फैमिली स्पेशल वीक में ये कयास लगाए जा रहे थे कि रश्मि के घर से उनकी मां मिलने आएंगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मां की जगह रश्मि को सरप्राइज देने के लिए उनके भाई के दोनों बच्चे, स्वास्तिक और भव्या बिग बॉस के घर में आए थे। दोनों बच्चों ने घर में एंट्री करते ही रश्मि को सोनू नाम से पुकारा। बच्चों को देखते ही रश्मि खुशी से उछल पड़ीं और उन्हें गले लगा लिया। 4 महीने बाद अपनों से मिलने की खुशी क्या होती है, यह उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी।
Kya yeh pyaare bacche milayenge @TheRashamiDesai aur @sidharth_shukla ko ek baar phir?
Dekhiye #SidRa ke rishte ka naya modh aaj raat 10.30 baje.Anytime on @justvoot @Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/UwzM2Mi8sj
— COLORS (@ColorsTV) January 16, 2020
बच्चों ने घर में आते ही रश्मि से शिकायत की कि उन्होंने सिद्धार्थ से दोस्ती क्यों तोड़ ली? इसके बाद बच्चों ने सिद्धार्थ और रश्मि से फिर से दोस्ती करने के लिए कहा। उनकी ये बातें सुनकर रश्मि और सिद्धार्थ ने झट से हाथ मिला लिया। सिद्धार्थ ने भी बच्चों के साथ जमकर मस्ती की।
Kya family ka pyaar phir paas le ayega @sidharth_shukla aur @TheRashamiDesai ko?
Dekhiye yeh pyaar bhara episode aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot.@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/7XUomc2JmU
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 17, 2020
यही नहीं, बच्चों के जाने के बाद सिद्धार्थ काफी इमोशनल हो गये और फिर रश्मि की केयर करते हुए भी नज़र आए। जब सिद्धार्थ की मां घर आईं तो उन्होंने अपनी मां को रश्मि देसाई से मिलवाया और कहा कि यह मेरे धैर्य पर काम कर रही है। इसके जवाब में रश्मि ने उनसे कहा कि वो सिद्धार्थ का पूरा ख्याल रखती हैं। इस बीच यह भी दिखाया गया कि जब सभी के घरवाले आते हैं तो रश्मि इमोशनल हो जाती हैं और सिद्धार्थ उन्हें संभालने लगते हैं। सिद्धार्थ ने उनसे पूछा कि उन्हें क्या हुआ है। इस पर रश्मि ने रोते हुए कहा था कि सबके मम्मी-पापा आए हैं। फिर सिद्धार्थ, रश्मि को सपोर्ट करते हैं और उन्हें पानी भी पिलाते हैं। यह सब देखकर ऐसा लग रहा है कि रश्मि और सिद्धार्थ के रिश्ते में आई दरार अब खत्म हो सकती है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रश्मि और सिद्धार्थ की दोस्ती शो में कोई नया ट्विस्ट लेकर आयेगी या नहीं? खैर, यह तो आने वाले कुछ समय में ही पता चल जाएगा। तब तक बिग बॉस सीज़न 13 की चटपटी ख़बरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक …