Bigg Boss 14: जैसमीन भसीन के चिक, एलिगेंट और फैशनेबल स्टाइल से लें इंस्पीरेशन
जैसमीन भसीन के इन लुक्स से लें इंस्पीरेशन- Jasmin Bhasin Chick and Fashionable Looks
जैसमीन भसीन का व्हाइट ऑन व्हाइट एलिगेंट लुक
एक व्हाइट लेस्ड टॉप और बॉटम में जैसमीन भसीन बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक को सभी महिलाएं इतनी अच्छी तरह से कैरी नहीं कर पाती हैं। ऐसे में जैसमीन का स्टाइलिंग सेंस और भी तारीफ-ए-काबिल बन जाता है। वहीं उनके मेकअप की बात करें तो उन्होंने व्हाइट ऑन व्हाइट लुक के साथ अपना मेकअप भी काफी सटल और न्यूट्रल रखा है, जिस वजह से वह और भी खूबसूरत लग रही हैं।
को-ऑर्ड्स में जैसमीन भसीन
फैशन की दुनिया में लोग जल्दी से को-ऑर्ड्स को पहनना पसंद नहीं करते हैं या फिर को-ऑर्ड्स के प्रति काफी उत्साहित नहीं होते हैं लेकिन जैसमीन ने बहुत ही खूबसूरती से इस प्रिंटेड को-ऑर्ड ड्रेस को कैरी किया। साथ ही जल्दी तैयार होने के लिए इससे अच्छा ऑप्शन और कोई नहीं हो सकता है लेकिन अपने इस आउटफिट के साथ जैसमीन स्टाइलिश और फैशनेबल दोनों ही लग रही हैं।
क्लासिक व्हाइट टॉप और डेनिम में जैसमीन भसीन
जैसमीन ने शायद घर में एंट्री करने से कुछ वक्त पहले ही क्लासिक व्हाइट टॉप और डेनिम में ये फोटोशूट कराया था। जैसमीन इन लुक में भी बहुत ही शानदार लग रही हैं। उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से ये लुक कैरी किया है।
स्लर्टी ब्लू गाउन में जैसमीन भसीन
इसमें कौई दो राय नहीं है कि इस तरह की ड्रेस सभी एक्ट्रेस पुल ऑफ नहीं कर सकती हैं। इस तरह के रिवीलिंग आउटफिट में भी खुद को डीसेंट लुक देना सभी एक्ट्रेस के बस की बात नहीं है लेकिन जैसमीन ने इस लुक को बहुत ही खूबसूरती से कैरी किया।
खूबसूरत ग्रीन ड्रेस में जैसमीन भसीन
इस खूबसूरत ग्रीन ड्रेस में जैसमीन काफी खूबसूरत लग रही हैं। अपने इस सेमी-शीर गाउन को उन्होंने ब्लैक बेल्ट के साथ पेयर किया है, जो उन्हें एक अलग चार्म दे रहा है। वहीं उन्होंने अपने मेकअप को काफी सटल रखा है और बालों को भी खुला छोड़ा है।
जैसमीन भसीन की तरह चाहिए ग्लोइंग और स्टाइलिश लुक तो MyGlamm के इन प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल!