एक्टर श्रीजीता डे ने जर्मनी से अपनी शादी की ऑफिशियल तस्वीरें शेयर की हैं। व्हाइट वेडिंग की अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और वह इन तस्वीरों में अपने पति मिशेल ब्लोहम-पापे के साथ बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।
तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए श्रीजीता ने लिखा, ”आज हम अपने हमेशा की शुरुआत एक दूसरे का हाथ थाम कर कर रहे हैं।” पहली तस्वीर में मिशेल और वह दोनों ही चर्च में अल्तर की ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस इस दौरान खूबसूरत व्हाइट गाउन में नजर आ रही हैं और उनके बॉयफ्रेंड ने ब्लैक सूट पहना हुआ है। दूसरी तस्वीर में दोनों के चेहरे थोड़े साफ दिखाई दे रहे हैं। श्रीजीता ने अपने मेकअप को मिनिमल रखा है और डायमंड का नेकलेस पहना हुआ है। वहीं तीसरी तस्वीर में दोनों किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस खास मौके पर कई सेलेब्स ने दोनों को शुभकामनाएं दी। श्रीजीता के साथ बिग बॉस में नजर आ चुके शिव ठाकरे ने लिखा, ”शुभकामनाएं।” तो वहीं अर्चना गौतम ने लिखा, ”यारा शुभकामनाएं”। एक्टर नारायणी शास्त्री ने लिखा, ”बहुत-बहुत शुभकामनाएं।” एक फैन ने लिखा, ”बहुत खूबसूरत, आप दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं।”
शादी के लिए एक्ट्रेस ने की थी ये प्लानिंग
एक लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में श्रीजीता ने कहा था, ”मेरा आइडिया हमेशा से इंटीमेट वेडिंग का रहा है। दोनों ने 1 जुलाई को हैंबर्ग में शादी की और दोनों अक्टूबर में भारतीय रीति-रिवाजों से शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके ससुराल वाले भारतीय शादी को लेकर काफी एक्साइटिड हैं क्योंकि वो हिंदी रीति-रिवाज देखना चाहते हैं और मैं उन्हें शादी के बारे में एक्सप्लेन करते हुए थक गई हूं।”