बिग बॉस में एक टास्क के दौरान भी उन्होंने इंडो वेस्टर्न लुक अपना था और मॉर्डन साड़ी पहनी थीं। उनके स्टाइल और जबरदस्त कॉन्फिडेंस को देखते हुए सीनियर्स ने उन्हें ट्रेसमे इंडिया स्टाइल ऑइकन का खिताब भी दिया।
वैसे ये पहली बार नहीं था, जब उन्होंने अपने सेक्सी साड़ी लुक से फैन्स के दिलों की धड़कनों को तेज किया हो। इससे पहले भी यह अदाकारा सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें शेयर करती दिख चुकी है, जिसमें वह साड़ी में भी सुपर हॉट दिखाई दे रही थीं।
साड़ी को भी हॉट लुक कैसे दिया जा सकता है, ये कोई उनसे सीखें। जी हां पवित्रा प्लेन और सिंपल साड़ी के साथ ऐसे बैकलेस और डीप नेक के साथ डोरी वाले स्टाइलिश ब्लाउज पहनती हैं कि अच्छे-अच्छे डिजाइनर ड्रेसेस भी फेल हो जाती हैं।
पवित्रा का साड़ी वाला लुक हो या वेस्टर्न अंदाज हर अदा उनके फैंस को पसंद आती है। उनके बैक पर बना टैटू बैकलेस ब्लाउज के साथ उन्हें सुपर हॉट लुक देता है। वो बेहद कॉन्फिडेंटली अपनी टोन्ड बैक फ्लॉन्ट करती हैं।
बिग बॉस 14 में एंट्री के लिए पवित्रा पुनिया ने बेहद ब्लिंग एंड शाइनी लुक चुना था। उन्होंने डार्क गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी। इसके साथ मैचिंग सीक्वंस वर्क वाला ब्लाउज पहना था, जिसमें डीप कट नेकलाइन दी गई थी। इसे स्लीवलेस रखते हुए शोल्डर्स पर स्ट्रैप्स ऐड की गई थीं। पवित्रा की साड़ी को इस तरह से ड्रेप किया गया था कि उनके कर्व्स हाईलाइट हो रहे थे।
बता दें, पवित्रा पुनिया का असली नाम नेहा सिंह है और वो यूपी के बागपत जिले की रहने वाली हैं। पवित्रा बिग बॉस 13 के कंटेंस्टेंट पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड भी रह चुकी हैं। शो में अपनी ग्लैमरस अदाओं से दीवाना बनाने पवित्रा पुनिया एक फेमस टीवी ऐक्ट्रेस और मॉडल हैं। साल 2009 में उन्होंने टीवी पर ‘स्प्लिट्सविला 3’ से छोटे पर्दे पर दस्तक दी। एक टीवी सीरियल में पवित्रा ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी स्क्रीन शेयर की है।
POPxo की सलाह : पवित्रा पुनिया जैसे ग्लैम लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –