बिग बॉस 16 के फिनाले में अब बस 1 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है और शो अपने क्लाइमेक्स फेज में एंटर कर चुका है। शो को लेकर कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ दर्शकों की भी उत्सुकता बढ़ती जा रही है और जैसे-जैसे बिग बॉस 16 फिनाले की ओर बढ़ रहा है गेम की इंटेंसिटी दिख रही है। बिग बिग बॉस के घर में 107वां दिन तो सुबह के एंथम के साथ शुरू हुआ और दिन बीतने के साथ ही निमृत को मिली कैप्टेंसी और टिकट टू फिनाले और फिर नॉमिनेशन टास्क के बाद घर में खूब हड़कंप मचा।
टीना दत्ता का पत्ता हुआ कट तो अब जानिए किसे मिलेगा Bigg Boss 16 का टिकट टू फिनाले
माहीम के साथ घरवाले
प्रियंका और शालीन आपस में बातचीत करते हैं। एक तरफ अर्चना माहीम के साथ खेलती हैं, वहीं प्रियंका से शालीन कहते हैं कि सबसे ज्यादा ये घर मुझे तब खलेगा जब घर से अर्चना जाएगी। शिव माहीम को कहते हैं कि तुम कैमरा के सामने शालीन, टीना को किस मत किया करो। तुम रियल हो, तुम्हारे साथ कभी शालीन-टीना जैसा नहीं होगा। शिव के साथ सुंबुल बैठी दिखती हैं।
बिग बॉस ने की कैप्टेंसी टास्क की घोषणा
What are your thoughts on #NimritKaurAhluwalia being the new captain? 🤔#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/s2xDYAvuox
— ColorsTV (@ColorsTV) January 16, 2023
बिग बॉस ने सभी घरवालों को कहा कि आप सभी इस घर के डिजर्विंग 9 हैं। अब क्लाइमेक्स का समय है। बिग बॉस ने कहा कि हमने खेल की शुरुआत की थी कैप्टेंसी से और इस बार भी कैप्टेंसी से ही शुरू करेंगे और इस बार कैप्टेंसी के साथ शुरू होगी टिकट टू फिनाले वीक यानी कि खेल के 19वें हफ्ते में वो फायनलिस्ट होगा। जैसे शुरु में निमृत को घर का पहला कैप्टन बनाया था, और आज भी निमृत को कैप्टन बना रहा हूं। लेकिन इसे आपको छीनना होगा। साथ ही बिग बॉस ने ये भी कहा कि अब मेरी नजर निमृत पर सीधे-सीधे रहेगी। अब किसी कैप्टन के पास चूकने का मौका नहीं होगा। इसी समय बिग बॉस ने एक बार फिर से सबको सारे नियम याद दिलाया गया।
Are you excited to know more about ‘Ticket To Finale Week’? Comment for yes, retweet for a massive yes. 🏁👑#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/zZpxaxKaqM
— ColorsTV (@ColorsTV) January 16, 2023
बिग बॉस ने निमृत को ये भी याद दिलाया कि इसके बाद उन्हें उम्मीद है कि वो लॉस्ट नहीं रहेगी। निमृत ने कैप्टन बनने के बाद सबको काम दिया। शालीन ने अपने काम के बारे में डिसकस किया और कहा कि मेरे काम बहुत अधिक है।
प्रियंका टीना को समझाती हैं
प्रियंका ने टीना को समझाया कि तुम शालीन पर कोई मस्ती करती हो, लेकिन को डिग्निफाइड बिहेव कर रहा है। टीना को बुरा लगता है कि उनकी हर बात को जज किया जा रहा है। टीना का पॉइंट था कि साथ में बैठेंगे तो थोड़ा बहुत हंसी-मजाक तो होगा ही। लेकिन प्रियंका उन्हें बताती रहती हैं कि शालीन ठीक से बिहेव कर रहा है लेकिन तुम रिएक्ट कर रही हो।
शालीन प्रियंका करते हैं डिसकस
