बिग बॉस में आये 3 नये कंटेस्टेंट के बाद अब हो सकती है जैस्मीन भसीन के खास दोस्त की एंट्री
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टैनकोविक के पूर्व प्रेमी अली गोनी (Aly Goni) को बिग बॉस के घर में एंट्री दी जानी वाली है। नताशा स्टैनकोविक के बाद अली को जैस्मीन भसीन का अच्छा दोस्त बताया जाता रहा है। क्योंकि घर से बाहर रहते हुए अली गोनी सोशल मीडिया पर लगातार जैस्मीन का समर्थन करते हुए दिख रहे हैं। अब अगर वह घर में आते हैं, तो समीकरण बदल भी सकता है।
टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी-10’ के दौरान अली गोनी और जैस्मीन भसीन की दोस्ती काफी चर्चा में थी, जिसके बाद कहा जा रहा था कि ये लोग एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन जैस्मीन ने इसे झूठा करार दिया और बताया कि वो दोनों सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं और कुछ नहीं।
लेकिन हो सकता है कि बिग बॉस के घर में जैस्मीन और अली गोनी की दोस्ती प्यार में बदल जाये। अगर ऐसा होता है तो यह काफी मजेदार हो सकता है। अब देखना ये है कि अली गोनी के आने घर में कौन-कौन से नये ट्विस्ट आते हैं। खैर ये तो आने वाले वक्त बतायेगा, तब तक के लिए बिग बॉस सीजन 14 की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!