Sabhi contestants ke close family & friends aane wale hai #BiggBoss ke ghar mein unhe support karne! Watch this tonight at 10:30 PM.
— COLORS (@ColorsTV) January 27, 2020
Anytime on @justvoot. @vivo_india @AmlaDaburIndia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/WNFNzlunxe
जानकारी के अनुसार, बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स के सपोर्ट में उनके दोस्तों और घरवालों की तरफ से जो लोग घर के अंदर आ रहे हैं वो एक हफ्ते तक उन्हीं के साथ रहेंगे। बिग बॉस के घर में माहिरा शर्मा के भाई आकाश, शहनाज गिल के भाई शाहबाज गिल, पारस की तरफ से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आकंक्षा और आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह उनके सपोर्ट के लिए आ रही हैं। इसके अलावा विशाल आदित्य सिंह के भाई कुणाल और आसिम की तरफ से उनकी दोस्त और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हिमांशी खुराना एक बार से घर में एंट्री ले सकती हैं। वहीं विकास गुप्ता भी सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में घर में एंट्री ले सकते हैं।
बिग बॉस के घर में इन दिनों काफी हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहे हैं, जहां एक तरफ सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की जोड़ी टूट गईं वहीं दूसरी तरफ रश्मि से सिद्धार्थ की बढ़ती नजदीकियां दशर्कों की उत्सुकता और बढ़ाती नजर आ रही हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नए लोगों की घर में एंट्री से शो के समीकरण बदल सकते हैं।
.@ArtiSingh005 ke bhai @Krushna_KAS aaye #BiggBoss ke ghar aur bataya kaise kiya hai Arti ne sab ko proud. ♥#BiggBoss13 ki yeh special night hogi shuru aaj raat 10.30 baje!
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 15, 2020
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/wpbK8N4xdq
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कंटेस्टेंट्स के घरवालों के आने से घर के समीकरण बदलते हैं या फिर जैसा अब तक चल रहा था, वैसा ही चलता रहेगा। खैर, यह तो आने वाले कुछ समय में ही पता चल जाएगा। तब तक बिग बॉस सीज़न 13 की चटपटी ख़बरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक …