बिग बॉस 16 का ये शुक्रवार का वार काफी मजेदार और दिलचस्प रहा है। क्योंकि घर में फराह खान, अनिल कपूर और मीका सिंह की मौजूदगी से खेल में स्टार पावर नजर आया। मीका ने एक चौंकाने वाला खेल दिखाया और फराह खान अपने साथ अनिल कपूर को लेकर आईं, जिन्होंने प्रियंका चाहर चौधरी को घर के “मैनेजर” के रूप में पहचाना। फराह ने राजा, रानी, जोकर और एक्का की घोषणा करते ही घर का तनाव बढ़ा दिया और टीना दत्ता को इस सीजन का सच्चा मास्टरमाइंड और रानी घोषित कर दिया, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। वैसे अगर आप आज रात का एपिसोड देखने से चूक गए हैं, तो हमारे पास आपके बिग बॉस 16 के 118वें दिन के हाईलाइट्स हैं।
सलमान की जगह फराह खान ने संभाली कमान
बिग बॉस 16 का घर उत्साह से भरा हुआ था क्योंकि फेमस डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने बताया कि भाई (सलमान खान) की जगह अब बहन आ गई है। फराह ने सिंगर मीका सिंह को बुलाया। मीका अपना नया गाना ‘मिस यू’ प्रमोट करने आए हैं। मीका ने बताया कि साजिद को किशोर कुमार के गाने बहुत अच्छे लगते हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि वो उससे अभी नहीं मिल पाए। उन्होंने बताया कि वो घर में हनी सिंह और बादशाह को घर में लेकर जाएंगे। इस सीजन को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें अब्दु रोजिक और साजिद बहुत अच्छे लगे।
छोटी सरदारनी को बताया ‘शेरनी’
मीका सिंह ने अर्चना को गुलाब का फूल दिया। इसके बाद अर्चना ने शायरी सुनाई, लेकिन वो भूल गईं। उन्होंने अर्चना से गाना गाने को भी कहा। मीका ने कहा कि आपकी आवाज सुरीली हो गई है। इसके बाद मीका ने एमसी स्टैन के साथ रैप किया। उन्होंने एमसी स्टैन को सुपरस्टार कहा। इसके बाद मीका सिंह ने निमृत को ‘शेरनी’ कहा और बोला कि रोया मत करो, अच्छा नहीं लगता है।
घरवालों को लगा 440 वॉल्ट का झटका
सिंगर मीका सिंह घर में जाते हैं। वो अपना नया गाना गाते हैं, जिस पर घरवाले थिरकते दिखाई देते हैं। अर्चना ने एक शायरी सुनाई, जबकि मीका और एमसी स्टेन ने रैप किया, जिससे घरवालों के लिए एक यादगार संगीत अनुभव बना। मीका एक ऐसे टास्क को होस्ट करते है जिसमें कंटेस्टेंट एक चुने हुए व्यक्ति को होश में लाने के लिए 440 वॉल्ट का झटका देते हैं। प्रियंका को सबसे ज्यादा झटका लगता है लेकिन वह बताती हैं कि वह अपनी आवाज इसलिए उठाती हैं क्योंकि उनकी टीम हमेशा चिल्लाती रहती है। मीका टास्क खत्म करते हैं और कंटेस्टेंट के दर्द को कम करने के लिए गाते हैं। मीका ने सभी को विश किया और घरवालों से विदा ली।
फराह और अनिल ने की एंट्री
फराह खान एक अचानक, दिग्गज कलाकार और मेहमान अनिल कपूर के साथ घर में फिर से प्रवेश करती हैं। कंटेस्टेंट उनसे मिलने के लिए रोमांचित हैं और वह अपनी नई वेब सीरिज “द नाइट मैनेजर” को प्रमोट करते नजर आते हैं। अनिल और एमसी स्टेन लाफ्टर एनर्जी लाते हैं और शालिन भनोट से एक्टिंग भी करवाते हैं। अर्चना अपनी शायरी स्किल्स से प्रभावित करती है। इसके बाद अनिल कपूर उनकी ख्वाहिश को पूरा करते हुए अर्चना को पीछे से आकर गले लगा लेते हैं। अनिल ने अर्चना को गुलाब का पोस्टर भी गिफ्ट किया। इसके बाद सुम्बुल ने ‘पठान’ के ‘बेशरम रंग’ गाने पर जबरदस्त डांस किया।
कौन किसका मैनेजर?
