बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने दिशा परमार (Disha Parmar) को पहली बार प्रपोज किया था और उसके बाद से दोनों की लव स्टोरी के बारे में सबको पता चल गया। दोनों की लव स्टोरी और प्रपोजल के बारे में पता होने के कारण ही राहुल और दिशा की प्री वेडिंग और वेडिंग की तस्वीरों ने हम सभी को भावुक कर दिया। अब ऐसे में यदि आप सोच रहे हैं कि राहुल की शादी में बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट दिखाई दिए कि नहीं तो बता दें कि बिग बॉस के सितारे राहुल के संगीत में काफी मस्ती करते हुए नजर आए। राहुल और दिशा के संगीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और इनमें जैस्मीन भसीन, अली गोनी, राखी सावंत, एजाज खान, पवित्र पूनिया, विंदू दारा सिंह, अर्शी खान और सोनाली फोगाट दिखाई दे रहे हैं।
बिग बॉस 14 को मिस करने वाले सभी फैंस के लिए ये वीडियो किसी पार्टी से कम नहीं है। राहुल और दिशा की शादी का हिस्सा बनने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स एक साथ आए और वो बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस करते हुए दिखाई दिए। राहुल और दिशा ने वेन्यू पर ग्रैंड एंट्री की और उसके बाद दोनों डांस करते हुए भी नजर आए। वहीं, अली गोनी और राहुल के दोस्त खलबली गाने पर डांस करते हुए दिखाई दिए।
इसके बाद एजाज, जैस्मीन, अली, पवित्रा और अन्य सितारों ने एक साथ बॉलीवुड और पंजाबी गानों पर जमकर डांस किया। वहीं वीडियो में रशमी देखाई, अकांशा पुरी, शेफाली बग्गा भी नजर आए।
गौरतलब है कि राहुल वैद्य ने नेशनल टीवी पर दिशा परमार को उनके जन्मदिन पर प्रपोज किया था। राहुल वैद्य व्हाइट कलर की टी में नजर आ रहे थे और उस पर लिखा था, Marry me Disha. ये उन्होंने अपने दोस्तों से लिपस्टिक से लिखवाया था। दिशा को राहुल ने जिस तरह से प्रपोज किया था उसे देश अली और जैस्मीन काफी हैरान हो गए थे। इसके बाद दिशा के जवाब के लिए राहुल ने काफी समय शो में इंतजार किया था और दिशा वैलेंटाइन के मौके पर शो में पहुंची थी और उन्होंने राहुल के प्रपोजल का जवाब दिया था। प्रपोजल को एक्सेप्ट करते हुए दिशा ने कहा था, ‘मुझे चाहिए बड़ी शादी और उससे भी बड़ा डायमंड।’
इसके बाद अब आखिरकार दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!