ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 Day 13 Highlights: अदरक की चोरी बनी बड़ा मुद्दा तो शालिन बनें अर्चना की आवाज, जानिए कल बिग बॉस 16 में क्या हुआ

Bigg Boss 16 Day 13 Highlights: अदरक की चोरी बनी बड़ा मुद्दा तो शालिन बनें अर्चना की आवाज, जानिए कल बिग बॉस 16 में क्या हुआ

बिग बॉस 16 को शुरू हुए अभी दूसरा ही हफ्ता हुआ है लेकिन दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलना शुरू हो गया है। इस बार घर में बिग बॉस की पूरी तरह से कंटेस्टेंट्स के साथ घुले-मिले हुए दिख रहे हैं और इसी वजह से घर में अधिक मजा आ रहा है। केवल दर्शकों को ही नहीं बल्कि घरवालों को भी काफी मजा आ रहा है। इसी बीच हम यहां आपके लिए बिग बॉस 16 के डे 13 के एपिसोड 13 की हाइलाइट्स लेकर आए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि घर में 13वें एपिसोड में क्या-क्या हुआ।

अदरक पर अर्चना से हुई गौतम और स्रीजीता की बहस

घर में सुबह-सुबह ही अदरक को लेकर अर्चना की गौतम और स्रीजीता से लड़ाई हो गई। दरअसल, वह अदरक अपने साथ ले जा रही थीं और इस पर गौतम और स्रीजीता कहने लगें कि वह अदरक अपने घर से नहीं लेकर आई हैं। 

सौंदर्या के साथ फ्लर्ट करते दिखे शालिन

शालिन, सौंदर्या के फेस रॉलर को लेकर अपने चेहरे पर एक्सप्रेशन देते हुए सौंदर्या के साथ फ्लर्ट करते हुए दिखे। इस पर गौतम को ज्यादा अच्छा नहीं लगा। तभी गौतम अपनी जगह से उठ गए और शालिन वहां बैठ गए और कहने लगे कि चाय ठंडी हो गई थी लेकिन अब गर्म हो गई। वहीं गौतम भी टीना के पास चले जाते हैं और उन्हें छेड़ने लगे। तभी शालिन ने सौंदर्या को किस कर लिया। इस पर गौतम उन्हें चीप बोलने लग गए और मस्ती-मजाक से शुरू हुई बात थोड़ी ज्यादा बढ़ गई।

राशन पर घरवालों का डिस्कशन

स्रीजीता ने कैप्टन गौतम को कहा कि रूम नंबर 6 का राशन में कोंट्रीब्यूशन कम है और उनकी डाइट ज्यादा है और इस वजह से पोहा खत्म हो गया है। इसके बाद किचन में साजिद, निमृत और सुंबूल इस पर डिस्कशन करते हुए दिखाई दिए।

ADVERTISEMENT

अब्दू से दिल की बात करती दिखीं टीना दत्ता

शालिन और टीना के बीच थोड़ी अनबन होने पर टीना काफी नाराज हो गईं और अलग जाकर बैठ गईं। इसके बाद अब्दू से अपने दिल की बात करते हुए दिखाई दीं। वह अब्दू को बताती हैं कि अगर तुम्हारा दोस्त बोले कि तुम्हारी दोस्ती की वजह से वो डैमेज हो रहे हैं तो आप क्या करोगे। बता दें कि वह यहां अब्दू से शालिन के बारे में बात कर रही थीं।

अंकित के साथ बिग बॉस ने की दिल की बात

अंकित को बिग बॉस ने कंफेशन रूम में बुलाया और अपने दिल की बात करने लगे। वह बोलने लगे कि अंकित बहुत ही कम बोलते हैं और उन्होंने यह भी कह दिया वह बिल्कुल ऐसे कर रहे हैं, जैसे वह खुद पिछले 15 सीजन में करते आए हैं और घरवालों को ऑब्जर्ब करते थे। इस पर बिग बॉस ने पूछा कि वह घरवालों के बारे में क्या सोचते हैं। बिग बॉस ने फिर घरवालों का नाम लेते हुए अंकित से पूछा कि वह उन लोगों के बारे में क्या सोचते हैं।

बिग बॉस ने पूछा वो किस कंटेस्टेंट को शटअप बोलना चाहते हैं

बिग बॉस ने घरवालों को लिविंग रूम में एकत्रित होने के लिए कहा और फिर घरवालों को बोला कि उन्हें घर में ऐसा कौन सा कंटेस्टेंट लगता है जिसे वो शटअप करना चाहेंगे और इस पर एक-एक कर के सभी कंटेस्टेंट्स ने अर्चना का नाम लेना शुरू कर दिया। हालांकि, गौरी ने स्रीजीता और अर्चना ने सौंदर्या का नाम लिया था। इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों की बात सुनते हुए अपने अगले आदेश तक अर्चना को मौन रहने का टास्क दिया है।

शालिन बनें अर्चना के पोपट

बिग बॉस ने अर्चना को कंफेशन रूम में बुलाया और बोला कि घरवालों के उनकी आवाज को बंद कर देने से क्या वह अपनी आवाज उठाना छोड़ देंगे। इसके बाद बिग बॉस ने शालिन को कंफेशन रूम में बुलाया। बिग बॉस ने शालिन ने कहा कि आपकी रूममेट अर्चना की आवाज चली गई है और कहा कि वह अर्चना की आवाज होंगे। बिग बॉस ने कहा कि अर्चना केवल उनसे बात करेंगी और वह उनकी बात को घरवालों के सामने रखेंगे। बिग बॉस ने यह भी कहा कि यदि वह इस टास्क को पूरा करते हैं तो उन्हें 2 हफ्तों तक चिकन की कमी नहीं होगी।

ADVERTISEMENT

अर्चना को बोलने के लिए मजबूर करते दिखे घरवाले

शालिन के अर्चना की आवाज बनने के बाद सभी घरवाले अर्चना को बोलने के लिए मजबूर करते हुए दिखाई दिए। सभी घरवाले उनसे अदरक के बारे में बात करने लग गए। इतना ही नहीं गौतम और निमृत उनके रूम में जाकर चोरी किया हुआ अदरक भी ढूंढते हुए दिखाई दिए थे।

अर्चना से बुलवाने के लिए वॉशरूम में मजाक करते दिखे घरवाले

अर्चना को बुलवाने के लिए शिव ने टॉयलेट की लाइट बंद कर दी तो वहीं उनके बाहर निकलते ही स्रीजीता ने उन्हें डराने की कोशिश की लेकिन इसके बाद भी अर्चना ने कुछ नहीं बोला। 

टास्क पूरा होने पर बिग बॉस ने अर्चना को दिया ये गिफ्ट

बिग बॉस ने कहा कि इस हफ्ते की शुरुआत में जो दो लोग आपस में लड़ रहे थे, वो आज एक दूसरे की आवाज बने हुए हैं। बिग बॉस यहां अर्चना और शालिन की बात कर रहे थे। इसके बाद बिग बॉस ने कहा कि आपने अपनी जुबान रखी और मैं अपनी जुबान रखता हूं और इसके साथ ही बिग बॉस ने शालिन के लिए चिकन भिजवाया। इसके बाद बिग बॉस ने कहा कि अर्चना ने अपनी सजा को इतने अच्छे से निभाया है और इस वजह से उन्होंने उनके लिए 1 किलो अदरक भेजा है।

यह भी पढ़ें:
Bigg Boss 16 Day 13 Episode Promo: घरवालों ने अर्चना गौतम को इस वजह से ‘चुप’ रहने के लिए कहा

ADVERTISEMENT
13 Oct 2022
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT