नॉमिनेशन स्पेशल के साथ ही बिग बॉस 16 के घर में हमेशा तूफान आ जाता है। आपस में एक नहीं बल्कि कई झगड़े होते रहते हैं। इससे साफ लग रहा है कि घर दो तरह से बंटा हुआ है। यह शिव ठाकरे मंडली बनाम प्रियंका चाहर चौधरी और दूसरे हैं। सुम्बुल तौकीर का भी प्रियंका से झगड़ा हो जाता है। शालिन भनोट-टीना दत्ता का कभी न खत्म होने वाला ड्रामा जारी है क्योंकि वे एक-दूसरे को परेशान कर रहे हैं। लेकिन, अर्चना गौतम की शायरियां घर में एक हल्का मूड लाती हैं, जिससे हर किसी के चेहरे पर मुस्कान छा जाती है। वैसे अगर आप आज रात का एपिसोड देखने से चूक गए हैं, तो हमारे पास आपके बिग बॉस 16 के 116वें दिन के हाईलाइट्स हैं।
‘प्यासे कौवे’ की कहानी
नॉमिनेशन स्पेशल ने बिग बॉस 16 के घर में खलबली मचा दी है। इस बार का सेटअप ‘प्यासे कौवे’ की कहानी है। किसी को नॉमिनेट करने के लिए कंटेस्टेंट्स को नकली खून में पत्थर डुबाना होगा और दो अन्य कंटेस्टेंट का नाम लेना होगा। निमृत कौर अहलूवालिया पहले जाती हैं और टीना को नामांकित करती हैं, यह बताते हुए कि उनकी दो व्यक्तित्व बहुत अलग हैं और यह बताना मुश्किल है कि कौन सा वास्तविक है।
एक-दूसरे पर खूब किये पर्सनल कमेंट
वहीं, टीना और शालीन ने भी एक-दूसरे पर खूब ‘कीचड़’ उछाला। सबने खूब पर्सनल कॉमेंट किए। प्रियंका ने निमृत को ‘एक नंबर की बकवास लड़की’ कहा। निमृत ने पलटकर उन्हें ‘घटिया और इरिटेटिंग’ कहा। सुम्बुल और प्रियंका के बीच भी खूब कहासुनी हुई।
जारी रही बहस
शालिन आगे है, लेकिन वह पहले हिचकिचाता है। वह टीना को फेक कहते हुए नॉमिनेट करता है, और टीना का मानना है कि वह खुद का खंडन कर रही है। उनकी पहले की दोस्त, प्रियंका, अगली भी उनके द्वारा नॉमिनेट हैं। जबकि टीना और प्रियंका, शालिन पर हमला करना शुरू कर देती हैं, वह अनुरोध करता है कि बिग बॉस उसे एक्टिविटी एरिया से बाहर जाने दें। शिव और निमृत फिर से प्रियंका पर सवाल उठाने लगते हैं कि कैसे वह कभी अकेले नहीं खेली। शिव का दावा है कि वह प्रियंका की सोच को लात मारते हैं क्योंकि वह पहले ही उनके करेक्टक को जज कर चुकी है।
शालीन ने मुंह पर कहीं बातें
शालीन ने हर किसी के बारे में निगेटिव बातें कही हैं, चाहे वे लड़कियां हों या लड़के। जब वह कहती है कि उसे लोगों की पीठ के बजाय लोगों के फेस टू फेस कहना चाहिए, तो वह उसे सामने से कहता है कि वह एक डिस्टॉइड सोल है और वह उसका तिरस्कार करता है। टीना ने शिव का नाम लेते हुए दावा किया कि उन्हें फिनाले वीक टास्क के टिकट में कोई दिलचस्पी नहीं थी।
अर्चना का शायराना अंदाज
घर में बहसबाजी के बाद अर्चना अकेले बैठकर कैमरे के सामने एक पर एक शायरियां सुनाती हैं और खुद की तारीफ करती हैं। उनका ये अंदाज देखकर पूरी मंडली शॉक रह जाती है और सब कहने लगते हैं कि उनके अंदर आत्मा आ गई है। इसके बाद टीना और प्रियंका के सामने जाकर शायरी सुनाती हैं तो दोनों कहती हैं कि ‘तुम्हें प्यार तो नहीं हो गया है।’
शिव को दी सलाह
अर्चना के बारे में बात करते हुए शिव फर्श पर झाडू लगा रहे हैं और कहते हैं कि हर किसी को एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करनी चाहिए और वह उसे सलाह देती है कि वह वही है जिसे इसे तेजी से सीखना चाहिए।
लड़का-लड़की वाला कार्ड प्ले करता है शिव
अर्चना से शिव ने कहा कि शिव ही है, जो लड़की-लड़के वाला कार्ड खेलता है। वो झगड़ने के लिए मुद्दे ढूंढ रहा है। जब शिव और प्रियंका सामने से बहस करते हैं तो प्रियंका कहती है- मेरे ऊपर चढ़ मत। इसके बाद बाथरूम एरिया में पहले वॉशरूम यूज करने को लेकर भी शिव और टीना, प्रियंका में बहस होती है। प्रियंका कहती हैं कि वो शिव को बेमतलब कोई मुद्दा नहीं दे सकती हैं।
टीना और प्रियंका का हुआ अपमान
जब अर्चना अपना “स्वैग” दिखाती है, तो शिव अपना आपा खो देते हैं और टीना, प्रियंका और अर्चना के साथ बहस करने लगते हैं। जैसे ही बिग बॉस के घर में चीखें और चीखें सुनी जा सकती हैं, स्टेन बहस में शामिल हो जाते हैं, और वे सभी, हमेशा की तरह, प्रियंका को निशाना बनाते हैं। शिव और स्टेन कहीं और खाना खाने के लिए उठते हैं क्योंकि प्रियंका और टीना डाइनिंग टेबल पर खाना खा रहे हैं। लेकिन टीना और प्रियंका के आने के बाद दोनों उठकर चले जाते हैं। ये देखकर टीना कहती हैं कि ये कितना अपमानजनक है। इंसानियत ही नहीं है। फिर प्रियंका कहती हैं कि अब वो आगे से ऐसे ही करेंगी।