शालीन कहते हैं कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है, टीना को कुछ मत बोलो। मेरा दिल बहुत क्लियर हो गया है और अब कोई कंफ्युजन नहीं है। प्रियंका कहती हैं कि अपने लिए बात करने जाओ, मुझे टीना को बुलाना होगा तो मैं बुला लूंगी। शालीन टीना को बुलाकर आते हैं फिर प्रियंका कहती हैं कि मुझे पसंद नहीं है कि मेरे और टीना के बीच कोई बात हो तो आप इंटरफियर करो। मेरी बात है, मैं खुद करूंगी।
टीना हुई इमोशनल
प्रियंका ने टीना को कहा कि तुम मुझे बुरा फील मत कराओ। टीना ने कहा कि मैं थक गई हूं। लेकिन दोनों ने ये भी माना कि ऐसे दोनों अकेले पड़ जाएंगी। प्रियंका को रिअलाइज हुआ कि टीना शालीन की बात तो नहीं कर रही हैं, लेकिन अगर टीना शिव के साथ डांस करती हैं तो शालीन जरूर आकर कहते हैं कि देखो क्या कर रही है।
शुरू हुआ नॉमिनेशन टास्क
.@soundarya_20 aur @iamTinaDatta ke beech hui garma garmi. Kise dena chaahoge aap apna saath? 🤝#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/pekN0kesS4
— ColorsTV (@ColorsTV) January 16, 2023
क्योंकि निमृत कैप्टन हैं और टिकट टू फिनाले उनके पास है तो वो नॉमिनेशन से सेफ रहती हैं। सुंबुल टीना को नॉमिनेट करती हैं, क्योंकि टीना घर में इंवॉल्व रहती लेकिन वो शालीन के साथ टीना का इंवॉल्वमेंट बहुत अधिक है। साथ ही ये बात करना भी नहीं जानती हैं। सुंबुल शालीन को भी नॉमिनेट करती हैं। सौंदर्या ने टीना को नॉमिनेट करते हुए कहा कि ये साइन लैंग्वेज में बात करते हैं और दिखा रहे हैं कि कुछ नहीं हो रहा है, लेकिन आप और शालीन फिर से बात कर रहे हैं। टीना और सौंदर्या दोनों के बीच लंबी बहस चली। गुस्से में सौंदर्या शालीन को भी नॉमिनेट करती हैं और इस पर प्रियंका ने टीना के तरफ से सौंदर्या को भी जवाब दिया। निमृत भी टीना और शालीन को नॉमिनेट करती हैं।
प्रियंका ने सौंदर्या को नॉमिनेट किया। दोनों के बीच भी बहस होती है। प्रियंका सुंबुल को भी नॉमिनेट करती हैं। टीना ने सौंदर्या और सुंबुल, स्टेन ने सौंदर्या और अर्चना, अर्चना ने शिव और स्टेन, शिव ने अर्चना और सौंदर्या को किया नॉमिनेट। शालीन ने सौंदर्या और सुंबुल को नॉमिनेट करते हैं।
टीना, शालीन, सौंदर्या और सुंबुल
नॉमिनेशन के बाद टीना, शालीन, सौंदर्या और सुंबुल नॉमिनेट हुए।
नॉमिनेशन के बाद फिर से बहस
बाथरूम एरिया में प्रियंका और सौंदर्या के बीच भी झड़प हुई और प्रियंका ने बहुत दिनों बाद फिर से लड़ाई करते दिखी। पिछले कुछ दिनों से प्रियंका काफी शांत थी और आज उन्होंने सौंदर्या को कुछ बोलने का मौका ही नहीं दिया। इसी तरह दूसरी तरफ अर्चना ने शिव को कहा कि तुमने मुझे कामचोर कहा है, अब मैं काम नहीं करूंगी।
फिर लड़े शालीन और टीना
शालीन को क्योंकि सौंदर्या ने ये कहकर नॉमिनेट किया था कि वो उन्हें करना नहीं चाहती थी। इस पर शालीन ने टीना टास्क के दौरान ही कहा कि आपकी वजह से मैं नॉमिनेट हो गया। इस पर दोनों के बीच फिर से लड़ाई हुआ और ये बात कुछ देर चलती रही।
MYGLAMM के इस FREE GIFT के साथ एक स्टार की तरह हो GLAMM Up