बिग बॉस 15 की विनर रह चुकी टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और करण कुंद्रा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। जब से तेजस्वी और करण ने बिग बॉस के घर से अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है, तभी से जब भी ये मीडिया से मुखातिब होते हैं तब इनसे इनकी शादी को लेकर सवाल उठते रहते हैं।
अब एक्ट्रेस ने ट्रेंडिंग वीडियो मुझे नहीं पता है, मुझसे मत पूछो ना बनाते हुए अपना ट्विस्ट दिया है। तेजस्वी ने अपने वीडियो पर लिखा है, पैप्स- शादी कब होगी?
ये कहना गलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस ने ये वीडियो अपने उन फैन्स और पैपराजी को डिवोट किया है जो हमेशा उनसे और करण से उनकी शादी के बारे में पूछते हैं।
करण और तेजस्वी की किसिंग Pic ने इंटरनेट पर लगाई आग, फैन्स ने कही ये बात
इस पोस्ट के साथ अपने कैप्शन में तेजस्वी ने शादी पर अपने विचार भी लिखे हैं। एक्ट्रेस ने लिखा है, लेकिन गंभीरता से बात की जाए तो, हमेशा सॉरी होने से बेहतर है कि आप श्योर हों। ये संदेश खासतौर से सभी लड़कियों के लिए है। श्योर होने के लिए आपको जितना समय चाहिए उतना लें।
हमेशा की तरह तेजस्वी का ये वीडियो फैन्स को बहुत पसंद आया है। कुछ सिंगल लोगों ने अपनी फीलिंग्स भी एक्ट्रेस के साथ शेयर की है। एक यूजर ने लिखा है, हम भी ऐसे ही परेशान हो जाते हैं, वहीं एक यूजर ने लिखा है सही कहा।