#BiggBoss13 ke tedhe safar ko poora karke aaj aap sabke handsome hunk aur #BB13 ke hero @sidharth_shukla has won season 13 of #BiggBoss! Congratulations! @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13Finale #BB13Finale #BB13GrandFinale #SalmanKhan pic.twitter.com/LC8pHzK7in
— COLORS (@ColorsTV) February 15, 2020
जैसा कि सबको पता है कि बिग बॉस का ये सीजन काफी ऐतिहासिक रहा है। पहले घर में सदस्यों की संख्या बढ़ी फिर शो को दो हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गाया और उसके बाद शो की प्राइज मनी भी 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला को 1 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं। सीजन की शुरुआत से ही सिद्धार्थ शुक्ला बेहत मजबूत कंटेस्टेंट रहे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2019 में गूगल के टॉप 10 सर्चेस में सिद्धार्थ शु्क्ला का नाम सर्च किया गया था। इस बात से ही आप उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं।
The winner is #SidharthShukIa #BiggBoss13 #BiggBoss13Finale pic.twitter.com/xbrMZ3iLyT
— Manu Punjabi (@manupunjabim3) February 15, 2020
आपको बता दें कि विनर का नाम घोषित करने से 15 मिनट पहले सलमान खान ने जनता को लाइव वोटिंग कर अपने मनपसंद कंटेस्टेंट को चुनने का मौका भी दिया। आसीम से कई गुना ज्यादा वोट पाकर सिद्धार्थ शुक्ला ने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की।
#ParasChhabra aur @shehnaazshine poochenge #MujhseShaadiKaroge? ♥
— COLORS (@ColorsTV) February 15, 2020
Kis se hogi inki shaadi?
Yeh dekhne ke liye tune in to #Colors, 17th Feb se, Mon-Fri raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot pic.twitter.com/ItK62F7E7M
इसके बाद बाकि बचे 4 फाइनलिस्ट यानि कि सिद्धार्थ, आसिम, शहनाज और रश्मि। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी शो पर आए और अपने साथ रश्मि देसाई को शो से बाहर लेकर चले गए और इस तरह अंत में सिद्धार्थ शुक्ला और आसीम रियाज ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी।