बिग बॉस लवर्स शो के क्लाइमेक्स को पूरी तरह एंजॉय कर रहे हैं। साजिद के घर से जाने के बाद और टिकट टू फिनाले वीक के साथ ही घर में तेजी से लोगों के इक्वेशन बदल रहे हैं। एक दिन शालीन और टीना लड़ते हैं, तो दूसरे दिन निमृत शिव से और शिव निमृत से हर्ट होते हैं। और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ-
शुरू हुआ टिकट टू फिनाले चैलेंज
बिग बॉस ने एक्टिविटी एरिया में निमृत और शिव के लिए दो डमी रखे। समय समय पर गोली की आवाज पर घर में गोली चलती है और घरवालों को घर में आई गोली पकड़ कर शिव या निमृत में से किसी एक के डमी को छलनी करना होता है। टीना निमृत को हटाती हैं, जबकि सौंदर्या ने शिव के लिए 2 बार गोली यूज करते हुए उन्हें चैलेंज से हटाया। शालीन ने भी शिव को गोली डाली।
गौतम को लेकर शिव और सौंदर्या के बीच पंगा
क्योंकि सौंदर्या ने शिव को टिकट टू फिनाले से हटाने के लिए कारण बताते हुए कहा कि शिव घराणा बनाते हैं, तो इसपर शिव ने रिएक्ट किया। शिव का कहना था कि आप टीना-शालीन को फेक कह रहे हो, लेकिन आप अब गौतम से बिना घर में दुबारा मिले रिलेशनशिप कैसे तोड़ दिया। सौंदर्या ने साफ कहा कि श्राजिता ने मुझे कुछ बताया है और उससे मेरे रिलेशनशिप खराब हो चुके थे।
टिकट टू फिनाले वीक निमृत के पास रहा
टिकट टू फिनाले वीक चैलेंज में निमृत जीत गई और शिव हार जाते हैं।
सौंदर्या और टीना के बीच भी हुई बहस
शिव से लड़ते-लड़ते सौंदर्या ने कहा कि गौतम से मेरा रिलेशनशिप पर्सनल है। इस पर शिव सभी उनसे कहते हैं कि तब टीना शालीन के रिलेशनशिप पर बात क्यों हो तुम फिर। टीना भी कहती हैं कि मेरे बारे में भी तो आप बोलते हो।
निमृत सौंदर्या के लिए लेती हैं स्टैंड
इस लड़ाई के दौरान निमृत ने टीना को ये सुनाना शुरू किया है कि आप सौंदर्या को बोल रही हो, तो आपने भी सुंबुल के साथ ऐसा ही किया है।
अर्चना शुरू करती हैं डिस्कस
अर्चना पहले निमृत से बात की कि सौंदर्या से गलती हो गई थी और अब गौतम चला गया, सौंदर्या ने अपनी लाइफ शुरू कर दी, तो अब क्यों गौतम को याद कर रहे हैं। इस पर निमृत भी कहती हैं तो टीना और शालीन से भी तो गलती हो गई। फिर अर्चना जाकर प्रियंका से बात करती हैं। सौंदर्या और शालीन का बातचीत
सौंदर्या को अपने कैरेक्टर को लेकर होती है चिंता
सौंदर्या ने आकर शिव से कहा कि गौतम को बीच में न लाए क्योंकि आपको कुछ नहीं पता है। फिर सौंदर्या शालीन से पूछती हैं कि गौतम ने आपको क्या कहा कि आप सब मेरे बारे में ये धारणा न बनाएं।
सौंदर्या और निमृत
सौंदर्या कहती हैं कि आपको आंखें खोलने की जरूरत है, शिव खुश नहीं है। मैं आपसे दोस्ती तोड़ने नहीं कह रही हैं। उसने आज आपको न चुनकर प्रियंका और शिव का नाम लिया। क्यों आजतक कभी भी शिव और प्रियंका का नाम किसी की चुगली लेने के लिए क्यों नहीं आया। क्योंकि ये दोनों इस घर के सबसे पॉलिटकली करेक्ट लोग हैं।
टीना कहती हैं मुझे घर जाना है
टीना प्रियंका से बात करते हुए कहा कि मैंने अब मैंने इस शो में अपनी बहुत बेइज्जती करा ली, अब मैं यहां से जाना चाहती हूं।
शालीन से इरिटेट होते हैं शिव और स्टेन
लड़ाई के दौरान शिव ने शालीन को अपनी बात से अलग रहने कहा था, इस पर शालीन उनसे बात करने आते हैं। लेकिन क्योंकि वो फिर से सुंबुल की बात करते हैं स्टेन और शिव दोनों बोलते हैं ये सब हमारे साथ मत शुरू करो।
शालीन निमृत को करते हैं कंविंस
शालीन कहते हैं कि आपको पता भी है कि कौन आपके साथ है और कौन नहीं। इस पर फिर सौंदर्या कहती हैं कि दोस्त आंखे खोलो। शालीन और सौंदर्या दोनों मिलकर निमृत को समझाते हैं कि लोग कह रहे हैं क्योंकि वो आपको रोकना चाहते हैं।
निमृत शिव से अपसेट
शिव निमृत से पूछते हैं कि तुम्हें क्या हुआ। लेकिन निमृत दौड़कर भाग जाती हैं और माइक हटाकर बाथरूम में जाती हैं। निमृत शिव को प्रियंका और टीना से बात करते देखती हैं और चिढ़ती हैं।
निमृत शिव से करती हैं बात
निमृत कहती हैं कि तुम टीना और प्रियंका से बात करते हो और मुझे उनसे चिढ़ हो रहा है तो तुम वहां टाइम स्पेंड कैसे करते हो। मुझे उन दोनों के साथ शिव से भी गुस्सा आ रहा है। मैं हमेशा करती हूं लेकिन तुमने आज सोफे पर बैठकर ये नहीं कहा कि स्टेन और प्रियंका। शिव ने कहा कि मैंने खेल के हिसाब से किया। निमृत बहुत कुछ बोलती हैं लेकिन शिव उन्हें मनाते हैं। साथ में सुंबुल और स्टेन भी बैठते हैं।
शिव भी चिढ़े निमृत से
शिव सुबह-सुबह स्टेन से कहते हैं कि रोकर, अर्चना के साथ घंटों बैठकर बात करती है, मैं बुरा नहीं मान सकता हूं क्या। सुंबुल समझाती हैं कि शिव उसे बुरा लग रहा कि तुमने उसका नाम नहीं लिया। शिव कहते हैं कि अभी सौंदर्या से बात कर रही है तो कुछ नहीं। हम लोग नहीं बोल सकते हैं।
प्रियंका का उड़ाते हैं मजाक
प्रियंका का मजाक उड़ाते हैं शालीन, सौंदर्या और निमृत। इसके साथ ही ये लोग टीना के बारे में भी बात करते रहे और निमृत कहती हैं कि टीना कपड़े, मेकअप और इंसान किसी को भी यूज कर सकती है। शालीन हां में हां मिलाते हुए कहते हैं कि फैमिली वीक में मुझे इसका अंदाजा हुआ जब मेरी मां के आंख में आंसू आ गए।