Maa ke pyaar se badh kar kuch nahi! Aur aaj @rahulvaidya23 aur @nikkitamboli apne maa se milkar shayad yehi mehsoos kar rahe hain! ❤️
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 7, 2021
Watch #BB14 tonight at 10:30 PM.
Catch it before TV on @VootSelect @BeingSalmanKhan @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/Zx7GHRIZiw
सूत्रों की मानें तो इस हफ्ते, रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, विकास गुप्ता, राहुल वैद्य और निक्की तम्बोली की मां घर में आने वाली हैं। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार भी आ सकती है, लेकिन ये पूरी तरह से सरप्राइज होगा उनके लिए। एजाज खान को सपोर्ट करने के लिए उनके भाई आते हैं और वो खूब फूटफूट कर रोने लगते हैं। वहीं सोनाली फोगाट से मिलने उनकी बेटी आ रही है और अभिनव शुक्ला से मिलने उनकी खास दोस्त शिल्पा अग्निहोत्री।
बिग बॉस के घर में इन दिनों काफी हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहे हैं। इसके बीच सभी घरवालें अपने करीबियों काफी मिस कर रहे हैं। इससे पहले भी क्रिसमस सेलीब्रेशन के मौके पर बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया था। इस टास्क के दौरान घरवालों को अपनी फैमिली के लैटर पढ़ने को मिले थे। अपने परिवार के लैटर देखकर घरवालों की आंखों में आंसू आ गए थे।
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कंटेस्टेंट्स के घरवालों के आने से घर के समीकरण बदलते हैं या फिर जैसा अब तक चल रहा था, वैसा ही चलता रहेगा। खैर, यह तो आने वाले कुछ समय में ही पता चल जाएगा। तब तक बिग बॉस सीज़न 14 की चटपटी ख़बरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक …
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!