ADVERTISEMENT
BB14: ये एक्ट्रेस बनीं बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट, खुद तुफानी सीनियर्स ने लिया फैसला
जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस (BB14) का हर सीज़न पहले से कुछ अलग अंदाज़ में होता है तो ऐसे में लाज़मी है कि सीजन 14 में भी कुछ धमाकेदार ट्विस्ट जरूर आयेंगे और इसकी शुरूआत तो पहले हफ्ते के वीकेंड के वार में नजर आ गई। हर बार की तरह इस बार भी शो के होस्ट सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई और उन्हें कई शॉकिंग झटके भी दिए। उन्होंने साफ कह दिया कि बिग बॉस (Bigg Boss 14) के घर में मौजूद फ्रेशर्स अपने बैग पैक कर इस घर से बाहर निकल जाएं। हालांकि वीकेंड के वार में तो घर से बाहर कोई नहीं आया। लेकिन अगले ही दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया।
दरअसल, सोमवार को टेलिकास्ट होने वाले एपिसोड में घर से एक कंटेस्टेंट बेघर हो जाएगा। पहले एविक्शन को लेकर बिग बॉस फैनक्लब पर बड़ा अपडेट सामने आया है और इसके मुताबिक, पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस सारा गुरपाल (sara gurpal first evicted contestant in bigg boss 14) शो से एविक्ट हो जाएगी। सारा बिग बॉस 14 से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट हैं। कहा जा रहा है कि सारा के एविक्शन का फैसला घर में मौजूद तुफानी सीनियर्स यानि कि सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर और हिना खान ने खुद लिया है। आपको बता दें कि ये इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन ये काफी हद तक बात सही है कि सारा गुरपाल बिग बॉस (Bigg Boss 14) के घर से बेघर हो चुकी हैं। हालांकि इसकी सच्चाई एपिसोड के टेलिकास्ट होते ही पता चल जायेगी।
वैसे बिग बॉस के पिछले सीजन में पंजाबी सिंगर शहनाज गिल और हिमांशी खुराना ने लोगों को काफी एंटरटेन किया था, जिसके चलते इस बार भी पंजाब की काफी फेमस पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस सारा गुरपाल इस शो का हिस्सा बनीं। अपनी दिलकश आवाज, बेहतरीन डांस और अंदाज के लिए वह पंजाब में काफी चर्चित हैं।
ये भी कहा जा रहा है कि सारा पंजाब में हिमांशी और शहनाज से बड़ा चेहरा हैं और इसीलिए फैंस को उम्मीद थी कि सारा शो में अच्छा करेंगी। लेकिन उन्होंने दर्शकों को काफी निराश किया और यही वजह है कि सीनियर्स ने उन्हें पहले ही हफ्ते में घर से बेघर करने का फैसला लिया।
वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट बन चुकीं निक्की तंबोली रियलिटी शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। जी हां उन्होंने वीकेंड के वार एपिसोड में घर के पहले ‘कन्फर्म’ कंटेस्टेंट का दर्जा पा लिया है। घर के सीनियर्स का भी कहना है कि निक्की खुद लिए स्टैंड लेती हैं और हर टास्क में हमेशा अपना बेस्ट ही देती है।
खैर बिग बॉस (Bigg Boss 14) का घर हो या बाहर सोशल मीडिया पर, निक्की तंबोली ने अपनी हरकतों से हंगाम तो खूब मचाया है। अब देखना यह है कि निक्की ऐसे ही अपनी नॉटी और क्यूट हरकतों के चलते शो में जगह बनी रहेगी या फिर कोई नया पैतरा आजमाएंगी। ये तो आने वाले वक्त बतायेगा, तब तक के लिए बिग बॉस सीजन 14 की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक।
12 Oct 2020
ADVERTISEMENT