माइशा अय्यर के शो बिग बॉस 15 से होने के बाद अब उनके ब्वॉयफ्रेंड ईशान सेहगल भी घर से बेघर हो गए हैं। होस्ट सलमान खान ने ईशान सेहगल को यह तक कहा कि अब वह घर से बाहर निकलने के बाद माइशा के पास जा सकते हैं। रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड की शुरुआत करने के बाद सलमान खान ने ईशान सेहगल से माइशा के प्रति उनकी फीलिंग के बारे में पूछा। इस पर ईशान ने कहा, मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है। मुझे अच्छा कैसे लग सकता है। मैं घर में उसके सबसे नजदीक था और अब वह घर में नहीं है।
सलमान खान ने इसके बाद ईशान को कहा, आप क्या एक्सपेक्ट कर रहे थे ईशान कि कौन जाएगा? पिछले 2 हफ्तों से समझा रहा था कि मैं कि आप लोग कुछ नहीं कर रहे हैं। अभी रोमांस के बल पर को शो नहीं चलता है ना भाई? वो एडेड होता है। ये भी नहीं कि आप लोग के रोमांस में कुछ फन था। आप किसी के भी साथ घुलमिल नहीं रहे हैं।
इसके बाद शो में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को कहा, मैं आप सभी को याद दिलाना चाहता हूं हम यहां रोमेंटिक एंगल एड नहीं करते हैं और ना ही घर में लड़ाइयां करवाते हैं। अगर तेजस्वी प्रकाश को शमिता शेट्टी से कोई परेशानी है तो ये उनके बीच की दिक्कत है, हमारी नहीं। अगर आपका शमिता के साथ अफेयर है, तो भी ये आपकी समस्या है। हमारा शमिता के साथ अफेयर नहीं है। हम आपको कुछ करने के लिए नहीं कह रहे हैं, ये आपके खुद के ऊपर है।
उन्होंने आगे कहा, आप घर में रहें, दर्शकों को इंप्रेस करें और आप में से किसी एक को बिग बॉस 15 की ट्रॉफी मिल जाएगी। क्या हमने माइशा या ईशान को ऐसा करने के लिए कहा। यह सब बेकार की बात है। हम यह कंट्रोल नहीं करते हैं कि आप क्या करते हैं, कैसा महसूस करते हैं और क्या बोलते हैं। यह आपका काम है और अगर ये काम करता है तो आपको श्रेय मिलता है। अगर यह काम नहीं करता है तो आपको इसका ब्लेम भी झेलना पड़ता है। आप क्रिएटिव टीम पर इल्जाम क्यों लगाते हैं? टीम आपको टास्क देती है, स्क्रिप्ट नहीं देती। हमारे पास VFX शोप नहीं है कि हम आप जो कर रहे हैं, उसकी बजाए कुछ और दिखाएं।
शो से अपने ईविक्शन के बारे में बात करते हुए ईशान ने स्टेटमेंट में कहा, यह एक अच्छी जर्नी थी। मैं नहीं बता सकता कि मैं इस समय कितनी निराशा महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं शो में आगे नहीं जा रहा हूं। लेकिन मैं यहां से कुछ अहम सबक सीख कर जा रहा हूं और मैंने यहां अपने दोस्तों के साथ बहुत अच्छी यादें बनाई हैं। मैं यह भी जानता हूं कि किसी से प्यार करना कैसा होता है।
घर से बेघर होने पर माइशा ने भी कहा था, मैं बहुत ही निराशा के साथ बिग बॉस को गुडबाय बोल रही हूं। मैंने यहां अपनी जिंदगी के कुछ बेहद ही शानदार पल जीए हैं और मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मेरा यह सफर इतनी जल्दी खत्म हो गया है। मैंने अपनी इस यात्रा पर एक खास दोस्त भी बनाया है। मैं अपने स्पेशल वन को पाने के लिए इससे अधिक ग्रेटफुल नहीं हो सकती हों लेकिन यहां जो मैंने दोस्ती की है वो हमेशा ऐसी ही रहेगी।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।