बिग बॉस के मंगलवार के एपिसोड में अभिजीत बिचुकले ने बताया कि वह दिन में बहुत अधिक खाना नहीं खाते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह इस वजह से कम खाना खाते हैं ताकि उन्हें एक बार से अधिक बार वॉशरूम का इस्तेमाल ना करना पड़े। कलर्स द्वारा शेयर किए गए एक प्रोमो वीडियो में राखी सावंत और अभिजीत बिचुकले वॉशरूम की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वह कहते हैं, 24 घंटे में एक बार ही जाता हूं।
इसके बाद राखी सावंत एकदम हैरान हो गईं। उन्होंने कहा, टॉयलेट जाना? आपको टॉयलेट जाना बोरिंग लगता है? इस पर अभिजीत कहते हैं, हां, खाना ही नहीं भाई। इस पर राखी ने कहा, बास आता है इसलिए? तो अभिजीत कहते हैं हां। इसके बाद राखी काफी हैरान हो जाती हैं और खुद से बात करते हुए कहती हैं, टॉयलेट जाने के लिए बोरिंग होता है इसलिए खाना नहीं खाएगा।
बता दें कि अभिजीत बिचुकले बिग बॉस 15 के 5वें वीआईपी हैं, जिनकी इसी हफ्ते घर में एंट्री हुई है। अन्य चार वीआईपी में देवोलीना भट्टाचार्जी, रशमी देसाई, राखी सावंत और उनके पति रितेश शामिल हैं और ये सभी पिछले हफ्ते घर में एंटर हुए थे। शो में अपने इंट्रोडक्शन में अभिजीत ने कहा था कि वह एक आर्टिस्ट, राइटर, कवि, गायक और कम्पोजिशन मेकर हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि वह एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
अभिजीत इससे पहले बिग बॉस मराठी का हिस्सा रह चुके हैं। 2019 में उन्हें बिग बॉस के घर से ही चैक बाउंस केस में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें एक जबरदस्ती वसूली के मामले में भी कस्टडी में रखा गया था।
यह भी पढ़ें:
BB15: राखी सावंत और राजीव अदातिया के बीच जमकर हुआ झगड़ा, एक्ट्रेस ने किया उनपर होमोफोबिक कमेंट
सारा अली खान के बॉडीगार्ड ने गलती से पपाराजी को मारा धक्का तो एक्ट्रेस ने बोला Sorry, देखें Video
Bigg Boss 15 में शमिता को टारगेट करने वालों पर भड़कीं शिल्पा शेट्टी, छोटी बहन के लिए कही ये बात
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।