अनिल कपूर ने घरवालों को एक टास्क दिया, ये बताने का कि कौन किसका मैनेजर है। अर्चना ने बताया कि शिव, एमसी स्टैन और सुम्बुल के मैनेजर हैं, लेकिन निमृत अपनी बात रखती हैं। अर्चना ने कहा कि शिव अपने प्वॉइंट ऑफ व्यू सुम्बुल पर थोपता है। टीना ने भी शिव को मैनेजर का टैग दिया, लेकिन उन्होंने इसे पॉजिटिव वे में कहा कि वो अपनी टीम को साथ लेकर चलते हैं। प्रियंका ने शिव को मैनेजर का टैग दिया और कहा कि उनके दोस्तों के मुद्दों में भी शिव ही बोलते हैं। इसके बाद शालीन, सुम्बुल, एमसी स्टैन, निमृत और शिव ने प्रियंका को मैनेजर का टैग दिया।
राजा-रानी-जोकर और इक्का
पत्ते बांटे जाते हैं और खेल शुरू होता है। राजा, रानी, जोकर और इक्का सामने आते हैं, जिससे घरवालों के बीच में तनाव पैदा हो जाता है। एमसी स्टेन अर्चना को जोकर कहते हैं और वह नाराज हो जाती हैं। शिव ठाकरे और प्रियंका की दुश्मनी और बढ़ जाती है क्योंकि वह उन्हें “चेंज-मंगू” कहते हैं। शिव को राजा का ताज पहनाया गया, प्रियंका ने रानी, अर्चना द जोकर और निमृत को इक्के की उपाधि ली।
टीना को बताया असली मास्टरमाइंड
जैसे ही फराह घोषणा करती है कि साजिद, अब्दु और सलमान बैंकॉक गए हैं, प्रतियोगियों ने “झूम जो पठान” का नारा लगाया। फराह अर्चना, निमृत, शिव और प्रियंका को सामने बुलाती है और कार्ड बांटने पर अपनी राय देने के लिए कहती हैं। वह अर्चना के जोकर होने से असहमत है और इसके बजाय उसे “एक्का” कहती है।
फराह खान ने दिये असली टैग
फराह खान ने बताया कि जोकर का मतलब ये था कि कौन भीड़ का हिस्सा है? किसे लगता है कि अर्चना भीड़ का हिस्सा है? इसके बाद फराह ने निमृत से पूछा कि उन्होंने अर्चना को जोकर का टैग क्यों दिया? फिर वो बताती हैं कि अर्चना कभी भीड़ का हिस्सा नहीं रही है। फिर वो अर्चना को इक्का पर भेज देती हैं। फराह ने ये भी बताया कि इस घर की रानी प्रियंका नहीं है, बल्कि कोई और है। उन्होंने बताया कि इस सीजन में कोई एक मास्टरमाइंड है तो वो है- टीना दत्ता।
वैस जैसे-जैसे फिनाले के दिन नजदीक आ रहे हैं तनाव और भी बढ़ता जा रहा है, हम यह देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते कि हमारे प्रतियोगियों के लिए भविष्य क्या है। क्या शिव और प्रियंका का झगड़ा जारी रहेगा? और घर का सच्चा मास्टरमाइंड कहे जाने पर टीना की क्या प्रतिक्रिया होगी? स्लैमिंग अभी भी अधूरी रह गई है और अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है। देखते रहिए क्योंकि बिग बॉस 16 में अब असली ड्रामा शुरू हो रहा है।