ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 Day 121 January 30 Highlights: प्रियंका की जिद्द ने टास्क को कराया रद्द, निमृत की हुई फिनाले में एंट्री और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

Bigg Boss 16 Day 121 January 30 Highlights: प्रियंका की जिद्द ने टास्क को कराया रद्द, निमृत की हुई फिनाले में एंट्री और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

बिग बॉस 16 में हुए ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क ने प्रतियोगियों के बीच तनाव और संघर्ष की लहर पैदा कर दी है, पुराने घाव फिर से खुल गए हैं और नई असहमति पैदा हो गई है। फिनाले वीक में अपनी जगह बनाने के लिए सभी कंटेस्टेंट नये दाव-पेंच लगा रहे हैं। हो भी क्यूं न आखिर बिग बॉस सीजन 16 के फिनाले में बस अब चंद दिन बचे हैं। ऐसे में घर में बचे 7 कंटेस्टेंट भी जी-जान से ट्रॉफी जीतने के लिए अपने गेम पर पूरा फोकस कर रहे हैं। बिग बॉस के नये एपिसोड में निमृत कौर अहलूवालिया और अर्चना गौतम के बीच जबरदस्त लड़ाई हो जाती है और हर तरफ उनकी चीखें गूंजती रहती हैं। निमृत की कैप्टेंसी और टिकट टू फिनाले को चैलेंज देने का टास्क होता है जिसमें घरवालों के बीच तीखी बहस छिड़ जाती है। वैसे अगर आप आज रात का एपिसोड देखने से चूक गए हैं, तो हमारे पास आपके बिग बॉस 16 के 121वें दिन के हाईलाइट्स हैं।

रोटी को लेकर छिड़ी बहस

निमृत ने अर्चना से कहा कि उन्होंने किसी और की रोटी खा ली है। इसको लेकर अर्चना ने कहा कि हां, उन्होंने खाई है। उसकी वजह है कि उन्होंने पहले आटा दिया हुआ था। इसलिए आज दूसरे की रोटी खाई। निमृत कहती हैं कि खाने को लेकर एक-दूसरे को कम्यूनिकेट कर लिया करो। ये बात अर्चना को पसंद नहीं आती है और उनकी निमृत से बहस हो जाती है। निमृत गुस्से से बौखला जाती हैं और अर्चना को गाली भी दे देती हैं। यही नहीं वो अर्चना से कहती हैं कि “मैं तुम्हें थप्पड़ मारूंगी”। फिर क्या बहस और बढ़ जाती है और दोनों एक-दूसरे को अपशब्द कहने लगती हैं।

जबकि शिव स्थिति को शांत करने की कोशिश करता है, निमृत को अपने गुस्से को कंट्रोल करने की सलाह देता है, अर्चना अपनी बात पर अड़ी रहती है, यह दावा करते हुए कि वह निमृत के साथ अपनी लड़ाई में अकेली थी, जब तक कि उसके दोस्त शामिल नहीं हो गए।

कौन किसको करना चाहता है कंट्रोल

बिग बॉस प्रियंका को कन्फेशन रूम में बुलाकर घर का हाल पूछते हैं। प्रियंका कहती हैं कि घर का माहौल रोटी को लेकर गर्म है। इस पर बिग बॉस कहते हैं कि यूं तो आप सबको कंट्रोल करना चाहेंगी घर में और अगर आपको कंट्रोल करने के लिए रिमोट दिया जाएगा तो आप किसे कंट्रोल करना चाहेंगी। इस पर प्रियंका कहती हैं कि वो शिव को कंट्रोल करना चाहती हैं क्योंकि वो कई चीजों को अलग तरह से पोट्रेट करता है, जिसकी वजह लोगों के में लड़ाई होती है। 

ADVERTISEMENT

बिग बॉस ये सवाल जारी रखते हैं और बारी-बारी से पूछते हैं कौन किसको कंट्रोल करना चाहता है। शिव, प्रियंका का नाम लेते हैं और शालीन, शिव को कंट्रोल करना चाहते हैं।

कैप्टेंसी और टिकट टू फिनाले को चैलेंज देने का हुआ टास्क

बिग बॉस  सभी घरवालों को बताते हैं कि टिकट टू फिनाले वीक का यह आखिरी पड़ाव है और इसे जो जीतेगा वह टिकट टू फिनाले का आखिरी हकदार बन जाएगा। इसके बाद बिग बॉस सभी को एक दूसरे की किस्मत कंट्रोल करने का मौका देते हैं। इसके बाद बिग बॉस सुंबुल को कैप्टन और टिकट टू फिनाले जीतने की हकदारी प्रियंका को देते हैं। जिसके बाद प्रियंका सुंबुल के नाम की बैटरी गले में पहन लेती हैं। शिव और अर्चना एक दूसरे के नाम की बैटरी पहनते हैं। स्टैन निमृत के नाम की बैटरी पहनते हैं। 

प्रियंका की जिद्द की वजह से रद्द हुआ टास्क

बिग बॉस बताते हैं कि गार्डन एरिया में एक टीवी है और रिमोट सामने रखा है। टीवी ऑन होने की आवाज आएगी और एक सदस्य सामने आएगा। बाकी सभी सदस्य टीवी के खांचे में खड़े होंगे। जो सदस्य रिमोट के साथ खड़ा होगा, वो किसी भी एक कंटेस्टेंट का चैनल उड़ाएगा। जो बचेगा वह इस घर का आखिरी कैप्टन और टिकट टू फिनाले का असली हकदार होगा। इसके बाद टास्क शुरू हो जाता है। लेकिन इस दौरान स्टैन और प्रियंका के बीच नोक झोंक हो जाती है। प्रियंका कहती हैं कि वह सुंबुल को कैप्टन बनाकर रहेंगी। वहीं, स्टैन भी कहते हैं कि वह भी पीछे नहीं हटेंगे। दोनों की जिद की वजह से यह कार्य रद्द हो जाता है। 

निृमत ने मारी बाजी

कार्य रदद् होते ही बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि निमृत अभी भी कैप्टन हैं और टिकट टू फिनाले वीक में जाने वाली पहली सदस्य बनती हैं। शिव बाद में एमसी स्टैन को बताते हैं कि इन दोनों (अर्चना और प्रियंका) का प्लान था कि टास्क रद्द कराना है। एमसी स्टैन कहते हैं कि उन्होंने कुछ गलत तो नहीं किया ना? शिव कहते हैं कि नहीं। फिर एमसी स्टैन कहते हैं कि ‘अगर सुम्बुल भी कैप्टन बनती तो भी अपना ही दोस्त कैप्टन बनता। उसके फैंस उसके साथ हैं।’

ADVERTISEMENT

शालीन को लगा बुरा

शालीन निराश दिखते हैं और वह घर में अपने समय को याद करता है, जहां उसे कभी भी कैप्टन का ताज पहनने का मौका नहीं मिला। लेकिन शिव ठाकरे शालिन को याद दिलाते हुए ज्ञान के शब्द पेश करते हैं कि उनके पास बहुत सारे यादगार पल हैं, जैसे चिकन और टीना के साथ जंगली सवारी। 

नॉमिनेशन स्पेशल सिर पर हैं और यह इस घर के गेम को एक पायदान ऊपर ले जाने वाला है क्योंकि फिनाले में केवल अब एक सप्ताह रह गया है। नई अपडेट और गपशप के लिए बने रहें।

31 Jan 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT