, शाहरुख खान की ‘डंकी’ में नजर आएंगी एक्ट्रेस! जानें
नॉमिनेशन में ट्विस्ट
ने कहा कि घर में दो अलग अलग ग्रुप दिख रहे हैं। एक तरफ हैं शिव, स्टेन, सुंबुल और निमृत जिसे मंडली कहते हैं और दूसरी तरफ हैं अर्चना, शालीन और प्रियंका जो कि अलग-अलग खेल रहे हैं। अब नॉमिनेशन भी दो टीम में होगा।
नॉमिनेशन का टास्क
बिग बॉस ने कहा, “खेल के आखिरी दो हफ्तों की शुरुआत है। आज एक एक सदस्य को 9 मिनट का अनुमान लगाना होगा। जिस टीम का अनुमान 27 मिनट के पास होगा वो तीनों सेफ रहेंगे और जो लोग हारेंगे वो सीधे-साधे नॉमिनेट होंगे।अब इस गेम में कोई अपने पुराने टार्गेट को हमेशा की तरह नॉमिनेट नहीं कर पाएगा।”
शुरू हुआ टास्क
एक्टिविटी एरिया में केन अर्चना का इंतजार करते हैं। उन्हें सोशल मीडिया के मेसेज दिखाए जाते हैं और साथ ही केन उनसे उनकी ड्रेस के बारे में भी बात करते हैं। अर्चना अपने लिए आए रिएक्शन देखकर बहुत खुश होती हैं।
फिर शालीन अंदर आए। केन उन्हें कहते हैं कि आपको अभी भी देखकर अच्छा लगा। बिग बॉस उन्हें ट्विटर पर लिखे गए ट्वीट सुनाते हैं। शालीन अपने कदमों को टैप करते रहते हैं। केन उन्हें अपना क्लीवेज दिखाने कहते हैं और लोगों को ये अच्छा लग रहा है।
शालीन के बाद सुंबुल आती हैं। सुंबुल से केन काफी लंबा बात करते हैं। बाहर शिव, निमृत और स्टेन बहुत परेशान होते हैं कि सुंबुल अंदर बहुत समय ले रही है। सुंबुल के बाद शिव आते हैं और उन्हें भी बिग बॉस अच्छे ट्वीट्स दिखाते हैं। बिग बॉस भी बात करते करते कंटेस्टेंट को काफी डिस्ट्रैक्ट करने की कोशिश करते हैं। शिव के बाद स्टेन आते हैं। फिर प्रियंका आती हैं और बाहर आकर वो बताती हैं कि वो काउंट नहीं कर पाई।
लास्ट में बिग बॉस निमृत को भी अंदर बुलाते हैं और उन्हें भी ट्वीट सुनाते हैं और केन उनके साथ भी उनका लुक डिस्कस करते रहैं। याद दिला दें निमृत नॉमिनेशन का हिस्सा नहीं होती हैं।
बिग बॉस ने बताया रिजल्ट
बिग बॉस ने सबको बताया कि इस गेम में शालीन और सुंबुल सबसे अहम खिलाड़ी रहे क्योंकि इन्हीं की वजह से इनकी टीम हारी या जीती है। अर्चना ने लिए 14 मिनट, स्टेन ने 10 मिनट 10 सेकेंड, शिव ने 9 मिनट 50 सेकेंड, प्रियंका का टाइम था 12 मिनट, शालीन 7 मिनट और सुंबुल ने 17 मिनट लिए थे। मंडली की टाइम थी 36 मिनट और टीम बी की 34 मिनट इसलिए प्रियंका, शालीन और अर्चना नॉमिनेशन से बचे ही नहीं, बल्कि इन तीनों को इस जीत के साथ ही फिनाले में भी एंट्री मिल गई।
शालीन और अर्चना का रिएक्शन
शालीन को विश्वास नहीं हो रहा था कि वो फिनाले तक पहुंच रहे हैं। सभी उनको समझाते हैं। दूसरी तरफ अर्चना खुशी मनाते रुक नहीं रही थी।
सुंबुल हुई अपसेट
निमृत कहने लगी कि कितनी बार प्रैक्टिस भी कराया, 17 मिनट ब्रो। स्टेन भी शिव से ये कहते हैं कि 17 मिनट लिया उसने ब्रो। सुंबुल बाथरूम में बंद हो जाती हैं। शिव, निमृत सब उसका समझाते हैं। जानबूझकर कोई नहीं करता है। हालांकि निमृत कई बार कहती हैं कि 8 मिनट एक्स्ट्रा। शिव बोलते हैं कि छोड़ अभी क्या कर सकते हैं। सुंबुल किसी से बात नहीं कर रही हैं और उनकी ये बात किसी को पसंद नहीं आ रही थी।
निमृत ने सुंबुल के अंगेस्ट खुलकर की बात
पहले तो सुंबुल के साथ नहीं बैठने पर सब परेशान होते हैं। स्टेन सुंबुल को पूछते हैं कि तुम कैसे काउंट कर रही थी। वो बताती हैं कि तुम लोगों ने वॉक करने कहा था, तो शिव कहते हैं कि तुम अंदर वॉक कर रही थी। चैनल के शेयर किए गए प्रोमो में सुंबुल के व्यवहार से नाराज निमृत कहती हैं कि इससे स्वीट स्वीट होने में हमारी वाट लग गई है। स्टेन कहते हैं कि ऐसा ऐटीट्यूड मुझे पसंद नहीं है, इतने बड़े शो में आई है, पैसे कमाती है, मैच्योर बातें भी करती है, सब समझ आ रहा है। शिव भी सुंबुल की वजह से हारने को लेकर अपसेट दिखते हैं।