इस टास्क की शुरूआत रूबीना दिलैक से ही हुई। उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी ऐसी सच्चाई से लोगों को रूबरू करवाया जिस पर यकीन करना काफी मुश्किल था। रुबीना ने बताया कि उनका और अभिनव का तलाक होने वाला था और दोनों ने एक-दूसरे को नवंबर तक का टाइम दिया था। अगर वो बिग बॉस में नहीं आते तो शायद साथ भी नहीं रह रहे होते। इसके बाद वो फूट-फूटकर रोने लगीं।
.@RubiDilaik ne kiya apne dil mein chuppe ek bade raaz ka khulasa!
— ColorsTV (@ColorsTV) November 30, 2020
Watch it tonight at 10:30 PM only on #Colors. Catch #BiggBoss14 before TV on @VootSelect. #BiggBoss2020 #BiggBoss #BB14 @BeingSalmanKhan @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/7JasvHGOaZ
रूबीना के बाद बारी आई एजाज खान की और उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी ऐसी कड़वी सच्चाई बताई, जिसने सभी को भावुक कर दिया। एजाज़ ने जो राज सभी को बताया वो बस उनके थेरेपिस्ट ही जानते थे। उनके पिता को भी ये बात मालूम नहीं है और घर में सिर्फ कुछ ही लोगों को पता है। एजाज़ ने बताया कि बचपन में उनका यौन शोषण किया गया था और उसके कारण उन्हें आज भी किसी टच से डर लगता है। यह कहकर एजाज़ फफक-फफककर रो पड़ते हैं।
Hai aisi kaun si gambheer pareshani jiska raaz khola @KhanEijaz ne?
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 30, 2020
Watch tonight 10:30 PM only on #Colors.
Catch #BiggBoss14 before TV on @VootSelect. #BiggBoss2020 #BB14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/EhBpDTY8Tr
जैस्मीन भसीन ने अपने जिंदगी का डीप डार्क किस्सा सुनाते हुए बताया कि उन्होंने कई बार मिली रिजेक्शन की वजह से सुसाइड करने की नाकाम कोशिश थी। वहीं अभिनव शुक्ला ने भी अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि जब उनकी पहली फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी तो वो डिप्रेशन में चले गये थे और कंगाल हो गये थे। उन्होंने ये बात अपनी पत्नी रूबीना से भी छुपा कर रखी थी।
Immunity Stone paane ke liye gharwalon ko kholne honge apne andar dabe raaz!
— ColorsTV (@ColorsTV) November 30, 2020
Kisko milega iska inaam?
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 #BiggBoss #BiggBoss14 #BB14 pic.twitter.com/ZSKMetgNbN
निक्की तंबोली ने बताया कि जब वो 19 साल की थी तब उनका किडनैप हुआ था और उनसे ठगी की गई थी। हालांकि कई घरवालों को लगा कि निक्की इस बात को खुलकर नहीं कह पाईं। वहीं कविता कौशिक पहले तैयार नहीं थी कि वो कोई खुलासा करेंगी लेकिन बाद में वो खुद कन्फेशन रूम में जाकर अपना राज बताने का फैसला करती हैं। कविता ने अपने बचपन की दर्दनाक कहानी सुनाते हुए बताया कि वो कोई इम्युनिटी स्टोन जितने के लिए नहीं बल्कि तमाम उन लड़कियों के लिए ये राज बता रहीं हैं, जिनकी बातों पर उनके पैरेंट्स यकीन नहीं करते और वो उनका बचपन डर के साये में ही बीत जाता है। कविता ने बताया कि जब वो छोटी थी तब उनके बुजुर्ग मैंथ्स ट्यूटर ने उनके साथ गलत हरकत की थी और डराया-धमकाया भी था। जब ये बात कविता ने अपनी मां से की तो उन्होंने कविता की बातों पर विश्वास ही नहीं किया। इसके बाद से कविता हर बुजुर्ग इंसान में अपना मैथ्य ट्यूटर देखती थी और उनसे नफरत करने लगी थीं।
कविता कौशिक के राज उजागर करने के बाद सभी घरवालों ने एजाज खान के राज को ज्यादा शॉकिंग बताया। इसके चलते एजाज खान को इम्यूनिटी स्टोन मिल गया और वो टॉप 4 कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट में शामिल हो गये। बाकि सभी घरवालों को बिग बॉस ने इस हफ्ते घर से बेघर होने के सीधे-सीधे नॉमिनेट कर दिया।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अगले कौन से 3 कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट बनेंगेये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। तब तक के लिए बिग बॉस सीज़न 14 की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक ….
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!